प्रशांत नील और प्रभास की मोस्ट अवेटेड Salaar Movie रिलीज हो चुकी है और यह सालार मूवी का पहला पार्ट है जिसके अंदर हमें खानसार की वर्ल्ड बिल्डिंग और उसके वर्ल्ड को दिखाया गया है कि वह कैसे बना और आखिर देवा कौन है ज्यादातर इसके वर्ड बिल्डिंग के ऊपर ही फोकस किया गया है और सालार मूवी एक एक्शन पैकेज मूवी है जिसके अंदर आपको बेहतरीन एक्शन और कमल की सिनेमैटोग्राफी के साथ डायरेक्शन भी बहुत बढ़िया देखने को मिलेगा और अब हम यह कह सकते हैं कि सालार मूवी से प्रभास का कम बैक हो चुका है और यह फिल्म 1000 करोड़ तक जरूर जा सकती है कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आएगी जो एक्शन फिल्में देखना पसंद नहीं करते और जिन्हें ज्यादा कंटेंट बेस्ट फिल्में देखना पसंद है वह Salaar Movie से दूर ही रहे बल्कि जो मांस फिल्में देखना पसंद करते हैं वही सालार मूवी देखें तो चलिए बात करते हैं कि सालार मूवी कैसी है
Salaar Movie Story In Hindi
सबसे पहले सालार मूवी की कहानी की बात करते हैं कि आखिर हमें Salaar Movie के अंदर स्टोरी क्या दिखाई गई है तो सालार मूवी के अंदर खानसार की कहानी दिखाई गई है और खानसार के पूरे साम्राज्य को दिखाया गया है कि यह कितना बड़ा साम्राज्य है और यहां पर किसी भी प्रकार की सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है बल्कि खानसार के राजा ही इस पूरे वर्ल्ड को कंट्रोल करते हैं और फिर हमें जो ट्रेलर के अंदर दिखाया गया था प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के कैरेक्टर देवा और प्रभा की दोस्ती वही हमें सालार मूवी के अंदर भी दिखाया गया है जो बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपको देखने को मिलती है और Salaar Part One Ceasefire के अंदर ज्यादातर कहानी को ही बिल्ड किया गया है और कहानी के ऊपर ही फोकस किया गया है और इसके दूसरे पाठ के अंदर हमें खानसार के अंदर क्या-क्या होता है यह सब कुछ दिखाया जाएगा अभी तो केवल वर्ल्ड बिल्डिंग हुई है और बेहतरीन एक्शन देखने को मिला है
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन दुश्मन कैसे बने?
सालार मूवी का रिलीज ट्रेलर देखने के बाद आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि देवा और प्रभा दोनों इतने बेहतरीन दोस्त होते हैं की देवा प्रभा के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है और एक वन मैन आर्मी बन जाता है तो फिर उन दोनों के बीच दुश्मनी कैसे हो जाती है और वह दोनों दुश्मन कैसे बन जाते हैं तो उन दोनों के दुश्मन बनने के पीछे का एक ही कारण है और वह है खानसार की दुनिया क्योंकि खानसार की दुनिया बहुत ही ज्यादा खूंखार है और वहां पर किसी के साथ कुछ भी हो सकता है और वहां के राजा ही उन सबको कंट्रोल करते हैं और राजा के लोग भी कुछ भी कर सकते हैं और इसीलिए यही गलत काम को देखते हुए प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच दुश्मनी हो जाएगी और ज्यादातर Salaar Movie की कहानी तो हमें फ्लैशबैक के अंदर ही दिखाई जाती है जैसे कि हमने ट्रेलर रिव्यु के अंदर भी बोला था कि श्रुति हसन को सालार मूवी की कोई कहानी सुना रहा है और वही हमें देखने को मिलता है कि श्रुति हसन को देवा की कहानी उसकी मां और कुछ लोगों से सुनने को मिलती है
Salaar Movie Review In Hindi
प्रशांत नील ने सालार मूवी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है और उन्होंने यह एक मांस फिल्म बनाई है जो हर किसी को पसंद नहीं आने वाली है जो ज्यादातर मांस फिल्में देखते हैं उन्हें ही Salaar Movie पसंद आएगी और सालार मूवी की टोन भी प्रशांत नील ने केजीएफ जैसी ही रखी है पर सालार मूवी केजीएफ से भी ज्यादा डार्क लगती है जहां केजीएफ के अंदर हमें गोल्डन और डार्क दोनों का कॉन्बिनेशन देखने को मिला था वही सालार मूवी पूरी तरह से डार्क होने वाली है और इसकी सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है Salaar के डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर दोनों ने इसके ऊपर बहुत ही बेहतरीन काम किया है और सालार मूवी के अंदर खानसार के वर्ल्ड को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया है और बहुत ही अच्छे तरीके से वर्ल्ड बिल्डिंग की गई है जो सालार पार्ट 2 के अंदर हमें देखने को मिलेगी
