Sikandar Movie Review: अब कभी नहीं होगा सलमान खान का कमबैक सिकंदर मूवी में किया ऐसा काम

सलमान खान की जिस फिल्म का इंतजार हम इतने दिनों से कर रहे थे वह रिलीज हो चुकी है जिसका नाम है Sikandar Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आए हैं और इस फिल्म के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड था क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुर्गदास हैं जिन्होंने इससे पहले आमिर खान के साथ गजनी और हॉलीडे जैसी मूवीस बनाई हुई है इसीलिए मुझे Sikandar Movie से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी की Salman Khan की सिकंदर मूवी बहुत ही कमाल की होने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि सिकंदर मूवी कैसी है और आपको यह फिल्म देखना चाहिए या फिर नहीं देखनी चाहिए

Sikandar Movie Story In Hindi

सबसे पहले Sikandar Movie की स्टोरी के बारे में बात करते हैं कि आखिर सिकंदर मूवी की कहानी क्या है और इस फिल्म के अंदर हमें क्या दिखाया गया है तो सिकंदर मूवी के अंदर सलमान खान को राजकोट का राजा बताया गया है और उनका नाम है संजय राजकोट और वही राजकोट के सबसे बड़े आदमी है और पूरे देश के अंदर जितना भी गोल्ड है उसका 25% केवल उनके पास ही है और उन्हें समाज सेवा करना बहुत ज्यादा पसंद है इसीलिए वह ज्यादातर गरीबों की मदद ही करते रहते हैं

सिकंदर मूवी की कहानी क्या हैं

पर फिर आता है कहानी के अंदर ट्विस्ट जहां उनका एक लफड़ा हो जाता है महाराष्ट्र के मिनिस्टर के साथ इसीलिए वह मुंबई आ जाते हैं कहानी के अंदर एक छोटा सा ट्विस्ट भी है जो आप जब फिल्म देखोगे तभी आपको पता चलेगा क्योंकि यहां पर बताने पर वह स्पॉयलर हो जाएगा तो अब राजकोट का राजा संजय राजकोट मुंबई में आकर क्या करेगा और उसका आखिर मकसद क्या है और वह सबको ज्ञान क्यों दे रहा है आखिर उसकी स्टोरी क्या है यही आपको Sikandar Movie के अंदर दिखाया जाता है

Sikandar Movie Review In Hindi

अगर सिकंदर मूवी की बात करें कि Sikandar Movie कैसी है और आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं तो Sikandar Movie Review तो अगर आपको सलमान खान की पिछली फिल्में जैसे किसी का भाई किसी की जान और राधे पसंद आई थी तो आपको उनकी सिकंदर मूवी भी पसंद आने वाली है क्योंकि यह भी उसी केटेगरी की फिल्म है जहां पर सलमान खान ना ही एक्टिंग कर रहे हैं और ना ही कोई इमोशन दिखा रहे हैं बस उनका ओरा हमारे सामने दिखाया जा रहा है कुछ भी ज्यादा एफर्ट हमें Salman Khan के Sikandar Movie के अंदर देखने को ही नहीं मिलते हैं

सिकंदर मूवी कैसी है?

इसी के साथ में डायरेक्टर ने भी कुछ अच्छा काम नहीं किया है स्टोरी को कैसा चलना चाहिए यह भी उन्हें समझ में नहीं आता और स्क्रीनप्ले भी बहुत ही ज्यादा बेकार है Sikandar Movie का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि यह कुछ तो करने वाले हैं पर इन्होंने कुछ भी नहीं किया फिल्म एकदम ही बेकार है हां मैं इसे राधे की कैटेगरी में तो नहीं रखूंगा पर उससे यह थोड़ी ही ऊपर है जहां पर आपको थोड़े बहुत इमोशनल सीन देखने को मिल जाएंगे और एक अच्छा ट्विस्ट देखने को मिल जाएगा बाकी फिल्म के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं है अब आपकी मर्जी आपको सिकंदर मूवी देखनी है या फिर नहीं यह आपके ऊपर है

Sikandar Movie Cast Acting

सिकंदर मूवी की कास्ट की अगर बात करें तो Sikandar Movie के अंदर हमें सलमान खान और उनकी बेटी की उम्र की लड़की रश्मिका मंडाना देखने को मिलती है और सलमान खान पिछली फिल्मों में जैसी एक्टिंग करते आ रहे हैं उन्होंने इस फिल्म में भी वैसा ही किया है कुछ भी एक्सप्रेशन नहीं देना बस स्ट्रेट डायलॉग बोल देना इसी के साथ में रश्मिका मंडाना जिन्हें फिल्म के अंदर इसीलिए लिया जाता है क्योंकि वह सुंदर बाकी उनकी सुंदरता का उनकी एक्टिंग से कोई भी लेना देना नहीं है क्योंकि उन्होंने भी इस फिल्म के अंदर ज्यादा एक्टिंग नहीं की है और सपोर्टिंग कास्ट भी सलमान खान की तरह ही है जो सलमान खान रोजगार योजना की तहत भर्ती हो गए हैं

Sikandar Movie Budget In Hindi

अगर Sikandar Movie के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 200 करोड रुपए है और आपको तो पता ही होगा कि 200 करोड़ में से 100 करोड़ तो कम से कम सलमान खान ने हीं ले लिए होंगे बाकी दूसरे लोगों ने ले लिए होंगे और जो पैसे बच गए वह फिल्म के अंदर लगा दिए इसीलिए फिल्म की क्वालिटी भी इतनी ज्यादा अच्छी नहीं देखने को मिलती हैं

Last Word For Sikandar Movie

बाकी अगर सिकंदर मूवी के बारे में मेरे लास्ट वर्ड बताओ तो अगर आपको साउथ की वैसी फिल्में पसंद है जिनके अंदर बिना वजह एक्शन होता जा रहा है और लोग उड़ रहे हैं और आपको सलमान खान की पिछली फिल्में पसंद आई थी तो आपको Sikandar Movie भी पसंद आने वाली है बाकी अगर आपको अच्छी फिल्में देखना पसंद है तो आपको सिकंदर मूवी नहीं देखना चाहिए बाकी एंटरटेनमेंट के लिए आप फिल्म देख सकते हो थोड़ा बहुत इंटरटेन हो जाओगे ।

Leave a Comment