IPL नंबर 1 टीम कौन सी है? Who is the IPL No. 1 team

IPL 2025 के अंदर टोटल 10 Team’s हमें देखने को मिलने वाली है पर क्या आप जानते हैं की आईपीएल नंबर 1 टीम कौन है ऐसी कौन सी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल को जीता है और हर मैच के अंदर वह एक बेहतरीन टीम निकल कर आई है तो आज हम इन सभी 10 टीमों में से यह जानने वाले हैं कि कौन सी IPL टीम नंबर 1 है और किस टीम के प्लेयर बहुत ही ज्यादा कमाल के हैं

Who is the IPL No. 1 team?

IPL के अंदर बहुत सारी ऐसी Cricket Team है जिनके अंदर आपको बहुत ही ज्यादा बेहतरीन प्लेयर्स देखने को मिलेंगे और हर एक टीम के अंदर एक अलग अंदाज आपको देखने को मिलेगा पर यहां पर हम ऐसे डिसाइड नहीं कर सकते कि कौन सी टीम नंबर वन है तो हम इस तरीके से डिसाइड करने वाले हैं कि कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा आईपीएल जीते हैं Most IPL Win Team कौन सी है उसके आधार पर हम यह डिसाइड करेंगे की कौन सी टीम नंबर 1 है

सबसे ज्यादा आईपीएल किस टीम ने जीता है?

No.IPL Teams Trophies
1Mumbai Indians 5
2Chennai Super Kings5
3Kolkata Knight Riders3
4Rajasthan Royals1
5Sunrisers Hyderabad1
6Deccan Chargers1
7Gujarat Titans1
8Royal Challengers Bengaluru0
9Panjab Kings 0
10Delhi Capitals 0
11Lucknow Super Giants 0

CSK vs Mumbai Indians कौन नंबर 1 है

तो जैसे कि आपने देखा CSK यानी चेन्नई सुपर किंग और MI यानी मुंबई इंडियंस दोनों टीमों ने पांच-पांच बार IPL Trophies जीती है और दोनों टीमों के अंदर हमें Legendary Players देखने को मिलते हैं जैसे की रोहित शर्मा और MS Dhoni और भी कई सारे प्लेयर्स अब इन दोनों में से कौन सी टीम सबसे बढ़िया है यह डिसाइड करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है पर इन दोनों टीमों के बीच भी कई बार मैच हुए हैं और इनके मैच बहुत ही ज्यादा कमाल के होते हैं तो उस आधार पर हम यह डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सी IPL टीम नंबर वन है

आईपीएल नंबर 1 टीम कौन है?

Mumbai Indians और CSK के बीच अभी तक की IPL हिस्ट्री में टोटल 39 मैच हुए हैं जिसमें से Chennai Super Kings ने 18 Match जीते हैं और मुंबई इंडियंस ने टोटल 21 मैच जीते हैं इस हिसाब से तो मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग से ज्यादा अच्छी टीम देखी जा रही है पर इसमें भी एक प्रॉब्लम है क्योंकि 2017-18 के दौरान CSK को Banned कर दिया गया था और जैसे ही CSK 2019 में आई तो उसने डायरेक्ट IPL Trophy एक बार फिर जीत ली तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग में से कौन सी टीम नंबर वन है मेरा हिसाब से तो यह दोनों ही टीम्स नंबर वन है आपको कौन सी IPL Team नंबर वन पर लगती है कमेंट में जरूर बताइएगा.

Leave a Comment