सालार मूवी पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर कुछ कारणों के चलते Salaar Movie की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया और अब सालार मूवी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है तो आखिर वह क्या कारण थे जिनकी वजह से सालार मूवी को पोस्टपोन करना पड़ा और सालार मूवी के पोस्टपोन होने के पीछे का असली कारण क्या है क्या सालार मूवी डायरेक्टर डंकी मूवी से टकराने के लिए पोस्टपोन हुई और इसीलिए इन्होंने 22 दिसंबर की रिलीज डेट चुनाव या फिर कुछ और कारण है आइए उनके बारे में बात करते हैं
क्यों Salaar Movie Release Date 22 December हैं
सालार मूवी की पहले रिलीज डेट 28 सितंबर थी पर इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के अंदर बहुत ज्यादा काम बाकी था और Salaar Movie पूरी तरह से तैयार नहीं थी और इसीलिए सालार मूवी के मेकर्स ने सोचा कि फिल्म को अभी पोस्टपोन कर देते हैं और इस समय पर रिलीज नहीं करते हैं बता दे की सालार मूवी को 28 सितंबर को रिलीज करने वाले थे और दूसरे देशों के अंदर इसकी एडवांस बुकिंग भी खुल गई थी और वह पैसे जब सालार मूवी पोस्टपोन हुई तो सभी को वापस कर दिए गए पर Salaar Movie Dunki के साथ टक्कर क्यों ले रही है यह किसी और रिलीज डेट को भी तो फिल्म रिलीज कर सकते थे पर डंकी के साथ ही क्यों रिलीज हो रही है इसके बारे में सालार मूवी के प्रोड्यूसर ने बता दिया है कि वह 22 दिसंबर को ही सालार मूवी को रिलीज क्यों कर रहे हैं
सालार मूवी के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने बताया है कि सालार मूवी को 28 सितंबर से जब आगे बढ़ा है क्गया तो इनके पास दिसंबर से लेकर मई तक किसी भी तारीख को फिल्म को रिलीज करना था और इसीलिए इन्होंने 22 दिसंबर चुना क्योंकि 22 दिसंबर से 1 तारीख तक क्रिसमस वीकेंड है और पूरे 10 दिन का वीकेंड होने वाला है और इस वीकेंड के अंदर दुनिया भर के लोग फिल्में देखते हैं और पूरा वीकेंड फिल्में चलती है और इतना बड़ा वीकेंड वह वेस्ट नहीं करना चाहते थे और इसीलिए इन्होंने 22 दिसंबर को चुना इनको डंकी मूवी से टकराने का कोई शौक नहीं था पर इन्हें एक लॉन्ग वीकेंड लगा इसीलिए इन्होंने Salaar Movie को 22 दिसंबर को रिलीज करने का सोचा
ज्योतिषी की वजह से Salaar vs Dunki हों रहा है?
सालार मूवी के प्रोड्यूसर विजय ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू देने के दौरान बताया कि वह ज्योतिषी में बहुत ज्यादा मानते हैं और हर किसी फिल्म की रिलीज डेट तय करने से पहले वह एक बार उनकी ज्योतिस से जरूर पूछते हैं की कौन सी रिलीज डेट सही होगी और Salaar Movie की रिलीज डेट तय करने के लिए भी प्रोड्यूसर ने ज्योतिषी को पूछा था और ज्योतिषी के अनुसार 22 दिसंबर की रिलीज डेट बहुत ही अच्छी थी और इस रिलीज डेट के बाद बहुत ज्यादा छुट्टियां भी थी और इसीलिए विजय ने सालार मूवी को 22 दिसंबर को रिलीज करने का सोचा उन्होंने बताया कि हम फिल्म को संक्रांति 2024 पर भी रिलीज कर सकते थे पर उस समय पर तमिल इंडस्ट्री और तेलुगू इंडस्ट्री दोनों से बहुत ही बड़ी-बड़ी फिल्में आने वाली है और वह सालार मूवी को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचती इसीलिए उन्होंने संक्रांति 2024 पर फिल्म रिलीज करने का नहीं सोचा
प्रोड्यूसर ने Salaar Movie और Dunki Movie दोनों मूवीस के फैंस को यह बताया कि फैंस को आपस में फिल्मों के लिए नहीं लड़ना चाहिए बल्कि दोनों ऐक्टर्स की इज्जत करनी चाहिए और आपको जो फिल्म पसंद आ रही है आपको वह फिल्म देखने जाना चाहिए और दूसरी फिल्मों को भी एक मौका जरूर देना चाहिए और जो फिल्म अच्छी हो उसे अच्छा बोलना चाहिए प्रभास और शाहरुख खान दोनों ही बहुत बड़े स्तर है और दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत पड़ी है तो उन्होंने बताया कि फैंस को बीच में लड़ना नहीं चाहिए कि मेरा स्टार अच्छा है और मेरा स्टार अच्छा है बल्कि सिनेमा को सिनेमा की नजर के देखकर इंजॉय करना चाहिए आप पहले कौन सी फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा .