अमेजॉन प्राइम की अपकमिंग कॉमेडी मूवी Mast Main Rehne Ka Trailer रिलीज हो चुका है यह एक कॉमेडी मूवी होने वाली है जिसके अंदर हमें जैकी श्रॉफ के साथ में नीना गुप्ता भी देखने को मिलने वाली है और मस्त में रहने का मूवी के अंदर जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता पहली बार एक साथ लीड रोल में काम कर रहे हैं पहले इन दोनों ने कभी भी एक साथ काम नहीं किया है और इन दोनों की केमिस्ट्री काफी ज्यादा कमाल की लग रही है और जैकी श्रॉफ के प्रशंसक भी बोल रहे हैं कि जैकी श्रॉफ को अब ऐसे ही रोल करने चाहिए जैसा उन्होंने Mast Main Rehne Ka Movie के अंदर किया है वह इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहे हैं तो चलिए बात करते हैं कि मस्त में रहने का मूवी का ट्रेलर कैसा है और यह कब रिलीज होगी
Mast Main Rehne Ka Movie Trailer Review In Hindi
मस्त में रहने का मूवी का ट्रेलर बहुत ही अमेजिंग तरीके से बनाया गया है और यह मूवी बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी और Mast Main Rehne Ka Trailer के अंदर भी दो बुजुर्गों की ही कहानी दिखाई गई है जिसके अंदर हमें जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता देखने को मिलने वाले हैं और वह भी कमाल की कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे और उनकी थोड़ी बहुत कॉमेडी हमें हशा भी सकती है बहुत ज्यादा अमेजिंग कॉमेडी तो मैं नहीं कह सकता और एक हल्की-फुल्की कॉमेडी हमें मस्त में रहने का मूवी के ट्रेलर में देखने को मिल रही है और वैसे भी मूवी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी तो इसे आराम से टाइम पास के लिए देखा जा सकता है
Mast Main Rehne Ka Movie Story In Hindi
मस्त में रहने का मूवी की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें दो बुजुर्गों की स्टोरी दिखाई जाएगी एक है जैकी श्रॉफ और दूसरी है नीना गुप्ता स्टोरी यह होने वाली है कि जैकी श्रॉफ नैना गुप्ता के पड़ोस में रहने आते हैं और दोनों ही अकेले रहते हैं और पुलिस इन दोनों को चोरों से बचने के लिए एक सुझाव देती है कि दोनों साथ में रहे और सोशल रहे ताकि एक दूसरे की मदद कर सके तभी से जैकी श्रॉफ नीना गुप्ता के घर के नीचे खड़ा होना शुरू कर देते हैं और 10 दिन तक खड़े रहते हैं तभी नीना गुप्ता की जैकी श्रॉफ से दोस्ती हो जाती है नीना गुप्ता Mast Main Rehne Ka Movie के अंदर मुंह फट होने वाली है मतलब कि वह कुछ भी बोल देती है और जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर थोड़ा समझदार होने वाला है और कम बोलने वाला होने वाला है पर नीना गुप्ता के ऐसे ही बर्ताव को देखकर जैकी श्रॉफ के कैरेक्टर को नीना गुप्ता से प्यार हो जाता है तो अब यह दोनों बुजुर्ग अपनी लाइफ कैसे खुलकर जीते हैं यही हमें मस्त में रहने का मूवी के अंदर दिखाया जाएगा
Mast Main Rehne Ka Movie Release Date
मस्त में रहने का मूवी को विजय मौर्य ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के निर्माता भी विजय मौर्य ही है और Mast Main Rehne Ka Movie के अंदर हमें स्टार कास्ट में जैकी श्रॉफ नीना गुप्ता के साथ राखी सावंत मोनिका पवार और अभिषेक चौहान भी मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं और मस्त में रहने का फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी और मस्त में रहने का मूवी की रिलीज डेट 8 दिसंबर रखी गई है मतलब कि आज से चार दिन बाद यह 8 दिसंबर को आपको अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी .