Annapoorni The Goddess OF Food Review: एनिमल भीं कुछ नहीं बिगाड़ पाई नयनतारा की अन्नापूर्णी मूवी का

नयनतारा की 75वी Annapoorni The Goddess OF Food Movie थियेटर्स के अंदर रिलीज हो चुकी है यह फिल्म 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर मूवी के साथ रिलीज हुई थी और इसीलिए हिंदी मार्केट के अंदर इस फिल्म की जरा भी हाइप नहीं थी और ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म का नाम भी नहीं सुना था पर नयनतारा साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार है और उनकी अन्नपूर्णी मूवी तमिल के अंदर बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है क्योंकि सैम बहादुर मूवी केवल हिंदी के अंदर रिलीज हुई है और एनिमल मूवी सभी जगह पर रिलीज हुई है पर एनिमल ज्यादातर हिंदी और तेलुगु भाषा से ही कलेक्शन कर रही है इसीलिए नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ को रिलीज किया तो आई बात करते हैं कि नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी द गॉडेस ऑफ फूड कैसी है 

Annapoorni The Goddess OF Food Movie Review In Hindi 

नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी द गॉडेस ऑफ फूड को तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर निलेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के अंदर बीजीएम थमन एस ने दिया है और यह फिल्म बहुत ही अमेजिंग तरीके से बनाई गई है Annapoorni The Goddess OF Food फिल्म का पूरा फोकस नयनतारा के कलेक्टर अन्नपूर्णा के ऊपर रखा गया है और उनकी एक्टिंग भी कमाल की लग रही है नयनतारा ने इस फिल्म से पहले बॉलीवुड के अंदर भी अपना डेब्यू किया था शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ और वह भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और इस फिल्म के अंदर भी नयनतारा की एक्टिंग बहुत ही बेहतरीन है और अन्नपूर्णी मूवी का डायरेक्शन भी कमाल का लग रहा है और ‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ के अंदर टॉपिक भी बहुत ही अच्छा उठाया गया है जो काफी यूनिक लगता है और ज्यादातर फिल्में इस टॉपिक के ऊपर नहीं बनाई गई है और क्रिटिक्स ने भी नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ को बहुत ज्यादा पसंद किया है और 3.5 स्टार इस फिल्म के लिए बनते हैं 

Annapoorni The Goddess OF Food Movie Story In Hindi 

‘अन्नपूर्णीः द गॉडेस ऑफ फूड’ मूवी के अंदर कहानी क्या दिखाई गई है आखिर Annapoorni Movie की कहानी क्या होने वाली है तो इस फिल्म के अंदर नयनतारा के कैरेक्टर अन्नपूर्णी की कहानी बताई गई है कि उसे बचपन से ही खाना बनाने का बहुत ज्यादा शौक होता है और वह सबसे बड़ी शेफ बनना चाहती है और इसीलिए वह अपने माता-पिता से झूठ बोलकर यह कहती है कि वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है पर वह एक होटल के अंदर सैफ बन जाती है और फिर उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसके माता-पिता को सब कुछ पता चल जाता है पर उसके बाद भी उसकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा मौका आता है कि वह वर्ल्ड क्लास शेफ बन सकती है और फिर वह सैफ बनने की तैयारी शुरू कर देती है और उस कंपटीशन में हिस्सा लेने चली जाती है पर अन्नपूर्णी  एक ब्राह्मण फैमिली से होती है और उसे वहां पर चिकन बनाने को कहा जाता है अब क्या अन्नपूर्णी चिकन बनाएगी और अपना धर्म भ्रष्ट करेगी या नहीं यही आपको Annapoorni The Goddess OF Food Movie के अंदर देखना है 

Leave a Comment