सनफ्लावर सीजन वन के बाद एक बार फिर से सुनील ग्रोवर Sunflower Season 2 Series लेकर आ चुके हैं जिसके अंदर एक बार फिर से सनफ्लावर सोसाइटी के अंदर मर्डर इन्वेस्टिगेशन हो रही है और सोनू फिर से मैन सस्पेक्ट के रूप में पकड़ा गया है पर इस बार पिछले सीजन से भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे और इसी के साथ में सनफ्लावर सीजन 2 के अंदर हमें Adah Sharma भी देखने को मिलने वाली है जो अपने ग्लैमरस अवतार से आपको बहुत ही ज्यादा लिझाने वाली है आपने ऐसा अवतार उनका कभी भी पहले नहीं देखा होगा Sunflower Season 2 उस कहानी को कंटिन्यू करता है जो हमें सीजन वन के अंदर दिखाई गई थी तो आईए बात करते हैं कि सनफ्लावर सीजन 2 कैसा है
Sunflower Season 2 Web Series Story In Hindi
सबसे पहले अगर सनफ्लावर सीजन 2 की कहानी की बात करें तो इस सीजन के अंदर भी हमें पुरानी वेब सीरीज सनफ्लावर की कहानी को ही बताया जाता है और उसी को कंटिन्यू किया जाता है अगर आपने सनफ्लावर सीजन 1 नहीं देखा है तो आपको वह एक बार जरूर देखना चाहिए उसके बाद ही आप इसको शुरू करना और सनफ्लावर सीजन वन का रीकैप भी हमें Sunflower Season 2 Series की शुरुआत में दिया जाता है और उसके बावजूद भी आप एक बार सनफ्लावर सीजन वन देख लेना क्योंकि वह आपके लिए बहुत जरूरी है अगर आप सनफ्लावर सीजन 2 देखना चाहते हैं तो
सनफ्लोअर सीजन 2 की कहानी क्या है?
सनफ्लावर सीजन 2 की कहानी सनफ्लावर सीजन 1 की एंडिंग से ही शुरू होती है और उस केस को वापस से हमारे सामने प्रेजेंट किया जाता है एक नए तरीके से इस बार फिर से सोनू मैन सस्पेक्ट है जिसे पुलिस ने पकड़ा हुआ है और पुलिस की पूरी इन्वेस्टिगेशन चल रही है कि आखिर नारियल में जहर किसने मिलाया और फिर उसके बाद हमारे सामने एक से बढ़कर एक ट्वीट और टर्न आते हैं जहां पर अदा शर्मा का कैरेक्टर भी बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है इसी के साथ में Sunflower Season 2 की एंडिंग को खुला छोड़ गया है ऐसा नहीं की पूरी तरह से इस सीजन को एंड कर दिया गया है मतलब की सीजन 3 के आने की भी संभावना है
Sunflower Season 2 Series Review In Hindi
सनफ्लावर सीजन 2 एक बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज है जिसके अंदर हमें कमाल के ट्वीट और टर्न दिखाए जाते हैं जहां पर हमें सोनू का कैरेक्टर मतलब की Sunil Grover फिर से मैन सस्पेक्ट के रूप में दिखाए जाते हैं जिनकी कहानी बहुत ही अमेजिंग है पर इस बार कुछ ज्यादा सीरियस इस शो को नहीं रखा गया है बल्कि बहुत ही ज्यादा कॉमेडी घुसा दी गई है और इसी के साथ में पुलिस को भी बहुत ही ज्यादा कॉमेडी वे में प्रेजेंट किया गया है और Adah Sharma का तो अलग ही रोल Sunflower Season 2 के अंदर चलता है इसी के साथ में जो सोनू है जो मैन लीड इस वेब सीरीज का है उसे भी ज्यादा टाइम नहीं दिया गया है बल्कि ज्यादा टाइम अदा शर्मा के ऊपर फॉकस करता है
सनफ्लावर सीजन 2 वेब सीरीज कैसी है?
सनफ्लावर सीजन 2 के 8 एपिसोड है जो सभी के सभी 30 से 35 मिनट के होने वाले हैं और मेरे हिसाब से अगर देखा जाए तो इसे और भी छोटा किया जा सकता था लगभग 5 एपिसोड के अंदर Sunflower Season 2 Series पूरा एंड हो जाता पर इन्होंने फालतू में इसे खींच दिया है पर उसके बाद भी अगर आप सनफ्लावर सीजन 2 देखना चाहते हैं तो आप इसे एंजॉय आराम से कर लेंगे पर यह एक फैमिली एंटरटेनर बिल्कुल भी नहीं है इसके अंदर कुछ ऐसे वैसे सीन तो नहीं है पर गलियों का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया गया है अगर आप गलियों के साथ कंफर्टेबल है तो अपनी फैमिली के साथ देख सकते हो नहीं तो अकेले ही आप सनफ्लावर सीजन 2 को देखना
Sunflower Season 2 Series Cast in Hindi
अगर सनफ्लावर सीजन 2 की कास्ट की बात करें तो सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है पुरानी कास्ट वापस से आई है Sunil Grover का काम भी अच्छा है पर उन्हें इस बार ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया गया है वह इस सीजन के मैन लीड है पर उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया गया है पर Adah Sharma को बहुत ही ज्यादा वक्त दिया गया है और उनका ग्लैमर बहुत ही ज्यादा हमें Sunflower Season 2 Web Series के अंदर दिखाया है मैंने आज से पहले अदा शर्मा को ऐसे रोल में नहीं देखा यहां पर तो उन्हें बहुत ही ग्लैमरस तरीके से प्रेजेंट किया गया है पर उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है और उनका जो रोल Sunflower Season 2 के अंदर है वह भी बहुत ही ज्यादा कमाल का है बाकी सारी कास्ट ने भी बहुत अच्छा काम किया है
Sunflower Season 2 Zee5 OTT Platform In Hindi
सनफ्लावर सीजन 2 एक बार फिर से Zee5 के ऊपर रिलीज हुआ है और आप इसे Zee5 पर आराम से देख सकते हो अगर आपने इसका पिछला सीजन देखा है तो आपको इसका दूसरा सीजन भी देखना चाहिए क्योंकि यह भी एक बहुत ही अच्छा है इसका पिछला सीजन 3 साल पहले आया था और अब सनफ्लावर सीजन 3 का एनाउसमेंट भी कर दिया है तो अब देखने की बात होगी कि सनफ्लावर सीजन 3 कब आएगा अगर आप सनफ्लावर सीजन 1 देखना चाहते हो तो आप इसे यूट्यूब पर ही देख सकते हो Zee5 के चैनल पर यह अवेलेबल है क्या आपने अभी तक Sunflower Season 2 देख लिया है कमेंट में जरूर बताइएगा .