प्रभास की मच अवेंटेड फिल्म सालार से Salaar Movie Song और रिलीज कर दिया गया है जिसका नाम है QissonMain जो एक मोटिवेशनल सॉन्ग लग रहा है और इस सॉन्ग को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि जो इस सॉन्ग को गा रहे हैं उनके ऊपर बहुत ही ज्यादा अत्याचार हो गए हैं और इस अत्याचार से परेशान होकर वह यह गाना गा रहे हैं यह गाना सुनने में हमें एक उम्मीद के जैसे लगता है जैसे केजीएफ मूवी के अंदर सुल्तान सॉन्ग था वैसे ही सालार मूवी के अंदर हमें किस्सों में सॉन्ग सुनने को मिलेगा जो एक बहुत ही बेहतरीन सॉन्ग लग रहा है तो चलिए बात करते हैं कि सालार मूवी का सॉन्ग किस्सों में कैसा है
Salaar Movie Song QissonMain Review In Hindi
सालार मूवी का यह QissonMain Song सालार मूवी की बहुत ही ज्यादा स्टोरी को भी रिवील कर देता है जैसे कि यह सारे बच्चे और उनकी टीचर और श्रुति हसन सभी के सभी किसी उम्मीद की किरण की इंतजार कर रहे हैं और वह उम्मीद उन्हें प्रभास दिखाई दे रहे हैं पर प्रभास भी विलेन की टीम में हो गए हैं और वह इसी को इस सॉन्ग से डिस्क्राइब कर रहे हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन ही सालार मूवी के विलेन होने वाले हैं मतलब कि वह एक बहुत ही अत्याचारी राजा होंगे और उनका पूरा खानदान ही प्रजा के ऊपर अत्याचार करता होगा और इस अत्याचार को रोकने के लिए प्रभास आवाज उठाएंगे और जब बात हद से ज्यादा बढ़ जाएगी तो प्रभास हथियार उठाकर अपने दोस्त पृथ्वीराज सुकुमारन के सामने खड़े हो जाएंगे और यही से फिर Salaar Movie का दूसरा पार्ट आएगा सालार के पहले पाठ के अंदर हमें दोस्ती और दूसरे पाठ के अंदर दुश्मनी दिखाई जाएगी
QissonMain Song Release In Hindi
अगर किस्सों में सॉन्ग की बात करें तो इस सॉन्ग को बहुत सारे चाइल्ड आर्टिस्ट ने मिलकर गाया है और इसीलिए इसके अंदर हमें ज्यादातर बच्चों की आवाज ही सुनाई देती है और QissonMain Song के लिरिक्स लिखे हैं रिया मुखर्जी ने और इस सॉन्ग के डायरेक्टर रवी बसरूर है जो सालार मूवी के अंदर अपना बैकग्राउंड म्यूजिक भी देने वाले हैं और प्रभास के लिए उन्होंने बहुत ही बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार करके रखा है वैसे यह सॉन्ग तो सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है अब देखने की बात यह होगी कि जब मूवी के साथ यह सॉन्ग चलेगा तो हमें कैसा फील देता है
किस्सों में सॉन्ग एक बहुत ही बेहतरीन सॉन्ग लग रहा है और इस सॉन्ग को सुनने के बाद केजीएफ मूवी के सुल्तान सॉन्ग की याद आ रही है क्योंकि उसके अंदर भी यश के कैरेक्टर को डिस्क्राइब किया गया था और QissonMain Song के अंदर भी प्रभास के कैरेक्टर को डिस्क्राइब किया जा रहा है और यह बताया जा रहा है कि वह एक बहुत ही अच्छा आदमी है पर वह अभी बुरी तरफ से लड़ रहा है वह आदमी तो अच्छा है पर वह जिस साइड है वह साइड बूरी है और फिर जब वह साइड बदल लेगा तो उसके बाद वह सभी की जिंदगी बदल देगा और यही हमें सालार मूवी के अंदर भी दिखाया जाने वाला है
सालार मूवी के अंदर हमें प्रभास लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और उन्हीं के साथ में फीमेल लीड में श्रुति हसन होगी और विलेन के तौर पर पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू देखने को मिलेंगे और बाकी सपोर्टिंग स्टार कास्ट में हमें टीनू आनंद ऐश्वर्या राव गरुड़ राम और श्रीय रेड्डी देखने को मिलेगी Salaar Movie कल रिलीज हो जाएगी मतलब की 22 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी और अभी इसकी एडवांस बुकिंग बहुत ही जोरों शोरों से चल रही है पर हिंदी के अंदर इसे ज्यादा शो नहीं मिले हैं आपको क्या लगता है सालार मूवी कैसी होने वाली है कमेंट में जरूर बताइएगा .