69th Filmfare Awards 2024: रणबीर और आलिया ने इस साल किया कमाल साथी में जाने फिल्मफेयर अवार्ड की पूरी लिस्ट

69th फिल्म फेयर अवार्ड खत्म हो चुका है और शनिवार के विनर की लिस्ट तो मैं आपको पहले ही बता चुका हूं पर अब 69th Filmfare Awards के रविवार की लिस्ट भी अब आ चुकी है कि रविवार के दिन किस-किस एक्टर को कौन सा अवार्ड मिला और किस फिल्म को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले और सबसे अच्छी फिल्म कौन सी साल 2023 की रही अगर आप टेक्निकल कैटिगरीज वाली लिस्ट जानना चाहते हैं तो वह में कल ही आपको बता चुका है अब बात करते हैं सबसे मैन कैटिगरीज की जैसे की बेस्ट एक्टर , बेस्ट फिल्म , बेस्ट डायरेक्टर यह सब अवार्ड किस फिल्म को मिले हैं और कौन सी फिल्मों ने Filmfare Awards 2024 को डोमिनेट किया है वैसे अगर मेरी फेवरेट फिल्म इस साल की बताऊं तो वह 12th Fail Movie ही थी अब फिल्म फेयर अवार्ड ने किसे सबसे अच्छी फिल्म का अवार्ड दिया है आईए जानते हैं 

69th Filmfare Awards 2024 winner full list in Hindi

Ranbir Kapoor Best Actor & Alia Bhatt Best Actress Filmfare Awards

69th फिल्म फेयर अवार्ड पूरा हुआ और सभी को अवार्ड मिल चुके हैं और Filmfare Awards 2024 के अंदर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने डोमिनेट किया है उन दोनों पति-पत्नियों को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है जहां रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर मैन लीड का अवार्ड मिला है वही आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस इन फीमेल लीड के अंदर अवार्ड मिला है रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस तो मुझे भी बहुत ही बेहतरीन Animal Movie के अंदर लगी थी पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस फिल्म का मैं कुछ कह नहीं सकता और भी कई सारी फिल्में जो डिजर्व करती थी उन्हें Filmfare Awards मिले हैं पर जहां सैम बहादुर मूवी को टेक्निकल कैटिगरीज के अंदर बहुत सारे अवार्ड मिले वही विकी कौशल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए एक भी अवार्ड नहीं मिला उन्हें पर डंकी मूवी के लिए अवार्ड जरूर मिला है और उस फिल्म के अंदर भी विकी कौशल ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया था तो चलिए पूरी लिस्ट जानते हैं कि किसको कौन सा अवार्ड फिल्म फेयर के अंदर मिला है 

69th Filmfare Awards Full List in Hindi 

Best Film – 12th फेल मूवी को इस साल फिल्म फेयर अवार्ड के अंदर सबसे अच्छी यानी बेस्ट फिल्म कैटिगरीज के अंदर अवार्ड दिया गया

Best Director Filmfare Award – सबसे अच्छे डायरेक्टर के लिए इस साल विधु विनोद चोपड़ा को 12वी फैल मूवी के लिए अवार्ड दिया गया 

Best Actor In Leading Role – सबसे अच्छा एक्टर जिसने 2023 के अंदर सबसे अच्छी किसी फिल्म के अंदर परफॉर्मेंस दी हो उसका अवार्ड रणबीर कपूर को उनकी एनिमल मूवी के लिए मिला है

Best Actor In Leading Role Female – आलिया भट्ट को उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए सबसे अच्छी एक्टर जो फीमेल लीड के अंदर हो उसका अवार्ड फिल्म फेयर के अंदर मिला है

Best Actor Critics – क्रिटिक्स से हिसाब से बेस्ट एक्टर का अवार्ड विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ट्वेल्थ फैल के लिए दिया गया है

Best Film Critics – 2023 की क्रिटिक्स के हिसाब से सबसे अच्छे फिल्म जोरम रही जिसके अंदर मनोज बाजपेई थे और उस फिल्म को देवाशीष मखीजा ने डायरेक्ट किया था

Best Actress Critics – क्रिटिक्स की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म मिस चटर्जी वर्सिज नॉर्वे और शेफाली शाह को थ्री ऑफ अस मूवी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला है

Best Actor In Supporting Role Male – डंकी मूवी के लिए विकी कौशल को बेस्ट एक्टर के सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है

Best Actor In Supporting Role Female – सबसे अच्छी एक्ट्रेस जिसने सपोर्टिंग रोल निभाया हो उसका अवार्ड इस साल फिल्म फेयर के अंदर शबाना आज़मी को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए दिया गया है 

Best Lyrics – अमिताभ भट्टाचार्य को उनके गाने तेरे वास्ते फिल्म जरा हटके जरा बचके के लिए बेस्ट लिरिक्स का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है 

Best Music Album – बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवार्ड एनिमल मूवी के नाम क्या है जिसके सिंगर प्रीतम ,विशाल मिश्रा ,मन्नत भारद्वाज ,श्रेयस पुराणिक, जानी ,भूपेंद्र बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्धन रामेश्वरम और गुरिंदर सीगल को दिया है

Best Playback Singer Male – बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भूपेंद्र बबल को उनके गाने अर्जन वैली जो उन्होंने एनिमल मूवी के अंदर दिया था उसके लिए दिया गया है 

Best Playback Singer Female – पठान मूवी के गाने बेशर्म रंग के लिए शिल्पा राव को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए अवार्ड दिया है 

Best Story Filmfare Awards – सबसे अच्छी कहानी के लिए ओमेजी 2 मूवी के डायरेक्टर अमित राय को अवार्ड मिला है उन्हीं के साथ में जोरम मूवी के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा को भी अवार्ड दिया गया है

Best Screenplay – विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म 12वीं फेल की लिए बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड भी दिया गया है 

Best Dialogue – फिल्म फेयर वालों को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी के डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आए इसीलिए उन्होंने इशिता मोइत्रा को बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्म फेयर अवार्ड दिया है

69th Filmfare Awards All Explained In Hindi 

यह है वह कैटिगरीज जिन्हें 69th Filmfare Awards 2024 के अंदर अवार्ड दिए गए यह जो अवार्ड मैने आज इस पोस्ट के अंदर आपको बताए हैं यह सभी रविवार के दिन फिल्म फेयर के अंदर बांटे गए हैं शनिवार के अवार्ड जो टेक्निकल कैटिगरीज के अंदर बांटे गए थे वह में आपको पहले ही बता चुका हूं जिसको आप देख सकते हो वह कुछ खास अवार्ड नहीं थे जो फिल्में टेक्निकल कैटेगरी में सबसे अच्छी था उन्हें वह अवार्ड मिले थे और जहां इन अवॉर्ड्स में सैम बहादुर मूवी का एक बार भी नाम नहीं आया वहीं सैम बहादुर मूवी टेक्निकल फील्ड में बहुत ही बेहतरीन परफॉर्म की थी .

Leave a Comment