अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल एक्टिविटी पर बनी काले जादू के ऊपर होने वाली Shaitaan Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें अजय देवगन आर माधवन ज्योतिका और जानकी बॉडीवाला देखने को मिली है इन्हीं के अलावा शैतान मूवी गुजराती फिल्म वश का रिमेक है और वह फिल्म मैंने अभी तक नहीं देखी है क्योंकि वह फिल्म पहले तो गुजराती में आई थी और जब से शैतान मूवी का अनाउंसमेंट हुआ है तब से उस फिल्म को हर एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से हटा दिया गया है ताकि Shaitaan Movie के ऊपर उस फिल्म का इफेक्ट ना पड़े तो उसी हिसाब से मैं रिव्यू करूंगा कि मुझे शैतान मूवी कैसी लगी और यह फिल्म कैसी है अगर अपने वश नहीं देखी है और आप एक फ्रेश फिल्म देखना चाहते हो तो शैतान मूवी आपके लिए कैसी होने वाली है
Shaitaan Movie Story In Hindi
सबसे पहले शैतान मूवी की कहानी के बारे में बात करते हैं वैसे तो ज्यादातर कहानी हमें Shaitaan Movie Trailer के अंदर ही बता दी थी और वही कहानी का पैटर्न शैतान मूवी फॉलो करती है पर कुछ-कुछ जगहों पर आपको बहुत ही ज्यादा शॉकिंग चीजे देखने को मिलेगी जो अपने शैतान मूवी से एक्सपेक्ट नहीं किया होगा वह भी आपको इस फिल्म के अंदर देखने को मिल जाएगा तो शैतान मूवी की कहानी एक परिवार की है जो बहुत ही ज्यादा खुश है पर तभी उस परिवार के अंदर एक डेविल आता है मतलब की आर माधवन का कैरेक्टर और वह उनकी बेटी को वश में कर लेता है और इस वशीकरण से छुड़वाने के लिए उसका परिवार क्या-क्या करता है यही हमें Shaitaan Movie के अंदर दिखाया गया है और सबसे बड़ी बात की आख़िर R Madhavan का कैरेक्टर वशीकरण में करके उस लड़की से क्या करवाना चाहता है और उसने जानकी बॉडीवाला का वशीकरण क्यों किया है यह खास करके हमें शैतान मूवी के अंदर बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया जाता है
Shaitaan Movie Review In Hindi
वैसे मैंने गुजराती फिल्म वश नहीं देखी है तो उसे हिसाब से देखा जाए तो शैतान मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे बहुत ही कमाल तरीके से बनाया गया है और जिसने भी इसकी ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी है उन्हें यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि बहुत ही अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ बहुत ही कमाल की Shaitaan Movie बनाकर तैयार की गई है जो देखने में लगता है कि हां ऐसे ही फिल्म की हमें जरूरत थी और एक सुपरनैचुरल थ्रिलर को कैसे प्रेजेंट किया जाना चाहिए वह भी बहुत ही ज्यादा कमाल का है खास करके इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया कहीं-कहीं पर बहुत ही क्रिपी और हॉरर तरीके का बैकग्राउंड म्यूजिक यूज किया गया है और उस बैकग्राउंड म्यूजिक को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्म के अंदर इस्तेमाल किया गया है इसी के साथ में सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही अच्छी है और भी बहुत सारी चीज शैतान मूवी के अंदर हमें देखने को मिलती है
Shaitaan Movie Cast in Hindi
एक रिमेक फिल्म को ओरिजिनल फिल्म से भी बेहतरीन कौन सी चीज बनती है उसकी स्टोरी तो सैम ही होती है और कॉन्सेप्ट भी बिल्कुल वैसा का वैसा होता है पर कास्ट का परफॉर्मेंस एक रिमेक फिल्म को बहुत ही अच्छा बनाता है और Shaitaan Movie के अंदर भी कास्ट का परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है Ajay Devgan के परफॉर्मेंस को तो आप जानते ही होंगे जब वह एक बाप के रोल में आते हैं तो कितना कमाल कर देते हैं इन्हीं के अलावा Jyotika भी एक मजी हुई खिलाड़ी है और उन्होंने भी बहुत ही अच्छी फिल्में हमारे सामने डिलीवर की है और आर माधवन की तो क्या ही कहना उनके पोटेंशियल तो आपने उनकी हर फिल्म के अंदर देखा होगा खास करके मैं R Madhavan की रॉकेट्री मूवी का नाम लेना चाहूंगा वह भी बहुत बेहतरीन फ़िल्म थी
Shaitaan Movie Janki Bodiwala in Hindi
पर इन सब के अलावा मैं सबसे ज्यादा जानकी बॉडीवाला के बारे में बात करना चाहूंगा जितना मैंने वश मूवी का ट्रेलर देखा है और उसके अंदर उनकी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है उससे भी बेहतरीन और बवाल लेवल परफॉर्मेंस हमें जानकी बॉडी वाला की Shaitaan Movie के अंदर देखने को मिलती है अगर यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के अंदर आ गई तो अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस की छुट्टी कर देगी और कमाल के रोल हमारे सामने जानकी बॉडीवाला प्रेजेंट करने वाली है क्योंकि शैतान मूवी के अंदर उनका रोल बहुत ही बेहतरीन है
Ajay Devgan का ऐक्शन शैतान मूवी में कैसा है?
अजय देवगन का नाम आए और हम एक्शन भूल जाए ऐसा हो ही नहीं सकता अजय देवगन की ज्यादातर फिल्मों के अंदर एक्शन बहुत ही बेहतरीन होता है क्योंकि Ajay Devgan एक एक्शन स्टार है और उन्होंने अपनी पहली फिल्म के अंदर भी एक्शन ही किया था इसीलिए शैतान मूवी का कॉन्सेप्ट तो बहुत ही अलग है पर इस फिल्म के अंदर भी हमें कुछ-कुछ जगहों पर एक्शन देखने को मिलता है और वह जब भी एक्शन आएगा वह बहुत ही बेहतरीन होगा और अजय देवगन को बाइक चलाते हुए भी हमें दिखाया गया है तो थोड़ा बहुत तो हमें ट्रेलर में ही दिखा दिया गया था पर Shaitaan Movie के अंदर एक्शन भी कमाल का होने वाला है ज्यादा नहीं है पर जितना भी है बेहतरीन है
Shaitaan Movie Budget In Hindi
मेरे लिए तो शैतान मूवी हर एस्पेक्ट में बहुत ही बढ़िया फिल्म साबित हुई जिसे अगर आप ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं जिसके अंदर थोड़ा बहुत सस्पेंस हो और सुपरनैचुरल चीजे दिखाई जाए तो आपको Shaitaan Movie एक बार जरूर देखना चाहिए शैतान मूवी का बजट 60 करोड रुपए बताया जा रहा है और अगर आज की बात करें तो आज शैतान मूवी 10 से 15 करोड रुपए तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है और उस हिसाब से शैतान मूवी 4 से 5 दिन के अंदर अगर ऐसे ही चलती रही तो अपना बजट आराम से रिकवर कर लेती अगर आपने अभी तक शैतान मूवी देख लि हैं तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .