RR vs CSK Highlights: आखिर क्या नहीं जीती CSK हारने के पीछे क्या कारण है

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग का मैच खत्म हो चुका है और इस मैच को राजस्थान रॉयल्स जीत चुकी है और हमारे सामने RR vs CSK Highlights भी आ चुकी हैं तो चलिए जानते हैं कि यह मैच कैसा चला और आखिर चेन्नई इस बार भी इस मैच को क्यों नहीं जीत पाई आखिर CSK में ऐसा क्या बदलाव आ चुका है जिसकी वजह से CSK लगातार दो मैच हार चुकी है आईए जानते हैं RR vs CSK के मैच में हमें क्या देखने को मिला और कौन बना इस मैच का मैन ऑफ द मैच किसने बनाया सबसे ज्यादा रन और किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट सभी के बारे में जानते हैं

Rajasthan Royals RR vs CSK Highlights In Hindi

सबसे पहले अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यहां पर सबसे बड़ा कमाल दिखाया नितीश राणा ने जिन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर केवल 36 बोल के अंदर 81 रन बना डाले और इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे इन्होंने पूरी पार्टी ही पलट कर रख दी इसके बाद Rajasthan Royals के बॉलर्स भी कमाल के है Wanindu Hasaranga ने सीएसके के चार विकेट ले लिए और एस धोनी को भी जल्दी ही वापस भेज दिया नहीं तो आखिर में मैच फस चुका था वहां से मैच कहीं पर भी जा सकता था पर RR vs CSK के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मैच को अपने नाम कर लिया

Chennai Super Kings Highlights

अब अगर CSK की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग के अंदर इस टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छे रन बनाए उन्होंने 44 बोल के अंदर 63 रन बना डाले पर उसके बाद खास अच्छे रन बनाने वाला आया ही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ के बाद किसी ने भी 50 से ज्यादा रन बनाए ही नहीं और इसीलिए यह मैच सीएसके के हाथ नहीं लगा मुझे लगता है कि सीएसके के अंदर अभी बैट्समैन की बहुत ज्यादा कमी है इनके पास मुझे अच्छे बैट्समैन देखने को नहीं मिल रहे हैं CSK के बॉलर तो ठीक ही है क्योंकि वह सामने वाले टीम को 200 से ज्यादा रन तो नहीं बनाने देते इसीलिए में बॉलर्स को तो कुछ नहीं कहूंगा पर सीएसके के बैट्समैन अभी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर रहे हैं

RR vs CSK Highlights In Hindi

IPL 2025 में जो भी टीम पहले बैटिंग कर रही है वह हर बार जीत रही है और ऐसा ही हुआ RR vs CSK के मैच में जहां पर राजस्थान रॉयल्स CSK से जीत गई सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 182 रन बनाए और इसी को Chess करते हुए CSK ने 20 ओवर के अंदर 176 रन बनाएं और इसी तरह चेन्नई सुपर किंग राजस्थान रॉयल्स से पूरे 6 रन से हार गई अगर आखिर के अवर एम एस धोनी टिक जाते तो मुझे लगता है कि यह मैच भी वह जितवा देते आपका इसके बारे में क्या कहना है कमेंट में जरूर बताइएगा।

Leave a Comment