Salaar Movie Prabhas Action & Acting
सालार मूवी के अंदर प्रभास की एक्टिंग निखर कर आती है और उनकी डायलॉग डिलीवरी बहुत ही ज्यादा कमाल की है और प्रभास के ऊपर शरद केलकर की आवाज बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लगती है जैसे भारी भरकम डायलॉग प्रभास ने बाहुबली मूवी के अंदर बोले थे वैसे ही डायलॉग हमें Prabhas Salaar Movie के अंदर भी उनके मुंह से सुनने को मिलते हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी बहुत ही अच्छी है जैसे कि पहले एक डायलॉग बोलते हैं और फिर उस डायलॉग का इंपैक्ट पढ़ने के बाद आपको दूसरा डायलॉग सुनाई देता है और वह बहुत ही अच्छा है प्रभास की पिछली फिल्में जितनी भी आई थी साहू राधेश्याम और आदि पुरुष इन सभी फिल्मों से ज्यादा अच्छी एक्टिंग हमें प्रभास की सालार मूवी के अंदर देखने को मिलती है मतलब की प्रभास का बाहुबली वाला अवतार फिर से हमें सालार मूवी के अंदर दिखाया गया है
Salaar Movie Cast Performance
प्रभास के साथ हमें उनके दोस्त के रूप में पृथ्वीराज सुकुमारन देखने को मिले हैं और उन्होंने भी बहुत ही अच्छा काम किया है अगर प्रभास के साथ कोई कमजोर एक्टर ले लेते जो प्रभास की रेंज का नहीं होता तो Salaar Movie फीकी पड़ सकती थी पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने बेहतरीन और प्रशंसनीय एक्टिंग करके दिखाई है जो काबिले तारीफ है और पृथ्वीराज सुकुमारन ने यह बता दिया कि वह किस लेवल के एक्टर है कहीं-कहीं जगह पर तो पृथ्वीराज सुकुमारन प्रभास को भी ओवर शैडो कर देते हैं इसी के साथ में श्रुति हसन की एक्टिंग ओके है और प्रभास की मां की एक्टिंग देखकर आप आपको शिवगामी देवी की याद आ जाएगी और ईश्वरी राव ने बहुत ही कमाल का काम किया है उनका कैरेक्टर एक दमदार कैरेक्टर है और उस हिसाब से उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के अंदर बहुत ही बेहतरीन काम किया है बाकी जगपति बाबू का काम भी अच्छा है पर इतना भी बेहतरीन नहीं है पर अच्छा है बाकी सपोर्टिंग कास्ट ने भी अच्छा काम किया है खासकर आपको प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की दोस्ती और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आने वाली है
Salaar Movie Negative Point In Hindi
सालार मूवी के सभी पॉइंट पॉजिटिव ही नहीं है बल्कि इसके कुछ पॉजिटिव प्वाइंट भी इसके लिए नेगेटिव साउंड कर सकते हैं जैसे की Salaar Movie बहुत लोगों को बहुत ज्यादा लंबी फिल्म लगने वाली है क्योंकि इसका स्क्रीन प्ले आपको कहीं-कहीं पर बोरिंग महसूस करा देता है और आपको इसकी स्टोरी बहुत ही ज्यादा बड़ी लगने लगती है आपको लगता है कि कुछ सीन कट कर देने चाहिए थे और बहुत ही ज्यादा आपको ओवर द टॉप एक्शन देखने को मिलता है जो आपको पसंद भी आ सकता है और नहीं भी पसंद आ सकता वैसे तो बहुत बेहतरीन फिल्म बनाई है पर इसे थोड़ा छोटा किया जा सकता था इसकी लेंथ बहुत ज्यादा लंबी है और खानसार के वर्ल्ड को बहुत ही ज्यादा एक्सप्लेन किया गया है
सालार मूवी को ए सर्टिफिकेट क्यों मिला?
सालार मूवी को और ए रेटिंग इसलिए मिली है क्योंकि सालार मूवी के अंदर आपको एनिमल मूवी जैसे सीन तो नहीं देखने को मिलेंगे पर उसके विपरीत सालार मूवी के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा खून खराबा देखने को मिलेगा संदीप वांगा रेड्डी ने एनिमल के अंदर तो कम ही खून दिखाया है बस एक ही खूंखार सीन दिखाया है जब रणविजय अबरार का गला काटता है पर Salaar Movie के अंदर हमें बहुत ज्यादा खून देखने को मिलता है कहीं किसी का हाथ कट रहा है तो कहीं किसी का पैर कट रहा है और प्रभास भी पूरे खून खून हो जाते हैं और इसी वायलेंस को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने सालार मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया है वैसे अगर आपने सालार मूवी देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .