GT vs PBKS के पहले IPL 2025 के मैच में हमें एक शानदार खिलाड़ी देखने को मिला जो है Priyansh Arya जिन्होंने पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पंजाब किंग्स की टीम को जिताने में एक बहुत बड़ा योगदान दिया और प्रियांश आर्या ने यह साबित कर दिया कि Punjab Kings की टीम ने उन्हें खरीद कर कोई भी गलती नहीं की है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर यह Priyansh Arya कौन है और इन्होंने Gujarat Titans vs Punjab Kings के मैच में कितने रन बनाएं और कैसा प्रदर्शन दिखाया

GT vs PBKS Priyansh Arya b Batting कैसी है
पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्या सबसे पहले बैटिंग के लिए आए और उन्होंने मोहम्मद शिवराज जो की एक इंटरनेशनल बॉलर है उनके सामने शानदार प्रदर्शन दिखाया Priyansh Arya ने पंजाब किंग्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 47 रन बनाए और वह भी केवल 23 बॉल के अंदर इसमें उन्होंने 2 Sixes मारे और 7 चौके मारे और 204 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने अपनी पारी खेली
Priyansh Arya कौन हैं?
प्रियांश आर्या दिल्ली के एक स्टेट लेवल प्लेयर है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर 3 करोड़ 80 लाख रुपए देकर खरीदा पंजाब किंग्स के अलावा Priyansh Arya के लिए दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपनी बोली लगाई थी पर आखिरकार 24 वर्षीय प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए देकर खरीद लिया P. Arya ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 600 रन बनाए थे इसीलिए उन्हें इतने महंगे प्राइस पर खरीदा गया है
Priyansh Arya 6 Sixes
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का नेतृत्व करते हुए Priyansh Arya ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइक के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए और उनकी टीम ने 20 ओवर के अंदर 308 रन का रिकॉर्ड बनाया और उन्होंने अपने करियर में अभी तक 11 T20 मैच खेले हैं
Priyansh Arya age कितनी हैं?
प्रियांश आर्या की अगर उम्र की बात करें तो वह अभी 24 साल के हैं और प्रियांशु आर्य की जन्म तारीख 18 जनवरी 2001 हैं और वह दिल्ली के रहने वाले हैं IPL 2025 से पहले प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते थे
Priyansh Arya IPL 2025 Price कितना है
प्रियांश आर्या का आईपीएल 2025 के ऑक्शन के अंदर बेस प्राइस 30 लाख रुपए था पर इससे उन्हें 10 गुना ज्यादा पैसों के अंदर खरीदा गया है क्योंकि प्रियांशु आर्य को खरीदने के लिए चार टीमों ने बोली लगाई थी जिसमें से Punjab Kings अपनी आखरी बोली लगाई और Priyansh Arya को 3.8 करोड़ के अंदर खरीद लिया तो प्रियांशु आर्य की आईपीएल प्राइस 3.8 करोड रुपए हैं।