मनोज बाजपेई की मास्टरपीस Joram Movie रिलीज हो चुकी है इस फिल्म को मैं मास्टरपीस इसलिए घोषित कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत ही बेहतरीन इमोशनल ड्रामा और थ्रिलर फिल्म है जिसके अंदर आपको इमोशन के साथ में मनोज बाजपेई की जबरदस्त एक्टिंग और प्रकृति के लिए एक मैसेज भी देखने को मिलेगा मनोज बाजपेई एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड के अंदर एक नया मुकाम हासिल किया है और उनकी फिल्में ओटीटी हो या फिर थिएटर हो सभी जगह लोग देखना पसंद करते हैं और Joram Movie से भी यही उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म भी बहुत बड़ी सक्सेस होनी चाहिए तो आइए बात करते हैं कि मनोज बाजपेई की फिल्म जोरम कैसी है
Jaram Movie Story In Hindi
जोरम मूवी के अंदर कहानी क्या दिखाई गई है आखिर Joram Movie की स्टोरी क्या है तो जोरम मूवी की स्टोरी झारखंड के आदिवासी दसरू और उसकी पत्नी वानों की है जो किसी कारणवश अपने गांव को छोड़कर सपनों के शहर मुंबई के अंदर आ जाते हैं यह अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को छोड़ दूसरे शहर में बस जाते हैं और यहां पर अपना नया जीवन बिताने लगते हैं और दसरू और वानों को मुंबई के अंदर 5 साल हो जाते हैं और इसी समय में उनकी एक बच्ची भी हो चुकी है जिसका नाम है जोरम अब यह दोनों इसी शहर के अंदर मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं और अपनी जिंदगी जैसे तैसे गुजरते हैं
पर तभी उनके जीवन में बहुत बड़ी आफत आ जाती है दसरू अपनी पत्नी वानों के लिए एक साड़ी लेकर घर आता है तो वह देखता है कि उसकी पत्नी मरी पड़ी हुई है और उसकी बेटी उससे लिपट कर रो रही है और उसकी पत्नी का यह हाल विधायक फूलो कर्मा ने किया है और यही से हमें दसरू उसका फ्लैशबैक दिखता है जब उसकी जमीन पर फूलों कर्मा का बेटा कब्जा कर लेता है और उससे जमीन को छुड़वाने के लिए दसरू आदिवासी और नक्सलवादियों का सहारा लेता है और नक्सलवादियों की गैंग में भर्ती हो जाता है और यही सब नक्सलवादी मिलकर फूलों कर्मा के बेटे को मार देते हैं और उसी का बदला लेने के लिए फूलों कर्मा अब दसरू के परिवार के पीछे पड़ी है और उन्हें मारना चाहती है और इसीलिए दसरू अपनी बेटी जोरम को बचाने के लिए भाग रहा है और उसके पीछे पुलिस भी पड़ी हुई है अब पुलिस उसके पीछे क्यों पड़ी हुई है और फूलो कर्मा उसका क्या करने वाली है यही आपको Joram Movie के अंदर देखना है जो आपको बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और थ्रिलिंग लगेगा
Joram Movie Review In Hindi
जोरम मूवी एक बहुत ही ज्यादा कमाल की मूवी है जिसे बहुत ही सही तरीके से बनाया गया है यह एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म है जिसके अंदर आपको एक कमाल का इमोशन प्रकृति को लेकर प्यार और लोग प्रकृति का कैसा नुकसान कर रहे हैं और साथी में झारखंड की राजनीति भी देखने को मिलेगी और इन सभी को बहुत ही सही तरीके से Joram Movie के अंदर प्रेजेंट किया गया है और जोरम मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया क्या है और यह मूवी आपको एक बार जरूर देखना चाहिए इसके अंदर आपको एक भी नेगेटिव पॉइंट नहीं देखने को मिलेगा इसके अंदर बड़े-बड़े सेट्स का यूज नहीं किया गया है पर रियल लोकेशन पर जाकर शूट किया गया है और ऐसी फिल्मों को बहुत सारे अवार्ड तो मिल जाते हैं पर इनको ऑडियंस का प्यार नहीं मिल पाता क्योंकि यह फिल्में सही ऑडियंस तक पहुंची नहीं पाती और अगर आप ऐसी फिल्मों के फैन हैं और आपको एक अच्छी कहानी और अच्छी एक्टिंग के साथ फिल्म देखना पसंद है तो आपको Joram Movie एक बार जरूर देखना चाहिए जो आपके भी दिल को छू लेगी
जोरम मूवी मनोज बाजपेई एक्टिंग
मनोज बाजपेई एक एक्टिंग क्लास है उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हो क्योंकि उनकी एक्टिंग बहुत ही ज्यादा कमल की है फिर चाहे आप उनसे एक गैंगस्टर रोल करवा लो या फिर ऐसी स्टोरी वाली कहानियों के अंदर रोल करवा लो उन्होंने बिना डरे गोलियों का सामना करने वाला रोल भी किया है और अब Joram Movie के अंदर उन्होंने एक ऐसे बाप का रोल किया है जो अपनी बच्ची को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है और जो एक समय पर नक्सलवादियों में भर्ती हो गया था वह आज अपनी बच्ची को बचाने के लिए जगह-जगह पर भटक रहा है डरा हुआ है सहमा हुआ है और यह सभी इमोशन आपको मनोज बाजपेई के चेहरे पर देखने को मिलते हैं और यही एक एक्टर की पहचान होती है कि जो भी सिचुएशन है वह उसके चेहरे पर देखनी चाहिए और फील होना चाहिए कि यह एक्टिंग नहीं कर रहा है बल्कि सच में ऐसा इसके साथ हो रहा है और मनोज बाजपेई अपनी एक्टिंग से आपको यकीन दिला देते हैं कि जोरम मूवी रियल है
Joram Movie Director
जोरम मूवी के लेखक और निर्देशक देवाशीष मखीजा है जिन्होंने Joram Movie से पहले और भी कई शायरी शॉर्ट फिल्में बनाई है और उन्हें फिल्म बनाने का मौका जोरम मूवी से मिला और उनकी इस फिल्म की तारीफ भी बहुत ज्यादा हो रही है क्योंकि जैसे उन्होंने ग्राउंडेड स्टोरी रखी है और स्टोरी के साथ में एक सोशल मैसेज भी देने की कोशिश की है वह बहुत ही ज्यादा कमाल है उन्होंने आपके ऊपर सोशल मैसेज थोपा नहीं है कि आपको ऐसा करना ही चाहिए और यह सही है पालकी उन्होंने बहुत ही सही तरीके से मूवी के अंदर एक सोशल मैसेज को भी डाल दिया है जो आपको भी समझ में आता है और जोरम मूवी के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा का कैमरा वर्क भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है बहुत ही ज्यादा सिनेमैटिक शॉट हमें इस फिल्म के अंदर नहीं देखने को मिलते बल्कि कैमरा कैरेक्टर के साथ चलता है और आप भी उसके साथ चलते जाते हो और यही फिल्मों को एक रियल लुक देता है
जोरम मूवी एक बहुत ही ज्यादा कमाल की मूवी है जो कम बजट की फिल्म होने के बावजूद भी बहुत बेहतरीन फिल्म है जिसके अंदर डायरेक्टर ने भी कमाल का काम किया है और Joram Movie की कास्ट ने भी कमाल का काम किया है और सभी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की गई है फिल्म पूरी तरह से अच्छी तो नहीं है पर एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आपको एक मौका जरूर देना चाहिए और आप एक बार यह फिल्म जरूर देख सकते हो क्योंकि ऐसे ही फिल्में आपका पैसा डिजर्व करती है