2022 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर जिसने वर्ल्डवाइड 1300 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था RRR Movie के लेखक विजेंद्र प्रसाद जो इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता भी है उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक बहुत ही बड़ी बात कह डाली जिससे आरआरआर मूवी के फैंस दो भागों में बट गए हैं ट्रिपल आर मूवी 2022 की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म मानी जाती है और जब इसे दूसरे देशों में रिलीज किया गया तो इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 2 से भी ज्यादा पैसे कमा कर दिखा दिए यह पांडेमिक के बाद ऐसी पहेली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसने 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और इस फिल्म की स्टोरी भी बहुत ही ज्यादा कमल की थी पर अब RRR मूवी के लेखक Vijayendra Prasad ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के लीड एक्टर्स के बारे में बहुत ही बड़ा स्टेटमेंट दे दिया हैं
V Vijayendra Prasad Interview On RRR Movie In Hindi
वी विजेंद्र प्रसाद एसएस राजामौली की सारी फिल्मों के लेखक होते हैं और एसएस राजामौली जितनी भी फिल्में बनाते हैं उन सभी फिल्मों को उनके पिता विजेंद्र प्रसाद ही लिखते हैं और अभी-अभी विजेंद्र प्रसाद ने एसएस राजामौली और महेश बाबू की आने वाली फिल्म एसएसएमबी 29 की स्क्रिप्ट कंप्लीट कर ली है और इसी दौरान उनसे एक मीडिया इंटरव्यू लिया गया और RRR Movie के बारे में पूछा गया तो विजेंद्र प्रसाद ने यह स्टेटमेंट दिया की आरआरआर मूवी की स्टोरी लिखते वक्त मैं रामचरण के कैरेक्टर सीताराम राजू को लीड एक्टर की तरह लिखा था और जूनियर एनटीआर के कैरेक्टर भीम को सपोर्टिंग रोल के लिए लिखा था और मैं आरआरआर मूवी को इसी तरह से देखता हूं कि जूनियर एनटीआर एक सपोर्टिंग रोल में है और रामचरण ट्रिपल आर मूवी के लीड एक्टर है और इसी के ऊपर बहुत ही बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई कि आप रामचरण को लीड एक्टर कैसे बोल सकते हो
Jr NTR Supporting Role In RRR Movie Hindi
जब से V Vijayendra Prasad RRR मूवी के बारे में यह इंटरव्यू दिया है कि आरआरआर मूवी के लीड एक्टर रामचरण है तभी से ट्विटर के ऊपर बहुत ही ज्यादा ट्रेंड चलाया जा रहा है और एक हेस्टेग तो बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है रामचरण सुपर मेसी क्योंकि लोग बोल रहे हैं की RRR Movie के अंदर रामचरण से भी बेहतरीन काम जूनियर एनटीआर ने किया था और इसीलिए जूनियर एनटीआर को भी रामचरण के बराबर क्रेडिट मिलना चाहिए इसी पर जवाब देते हुए विजेंद्र प्रसाद ने बोला कि उनकी स्टोरी के अनुसार उन्होंने इन दोनों कैरेक्टर को ऐसा लिखा था पर फिल्म के अंदर दोनों के परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया निकल कर आए इसीलिए लोगों ने दोनों को ही लीड एक्टर मार लिया पर Vijayendra Prasad के अनुसार उन्होंने राम के कैरेक्टर को ही लीड रोल में लिखा था आपको इसके बारे में क्या लगता है और आपको RRR movie के अंदर लीड एक्टर कौन लगता है कमेंट में जरूर बताइएगा .