चियान विक्रम की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड फिल्म Thangalaan Postponed करने की तैयारी चल रही है इस फिल्म को बहुत ही बड़े स्केल पर बनाया जा रहा था और इसकी रिलीज डेट 26 जनवरी 2024 रखी गई थी और अब इसको रिलीज होने में करीबन एक महीने से थोड़ा बहुत ही ज्यादा समय बचा है और अभी तक इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है और इसीलिए थंगालन मूवी के मेकर्स यह सोच रहे हैं कि थंगालन मूवी को पोस्टपोन कर दिया जाए क्योंकि उस महीने में बहुत सारी तमिल फिल्में भी आ रही है और थंगालन हम एक पेन इंडिया फिल्म है और इसे हिंदी में भी अच्छा खासा कलेक्शन करना होगा और अगर यह 26 जनवरी को रिलीज हुई तो इसे एक दिन पहले ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी भी आ रही है और यह दोनों फिल्में आपस में क्लेश ना करें इसीलिए Thangalaan Movie के मेकर्स ने इस फिल्म को पोस्टपोन करने की तैयारी शुरू कर दी है
Thangalaan Movie Postponed In Hindi
थंगालन मूवी के पोस्टपोन होने का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि Thangalaan Movie के अंदर बहुत ही ज्यादा वीएफएक्स और CGI का काम होना बाकी है और इसका अभी पूरा पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है क्योंकि थंगालन एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है और इसीलिए इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी अच्छा होना चाहिए नहीं तो फिल्म देखने में मजा नहीं आएगा और इसीलिए फिल्म के मेकर्स ने सोचा है कि थंगालन मूवी को पोस्टपोन करके इसे समर 2024 में रिलीज किया जाए मतलब की गर्मियों की छुट्टी के अंदर हमें थंगालन मूवी थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और थंगालन मूवी के पोस्ट प्रोडक्शन पर इतना ज्यादा इसलिए भी काम किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा जाएगा क्योंकि Thangalaan Movie के अंदर कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे देखने के बाद दुनिया भर के लोग हैरान हो जाएंगे और चियान विक्रम की यह फिल्म ऑस्कर लेवल की होने वाली है और इसीलिए इसे ऑस्कर में भी भेजा जाएगा
Thangalaan Movie Story In Hindi
थंगालन मूवी के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाएगी आखिर इस फिल्म की स्टोरी ऐसी क्या होने वाली है जिसकी वजह से इस फिल्म को ऑस्कर की तरफ भेजा जाएगा तो अपने केजीएफ मूवी के अंदर केजीएफ की कहानी तो देखी ही होगी पर उसके अंदर हमें केवल रॉकी भाई की कहानी बताई जाती है पर केजीएफ भारत के अंदर असली में भी एक खदान है जहां से सोना निकाला जाता था और उस खदान का नाम है कोलार गोल्ड फील्ड और उसी के ऊपर रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ बनाई गई थी पर उसके अंदर गैंग वॉर दिखाया गया था पर Thangalaan Movie के अंदर हमें कोलार गोल्ड फील्ड की असली कहानी दिखाई जाएगी कुछ ऐसे रियल लाइफ इंसिडेंस दिखाए जाएंगे जो वहां पर हुए थे वहां के कुछ लोग होंगे जो वहां के सोने को प्रोटेक्ट करना चाहते होंगे और जो अंग्रेजी सरकार है वह उस सोने को हासिल करना चाहती होगी और अंग्रेजी सरकार से बचने के लिए यह आदिवासी कैसे लड़ते हैं और कैसे खून की नदियां बहते हैं यही हमें थंगालन मूवी के अंदर दिखाया जाएगा
Thangalaan Movie Cast & New Release Date
थंगालन मूवी के डायरेक्टर पा रंजीत है जो एक कमाल के फिल्म मेकर है और उन्हें Thangalaan Movie के लिए अभी थोड़ा और टाइम चाहिए इसीलिए वह थंगालन मूवी को पोस्टपोन करके समर 2024 के अंदर रिलीज करेंगे और थंगालन मूवी की स्टार कास्ट के अंदर हमें चियान विक्रम के साथ ब्यूटी क्वीन मालविका मोहन फीमेल लीड में देखने को मिलने वाली है और इन्हीं के साथ में पार्वती और पशुपति दोनों भी अलग रोल्स के अंदर देखने को मिलने वाले हैं और इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नीलम प्रोडक्शन और स्टूडियो ग्रीन है और थंगालन मूवी के अंदर म्यूजिक हमें जीवी प्रकाश का देखने को मिलने वाला है .