Who is Vignesh Puthur in IPL 2025? विग्नेश पुथुर कौन है जिसने CSK के तीन विकेट लिए

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के तीसरे मैच MI vs CSK में हमें Mi की तरफ से एक शानदार गेंदबाज देखने को मिला जो है Vignesh Puthur जिसकी तारीफ एमएस धोनी ने भी की है भले ही सीएसके वर्सेस मुंबई इंडियंस के मुकाबले में Mumbai Indians को हार का सामना करना पड़ा पर उसके बावजूद भी इन दोनों का मुकाबला बहुत ही ज्यादा कमाल का रहा और मुंबई इंडियंस ने भी आखरी तक जितने का प्रयास किया और इसमें सबसे बड़ा हाथ था उनके नए गेंदबाज Vignesh Puthur का तो चलिए बात करते हैं कि आखिर विग्नेश पुथुर कौन है

Vignesh Puthur ने कितने Wickets लिए हैं

मुंबई इंडियंस में विग्नेश पुथुर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपनी टीम में रखा था केवल 30 लाख रुपए की प्राइस मनी में विग्नेश पुथुर को Mumbai Indians ने खरीदा था इससे पहले Vignesh Puthur किसी भी क्रिकेट लीग के लिए नहीं खेले हैं वह केवल अपने स्टेट लेवल पर ही खेले हैं सबसे पहले विग्नेश पुथुर ने बोलिंग की ओर ऋतुराज गायकवाड को आउट कर दिया उसके बाद भी वह नहीं रुके और उन्होंने CSK के बेस्ट बैट्समैन शिवम दुबे को भी आउट कर दिया इसके बाद उन्होंने एक आउट और लिया महज तीन रन देते हुए विग्नेश पुथुर ने दीपक हुड्डा को आउट कर दिया और ऐसे करके विग्नेश पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देते हुए तीन प्लेयर्स को आउट किया

Who is Vignesh in IPL 2025? आईपीएल 2025 में विग्नेश कौन है

विग्नेश पुथुर की उम्र केवल 24 वर्ष है और वह केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं उनके पिताजी सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर है और उनकी माताजी एक हाउसवाइफ है Vignesh Puthur का IPL 2025 डेब्यू मैच है इससे पहले उन्होंने कोई भी नेशनल लेवल मैच नहीं खेल है केवल वह स्टेट लेवल पर ही केरल के अंदर खेल चुके हैं Mumbai Indians ने विग्नेश पुथुर को 30 लाख रुपए की प्राइस मनी पर खरीदा है जो की एक All-Rounder है

Vignesh Puthur age कितनी है

अगर विग्नेश पुथुर की उम्र की बात की जाए तो इनकी उम्र करीबन 24 साल है विग्नेश पुथुर का जन्म 2 मार्च 2001 को केरल में हुआ था

Vignesh Puthur ipl price

विग्नेश पुथुर एक ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर है जो बॉलिंग और बैटिंग दोनों करते हैं और विग्नेश पुथुर का आईपीएल प्राइस 30 लाख रुपए है उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से 30 लाख रुपए में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खरीदा गया था पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें चांस देते हुए उनसे बोलिंग करवाई और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

1 thought on “Who is Vignesh Puthur in IPL 2025? विग्नेश पुथुर कौन है जिसने CSK के तीन विकेट लिए”

Leave a Comment