अजय देवगन की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड सीक्वल Raid 2 Movie Cast और इसके विलन का अनाउंसमेंट हो चुका है की रेड 2 के अंदर विलेन कौन होने वाला है रेड 2 मूवी अजय देवगन की 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है जिसके अंदर वह एक इनकम टैक्स ऑफिसर बने थे और वह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित थी जिसके अंदर हमें यह बताया गया था कि एक सांसद के घर में कितना सारा पैसा और सोना रखा हुआ था अब अजय देवगन उस फिल्म का सिक्वल Raid 2 Movie लेकर आ रहे हैं और अब इस फिल्म के अंदर विलेन कौन होने वाला है और इसकी कास्ट में कौन-कौन है इसका भी अनाउंसमेंट हो चुका है तो आईए बात करते हैं कि रेड 2 के अंदर विलेन कौन होने वाला है
Raid 2 Movie Villain Role In Hindi
रेड 2 मूवी के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता होने वाले हैं और अब Raid 2 Movie की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हमें यह भी बता दिया गया है कि इसके अंदर विलन कौन होने वाला है रेड 2 मूवी के अंदर विलेन के तौर पर हम रितेश देशमुख को देखने को मिलने वाले हैं यह दोनों पहले भी एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं पर वह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका नाम था टोटल धमाल रितेश देशमुख और अजय देवगन इस फिल्म के अंदर हमें कॉमेडी करते हुए नजर आए थे पर अब यह दोनों ही रेड टू मूवी के अंदर सीरियस रोल में नजर आएंगे जहां अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनेंगे और रितेश देशमुख कोई बिजनेसमैन या फिर पॉलिटिशियन बन सकते हैं जिसके पास बहुत सारा काला धन होगा और फिर यह दोनों की हमें आपसी लड़ाई देखने को मिलेगी
Raid 2 Movie Cast In Hindi
रेड 2 मूवी की कास्ट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि हमें इस फिल्म के अंदर कौन-कौन देखने को मिलेगा अजय देवगन के साथ जितने भी टीम मेंबर थे वह तो सभी हमें रेड 2 मूवी के अंदर देखने को मिलने ही वाले हैं और उनके साथ में हमें सौरभ शुक्ला भी देखने को मिलने वाले हैं जो पिछली फिल्म में एक सांसद बने थे और अब Raid 2 Movie में वह अजय देवगन का साथ देने वाले हैं और विलेन के तौर पर हमें रितेश देशमुख देखने को मिलने वाले हैं जो इस बार किसी बिजनेसमैन का रोल प्ले करेंगे या फिर कोई पॉलिटिशियन भी हो सकते हैं और इन्हीं के साथ में फीमेल लीड में अब हमें वाणी कपूर देखने को मिलने वाली है और इसी कास्ट के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी साल यह फिल्म रिलीज भी हो जाएगी
Raid 2 Movie Release Date In Hindi
रेड 2 मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है कि यह फिल्म हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी जब से Raid 2 Movie की शूटिंग स्टार्ट हुई है तभी से रेड 2 मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी रेड 2 मूवी की रिलीज डेट 15 नवंबर रखी गई है 15 नवंबर 2024 को रेडी टू मूवी आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और इस फिल्म की शूटिंग बहुत सी जगह पर हो रही है मुंबई में इसका सेट लगा है पर रियल लाइफ लोकेशन में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी जहां गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र की कई जगह शामिल है .
please contect me bro its my whashapp number 6388415630
Kya hua Bhai