हम इंडियन सिनेमा की तो बहुत बार बात करते हैं पर आज हम बात करने वाले हैं हॉलीवुड मूवीस के बारे में Superman Legacy vs The Fantastic Four Movie इन दोनों फिल्मों का क्लेश हमें अगले साल देखने को मिलेगा यह दोनों ही फिल्में एक ही महीने के अंदर रिलीज होने वाली है और यह दोनों फिल्में अलग-अलग स्टूडियो की फिल्में है जो हमेशा से ही एक दूसरे के कंपीटीटर रहे हैं सुपरमैन लेगेसी डीसी स्टूडियो की तरफ से आ रही है वही द फैंटास्टिक फोर मार्वल स्टूडियो की तरफ से आ रही है और यह दोनों ही फिल्में अपने-अपने स्टूडियो को अलग ही दिशा में ले जाएगी तो चलिए इन दोनों फिल्मों के बारे में बात करते हैं और इन फिल्मों के क्लास इनके स्टूडियो को नुकसान होगा यह पर या फिर फायदा यह भी बात कर लेते हैं
Superman Legacy Movie Release Date In Hindi
सबसे पहले DC Studio की अपकमिंग फिल्म सुपरमैन लिगसी के बारे में बात करते हैं इस फिल्म से जेम्स गन अपने नए DC Universe की शुरुआत कर रहे हैं और पुराने डीसी यूनिवर्स को रिबूट करने वाले हैं इसीलिए Superman Legacy DCU के लिए सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है और इसी फिल्म के ऊपर डीसीयू का भविष्य टिका है कि यह सिनेमैटिक यूनिवर्स आगे बनेगा या फिर नहीं और सुपरमैन लिगसी मूवी ही यह डिसाइड करेंगे की आगे जाकर डीसी यूनिवर्स में क्या होने वाला है इसीलिए जेम्स गन इसी फिल्म से सब कुछ इस्टैबलिश्ड कर देना चाहते हैं और Superman Legacy Movie की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट जेम्स गन ने 2022 के अंदर ही कर दिया था सुपरमैन लिगसी मूवी हमें जुलाई 2025 में देखने को मिलेगी
The Fantastic Four Movie Release Date In Hindi
आपने भी बहुत लोगों के मुंह से यह सुना होगा कि मार्वल के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं और उनकी ज्यादातर फिल्में अभी फ्लॉप हो रही है इसीलिए अब Marvel Studio भी अपने अच्छे दिन लाने के लिए फैंटास्टिक 4 के ऊपर एक फिल्म आ रहा है जिसकी कास्ट भी उन्होंने बहुत ही ज्यादा तगड़ी रखी है इसी के साथ में यह फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को भी एक अलग ही दिशा में ले जाएगी और 2008 में आई The Fantastic Four Movie का यह फिल्म रिबूट होने वाली है तो मार्वल को भी इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं कि इसे तो चलना ही चाहिए और द फैंटास्टिक फोर मूवी भी हमें जुलाई 2025 में ही देखने को मिलेगी
Superman Legacy vs The Fantastic Four Movie In Hindi
अब यह दोनों ही स्टूडियो बहुत ही बड़े-बड़े स्टूडियो है और इन दोनों की फिल्में ही बहुत ही बड़ी-बड़ी होती है जहां मार्वल के ऊपर डिजनी का हाथ है वही डीसी के ऊपर वरना ब्रदर्स डिस्कवरी का हाथ है और यह इन फिल्मों को बना रहे हैं इन दोनों के लिए Superman Legacy vs The Fantastic Four फायदेमंद भी हो सकता है और नुकसान दायक भी हो सकता है क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि दोनों ही फिल्में नहीं चलती और कभी-कभी ऐसा होता है कि एक फिल्म जो बहुत ही अच्छी रहती है वह बहुत ज्यादा चलती है पर अगर इन दोनों ने ऐसा सोचा है कि यह दोनों ही फिल्में चल जाएगी और बार्बी वर्सेस ओपन हैमर जैसा हाल हो जाएगा तो यह भी हो सकता है अब देखने की बात होगी कि सुपरमैन लिगसी वर्सेस द फैंटास्टिक फोर में कौन सी फिल्म अच्छी होती है .