Salaar Movie Advance Booking बहुत ही तेजी से चल रही है और यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में बहुत ही अच्छा कलेक्शन करने वाली है अभी तक तो सभी जगह पर सालार मूवी की एडवांस बुकिंग ओपन भी नहीं हुई है पर उसके बावजूद भी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के अंदर बहुत ही बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है अगर हम सालार की इंडिया की एडवांस बुकिंग देखे तो अभी तक Salaar Movie के इंडिया के अंदर एक लाख 60 हज़ार टिकट बिक चुके हैं और इतने टिकट बेच कर सालार मूवी ने एडवांस बुकिंग में बहुत ही बड़ा नंबर हासिल कर लिया है
Salaar Movie Advance Booking Collection In Hindi
सालार मूवी की एडवांस बुकिंग अभी तेलुगू लैंग्वेज के अंदर पूरी तरह से ओपन नहीं हुई है और भी कई सारी जगह पर Salaar Advance Booking अभी नहीं खुली है सालार मूवी की एडवांस बुकिंग पूरी तरह से कन्नड़ मलयालम और हिंदी भाषा के लिए ही खुली हुई है बाकी दूसरी भाषाओं की एडवांस बुकिंग अभी बाकी है और अभी तक सालार मूवी को केवल 3380 शो ही मिले हैं और उसके बावजूद भी सलार मूवी की एडवांस बुकिंग इंडिया के अंदर 3 करोड़ 90 लाख रुपए की हो गई है और Salaar Movie का एवरेज टिकट प्राइस ₹200 यह रखा गया है इसीलिए इसकी एडवांस बुकिंग इतनी कम दिख रही है इतने ज्यादा टिकट बिकते के बावजूद भी क्योंकि सालार मूवी 3D के अंदर रिलीज नहीं होने वाली है इसीलिए इसकी एवरेज टिकट प्राइस बहुत कम है और सालार मूवी ने 1 लाख 60 हजार टिकट बेच दिए हैं और इतनी टिकट के अंदर सालार मूवी की 3 करोड़ 90 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है
Salaar Movie Advance Booking open
अभी सालार मूवी की पूरी तरह से एडवांस बुकिंग नहीं खुली है और Salaar Movie की पूरी तरह से एडवांस बुकिंग आज खुल जाएगी क्योंकि आज सालार मूवी का रिलीज ट्रेलर आने वाला है जिसे लोग एक्शन ट्रेलर भी बोल रहे हैं क्योंकि इसके अंदर सालार मूवी का ज्यादातर एक्शन दिखाया जाएगा और जब यह ट्रेलर रिलीज होगा उसके बाद से Salaar मूवी की एडवांस बुकिंग भी खुल जाएगी सालार मूवी की पूरी तरह से एडवांस बुकिंग इसलिए नहीं खोली गई है क्योंकि अभी सालार मूवी के मेकर्स सरकार से बात कर रहे हैं कि वह उन्हें टिकट के ऊपर एक्स्ट्रा हाइक और अर्ली मॉर्निंग शो ओपन करने की परमिशन दे अगर सालार मूवी को यह परमिशन मिल गई तो उसके बाद सालार मूवी का कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा
प्रभास की आदिपुरुष मूवी के एडवांस बुकिंग?
बाहुबली प्रभास की पिछली फिल्म आदि पुरुष वह एक महा फ्लॉप फिल्म थी पर उसके बावजूद भी उस फिल्म की Advance Booking बहुत ही ज्यादा इंप्रेसिव थी अगर हम आदि पुरुष मूवी की एडवांस बुकिंग को देख तो उसने 10 लाख टिकट से ज्यादा बेचे थे और इतने टिकट बेचने के बाद उस फिल्म की एडवांस बुकिंग 26 लाख रुपए की हुई थी और इतनी एडवांस बुकिंग के अंदर उस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 140 करोड रुपए का अपने पहले दिन कलेक्शन किया था जो बहुत सारी मूवीस का लाइफटाइम कलेक्शन होता है वह तो वह फिल्म बेकार निकल गई और उसकी रिव्यू अच्छे नहीं आए नहीं तो वह भी अगली हजार करोड़ की फिल्म बन सकती थी आपको क्या लगता है क्या Salaar Movie अगली हजार करोड़ फिल्म बन सकती है कमेंट में जरूर बताइएगा .