अगर आप हॉलीवुड की फिल्में देखते हो और आप स्पाइडर-मैन के फैन हो तो आप वेनम को जरूर पहचानते होंगे तो अब Venom 3 Movie Release Date हमारे सामने आ चुकी है कि अब सोनी पिक्चर की वेनम 3 मूवी हमें कब तक थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी क्योंकि जिसने भी वेनम और वेनम 2 मूवी देखी है वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोनी पिक्चर ने 2022 के अंदर ही Venom 3 Movie का अनाउंसमेंट कर दिया था और अब हमें इसका टाइटल भी पता चल चुका है कि Venom 3 Movie Title क्या होने वाला है और यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलने वाली है तो चलिए सबके बारे में बात करते हैं
Venom 3 Movie Title Announcement In Hindi
सबसे पहले Venom 3 Movie के टाइटल के बारे में बात करते हैं कि आखिर सोनी पिक्चर्स के द्वारा वेनम 3 मूवी को क्या टाइटल दिया गया है जब 2022 के अंदर वेनम 3 मूवी का अनाउंसमेंट किया गया था तो उस वक्त इस फिल्म को केवल Venom 3 Movie के नाम से ही बुलाया जा रहा था पर अब सोनी पिक्चर्स द्वारा वेनम 3 मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट किया गया है और वेनम 3 मूवी को Venom: The Last Dance Movie के नाम से बुलाया जा रहा है मुझे लगता है कि वेनम 3 मूवी का टाइटल यह इसलिए रखा गया है क्योंकि यह वेनम फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी और मुझे लगता है कि इसके अंदर हमें स्पाइडर-मैन भी देखने को मिल सकता है
Venom 3 Movie Release Date In Hindi
टॉम हार्डी की अपकमिंग Venom 3 Movie जिसके अंदर हमें टॉम हार्डी वेनम या फिर एडी ब्रोक के कैरेक्टर में देखने को मिलते हैं अब उस फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि Venom: The Last Dance Movie हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी तो Venom 3 Movie की रिलीज डेट 25 अक्टूबर 2024 रखी गई है पहले बताया गया था कि Venom: The Last Dance Movie नवंबर महीने में रिलीज होगी पर अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और वेनम 3 मूवी की रिलीज डेट 25 अक्टूबर 2024 रखी गई है
Venom: The Last Dance Movie Director In Hindi
वेनम द लास्ट डांस मूवी के डायरेक्टर को अब चेंज कर दिया गया है जहां पर वेनम मूवी को भी किसी और ने डायरेक्ट किया था उसके बाद वेनम 2 मूवी को भी किसी और ने डायरेक्ट किया था और अब Venom: The Last Dance Movie के डायरेक्टर केली मार्शल होने वाले हैं जिनकी यह डेब्यू फिल्म होने वाली है वेनम और वेनम 2 मूवी ने मिलकर 1.3 बिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और यह फिल्में सोनी पिक्चर के लिए बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी इसीलिए आप सोनी पिक्चर Venom 3 Movie या फिर वेनम द लास्ट डांस मूवी को बना रहा है क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .