The Archies Review: जोया अख्तर का डायरेक्शन और स्टार किड्स की एक्टिंग ने द आर्चीज को बर्बाद कर दिया

बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स को लांच किया जाता है और ऐसे ही स्टार किड्स की एक फिल्म The Archies Movie नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज हुई है और इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और द आर्चीज मूवी अंदर आपको शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर देखने को मिलती है The Archies से बड़े-बड़े स्टार किड्स को लांच किया है यह जितने भी है वह सभी बड़े परिवारों से आते हैं और इसीलिए इन्हें यह फिल्म मिल गई द आर्चीज एक अमेरिकन कॉमिक बुक के ऊपर बेस्ड है जो इंडिया के अंदर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है तो चलिए बात करते हैं कि इन स्टार किड्स की मूवी द आर्चीज कैसी है 

The Archies Movie Story In Hindi 

द आर्टिस्ट मूवी की कहानी काफी ज्यादा सिंपल है जो इसी नाम की एक कॉमिक बुक से इंस्पायर है पर उसके अंदर जो कहानी थी वैसी कहानी हमें The Archies Movie के अंदर नहीं दिखाई गई है बल्कि कहानी को भी बदल दिया गया है अगर आपने द आर्चीज कॉमिक बुक पड़ी होगी तो उसके अंदर जो बच्चे रहते हैं वह अलग-अलग प्रकार की मिस्ट्रीज को सॉल्व करते हैं पर The Archies Movie के अंदर हमें कहानी दिखाई गई है एक ग्रीन पार्क की जिसकी जगह पर एक बड़ा बिल्डर होटल बनाना चाहता है और वह सुहाना खान के कैरेक्टर का पिता होता है अब यह बच्चे उस होटल को बनने से रोकना चाहते हैं और अपने ग्रीन पार्क को बचाना चाहते हैं और यही द आर्चिस मूवी की कहानी में दिखाई गया है इस फिल्म के अंदर कहानी का ज्यादा महत्व नहीं है बल्कि द आर्चीज मूवी से केवल इन्हें इन स्टार किड्स को लॉन्च करना था मतलब कि यह फिल्म केवल एक लॉन्च पेट हैं बाकी इसके अंदर ज्यादा कुछ भी नहीं है 

The Archies Movie Review In Hindi 

द आर्चीज मूवी एक कॉमिक बुक से इंस्पायर है पर उसके अंदर की कहानी और इस फिल्म की कहानी जरा भी मेल नहीं खाती द आर्चीज कॉमिक बुक के अंदर अमेरिका के बच्चों की कहानी दिखाई जाती है और जोया अख्तर ने इसे इंडियन एडॉप्शन बताया है पर The Archies अंदर इंडिया का तो कुछ भी नहीं लगता पूरा एक्सेंट भी इन्होंने अमेरिका से ही कॉपी किया है और ज्यादातर फिल्म के अंदर हमें इंग्लिश ही सुनने को मिलती है और हिंदी का नामोनिशान देखने को नहीं मिलता है और इसका इन्होंने एक एग्जांपल भी दिया है कि यह जो बच्चे हैं वह ब्रिटिश बच्चे हैं मतलब कि जब अंग्रेज हमारे ऊपर राज करते थे और उनके जो वंशज इंडिया में रह गए हैं वही बच्चे The Archies Movie के अंदर दिखाए गए हैं पर वह जब इतने साल से इंडिया के अंदर रह रहे हैं तो उन्हें हिंदी तो कम से कम आनी ही चाहिए और ऐसा नहीं है कि सच में इन्हें हिंदी आ जाती है और इन्होंने केवल फिल्म के अंदर इंग्लिश बोली है बल्कि असल जिंदगी में भी ऐसी ही इनकी हिंदी है इसीलिए इन्होंने ज्यादा हिंदी के अंदर बात नहीं की है 

द आर्चीज मूवी डायरेक्टर जोया अख्तर 

द आर्चीज मूवी की डायरेक्टर जोया अख्तर है जिन्होंने बहुत ही ज्यादा कमाल की फिल्में भी बनाई है जैसे की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फ़िल्में पर The Archies के अंदर उनका डायरेक्शन भी इतना अच्छा नहीं है फिर चाहे आप वह स्टोरी के मामले में देख लो या फिर द आर्चीज मूवी के डायलॉग देख लो सभी के सभी जरा भी इनके ऊपर सूट नहीं करते और जोया अख्तर का डायरेक्शन भी द आर्चीज मूवी के अंदर अच्छा नहीं है बस उन्हें स्टार किड्स को लॉन्च करना था और उनके लिए एक फिल्म बनानी थी तो उन्होंने बना दी टेक्निकल मामले में और प्रोडक्शन क्वालिटी में The Archies Movie बहुत अच्छी है क्योंकि जब इतने बड़े-बड़े स्टार किड्स को लगे तो फिल्म के अंदर क्वालिटी तो आएगी ही ना इसलिए क्वालिटी के मामले में द आर्चीज मूवी बहुत अच्छी है क्योंकि जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स से बहुत ज्यादा पैसा लेकर इसके ऊपर डडाले होंगे इसीलिए फिर चाहे आप बैकग्राउंड म्यूजिक देख लो या फिर फिल्म की क्वालिटी देख लो सभी बहुत अच्छे हैं बाकी डायरेक्शन के मामले में और स्टोरी टेलिंग के मामले में जोया अख्तर पीछे रह गई 

The Archies Movie Cast Acting 

द आर्चीज फिल्म के अंदर हमें सभी के सभी स्टार किड्स देखने को मिलते हैं और उनका परफॉर्मेंस इतना ज्यादा बेहतरीन हमें नहीं देखने को मिलता है फिर चाहे आप सुहाना खान देख लो की खुशी कपूर देख लो या फिर अगस्त नंदा ही क्यों ना देख लो सभी के डायलॉग उनके मुंह से अच्छे ही नहीं लगते और सुहाना खान तो कैमरा फ्रेंडली भी मुझे नहीं लगती मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा कैमरा फेस करना नहीं आता है पर उसके बावजूद भी उन्हें The Archies Movie के अंदर रोल मिल गया खुशी कपूर की भी एक्टिंग इतनी ज्यादा हमें इंप्रेस नहीं करती है थोड़ी बहुत एक्टिंग अगस्त नंदा को आ जाती है पर वह भी आपनी बहुत अच्छी परफॉर्मेंस द आर्चीज मूवी के अंदर नहीं दे पाए हैं मतलब की एक्टिंग के मामले में यह सभी स्टार किट अभी कच्चे हैं 

द आर्चीज मूवी नेटफ्लिक्स के ऊपर आज 7 दिसंबर से रिलीज हो चुकी है और यह आपको नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिल जाएगी The Archies मूवी स्टार कास्ट में सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त नंद के साथ में और भी कई सारे साइड कलाकार हमें देखने को मिलते हैं और उन साइड कलाकार की एक्टिंग इन सभी से अच्छी है अगर यह भी आउटसाइडर होते तो उन्हें यह फिल्म कभी भी नहीं मिलती .

Leave a Comment