साल 2023 बॉलीवुड के लिए एक ऐसा साल रहा है जहां पर बहुत बेहतरीन फिल्में भी आई है और बहुत Worst Movies भीं आई है सबसे अच्छी फिल्मों का तो सबको पता होगा पर क्या आपको इस साल की बॉलीवुड की सबसे बेकार फिल्मों के बारे में पता है जिन फिल्मों को आपको भूलकर भी नहीं देखना चाहिए और जो फिल्में बहुत ही बेकार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रही है और जिनके अंदर एक्टर भी अच्छे थे पर उसके बावजूद भी वह फिल्में इतनी अच्छी नहीं बन पाई और बॉक्स ऑफिस पर भी परफॉर्म नहीं कर पाई तो चलिए बात करते हैं 2023 की सबसे Worst Movies के बारे में जिन्हें आप भूल कर भी मत देखना
Bollywood Worst Movies Of 2023 In Hindi
Shahzada Movie
कार्तिक आर्यन वैसे तो बहुत बेहतरीन एक्टर है और वह बहुत ही अच्छी फिल्में बनाते हैं पर जब वह अल्लू अर्जुन की फिल्म अल वेकुंठपुर मल्लू का रिमेक करने आए तो उनकी फिल्म बुरी तरह से पिट गई हां मैं बात कर रहा हूं कार्तिक आर्यन की Shehzada Movie की जिसके अंदर कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन के स्वैग को मैच नहीं कर पाए और वह अल्लू अर्जुन की कॉपी करने में ही रह गए और शहजादा मूवी हर मामले में बुरी फिल्म थी फिर चाहे आप इसकी कॉमेडी देख लो इसका रोमांस देख लो या फिर इसके एक्टर की परफॉर्मेंस देख लो सभी बहुत बेकार था
Tejas Movie
कंगना राणावत वैसे तो बहुत अच्छी फिल्में पहले बनाया करती थी पर अब उनका टाइम बहुत ही बेकार चल रहा है और उनकी फिल्में भी बहुत बेकार आ रही है जहां पहले वह तनु वेड्स मनु और भी बेहतरीन फिल्मों के अंदर हमें देखने को मिली थी वहीं अब वह Tejas जैसी फ़िल्में ला रही है तेजस मूवी के अंदर हमें कुछ भी अच्छा नहीं देखने को मिला था फिर चाहे इसके बचकाने डायलॉग हो या फिर कंगना रनौत की एक्टिंग ही क्यों ना हो और इसका डायरेक्शन तो और भी ज्यादा बेकार था इसीलिए यह भी 2023 की एक बेकार फिल्म है
Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan Movie
पठान मूवी के अंदर जब हमने सलमान खान का कैमियो देखा था तो हम उनकी फिल्में के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे और फिर उसके बाद सलमान खान हमारे लिए फिल्म लेकर आए किसी का भाई किसी की जान जिसके अंदर हमें कुछ भी अच्छा देखने को नहीं मिला जहां सलमान खान से हम एक बेहतरीन एक्शन की उम्मीद कर रहे थे वहीं सलमान खान अपने से करीबन 30 साल छोटी लड़की से रोमांस कर रहे थे और इतना कम था तो इस फिल्म के अंदर हमें सलमान खान की उम्र भी कम करके बता दी यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी पर जब मैंने इस फिल्म को देखा तो यह मुझे कॉमेडी फिल्में लगी
Kabza Movie
केजीएफ मूवी की सक्सेस के बाद हर कोई केजीएफ जैसी सक्सेस पाना चाहता था और इस फिल्म जैसी फिल्म बनाना चाहता था पर हर कोई प्रशांत नील तो नहीं होता और इसीलिए जब कब्जा मूवी ने केजीएफ की कॉपी करने की कोशिश की तो यह बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और एक Worst Movie साबित हुई इस फिल्म के अंदर सब कुछ केजीएफ जैसा था पर कब्जा मूवी के अंदर कमी इतनी थी कि इसके अंदर केजीएफ का डायरेक्टर नहीं था और इसीलिए यह फिल्म भी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई और वैसे तो इसका दूसरा पार्ट भी बनाए जाने वाला था पर अब नहीं बनने वाला है
Worst Movies Of 2023 Bollywood In Hindi
The Lady Killer Movie
अर्जुन कपूर की एक्टिंग तो बेकार है ही पर इसी के साथ में अर्जुन कपूर फ़िल्में भी बेकार चुनते हैं और उनकी हर फिल्म उनकी अगली फिल्म से और भी ज्यादा बेकार होती है और ऐसी ही एक Worst Movie वह इस साल भी लेकर आए जिसका नाम था द लेडी किलर जिसके अंदर हमें अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडणेकर भी देखने को मिली थी जहां भूमि पेडणेकर ने इसी साल गोविंद नाम मेरा मूवी के अंदर बहुत कमाल का काम किया था वही इस फिल्म के अंदर उनकी एक्टिंग बहुत बेकार थी वैसे तो इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा था पर इस फिल्म को आधा अधूरा ही थिएटर के अंदर रिलीज कर दिया गया था तो आप सोच ही सकते हो कि फिर यह फिल्म कैसी होगी
Ganapath Movie
टाइगर श्रॉफ अपनी हर फिल्म के अंदर एक जैसी ही एक्टिंग करते हैं और उन्हें स्टंटमैन बनना था पर जैकी श्रॉफ के कारण वह एक्टर बन गए और अब तो उनकी स्क्रिप्ट सिलेक्शन भी बहुत बेकार है जहां उन्होंने एक डिस्टोपियन फ्यूचर वाली फिल्म को भी बर्बाद करके रख दिया हां में बात कर रहा हूं टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत के बारे में जिसका कॉन्सेप्ट बहुत बढ़िया था पर जिस तरह से उस कांसेप्ट को फिल्म के अंदर दिखाया गया था वह बहुत बेकार था और Ganapath Movie का बजट 200 करोड रुपए था और उसके बावजूद भी इसके पोस्ट प्रोडक्शन में ऐसा काम किया गया कि कई जगहों पर ग्रीन स्क्रीन भी नहीं हटाई गई थी तो अब आप सोच ही सकते हो कि यह कितनी बेकार फिल्म होगी
Adipurush Movie
अब तक आप नंबर वन के बारे में तो जान ही चुके होंगे कि आखिर नंबर वन पर कौन हो सकता है और नंबर वन पर सब की चहीती फिल्म Adipurush है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद थी और अगर वह उम्मीदें पूरी हो जाती तो यह फिल्म सबसे अच्छी फिल्मों की कैटेगरी में नंबर वन पर होती पर ओम रावत ने जो इस फिल्म के साथ किया है वह में सोच भी नहीं सकता कि वह और किसी फिल्म के साथ ऐसा करें क्योंकि जहां इस फिल्म का बजट 600 करोड रुपए बताई जा रहा है वही इस फिल्म के अंदर हमें 100 करोड़ वाला वीएफएक्स भी नहीं देखने को मिला बहुत ही बेकार तरीके से आदि पुरुष मूवी के अंदर रामायण को अडॉप्ट किया गया था और वहीं इसके डायलॉग तो बहुत ही ज्यादा करेंगे थे इसीलिए यह फिल्म Worst Movies मे नंबर वन पर आती है
अपने इन फिल्मों में से कौन सी फिल्म देख रखी है और आपको 2023 की सबसे बेकार फिल्म कौन सी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .