लोकेश कंगराज की उनके यूनिवर्स के ऊपर LCU Short Film आ रही है लोकेश कंगराज ने अपना यूनिवर्स जिसे लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स नाम से जाना जाता है उसे अपनी सबसे पहले फिल्म जो 2019 में आई थी Kaithi से शुरू किया था और उसके बाद इस यूनिवर्स के अंदर विक्रम फिल्म आई और विक्रम के बाद अभी 2023 के अंदर लोकेश कंगराज की फिल्म लिओ आई और अब Lokesh Cinematic Universe के अंदर उनकी अपकमिंग फिल्म है कार्ति के साथ में कैथी 2 मूवी से पहले लोकेश कंगराज LCU के अंदर एक शॉर्ट फिल्म लाने वाले हैं जो लगभग 10 मिनट की होने वाली है और इसके अंदर एलसीए के ओरिजिन के बारे में बात की जाएगी कि आखिर LCU बना तो कैसे बना तो चलिए बात करते हैं कि लोकेश कंगराज की Short Film कब और कहां पर आने वाली है
LCU Short Film Announcement In Hindi
मलयालम और तमिल के एक्टर नारायण ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब वह अपनी फिल्म क्वीन एलिजाबेथ के बारे में बोल रहे थे तो तभी उन्होंने यह भी रिवील करके बताया कि एलसीयू के ऊपर भी एक शॉर्ट फिल्म आने वाली है और यह शॉर्ट फिल्म लोकेश कंगराज ही बनाने वाले हैं और इसके अंदर यह बताया जाएगा की आखिर LCU बना तो कैसे बना लगभग एलसीए के सभी कैरेक्टर्स को हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है बस सूर्या के रोलेक्स का हमें ज्यादा बैकग्राउंड नहीं मालूम है बाकी सभी एलसीयू के एक्टर्स का हमें बैकग्राउंड पता है कि यह कैसे यहां तक पहुंचे और सूर्या का भी हमें Kaithi 2 के अंदर बैकग्राउंड पता चल जाएगा कि वह रोलेक्स कैसे बना पर यह LCU Short Film सभी के ओरिजिन को ध्यान में रखेगी क्योंकि हमें किसी भी कैरेक्टर का ज्यादा ओरिजिन नहीं पता है फिर चाहे आप कार्ति के कैरेक्टर को ही देख लो तो यह LCU की 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म इन्हीं सब के बारे में बात करने वाली है
Lcu Short Film कब और कहां रिलीज होगी?
एलसीए शॉर्ट फिल्म जिसे लोकेश कंगराज बनाने वाले हैं यह Kaithi 2 Movie से पहले रिलीज हो जाएगी अभी तो Lokesh kanakraj रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म थलाइवा 171 के ऊपर काम कर रहे हैं और इसके बाद वह कैथी 2 मूवी के ऊपर काम करना शुरू करेंगे और इसी बीच में वह इस 10 मिनट की LCU Short Film को भी बनाने वाले हैं और अभी तक इसकी रिलीज डेट तो कंफर्म नहीं की गई है पर हमें यह पता है की एलसीए शॉर्ट फिल्म कहां पर रिलीज होगी यह हमें नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिलेगी इस LCU Short Film को नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज किया जाएगा क्योंकि नेटफ्लिक्स ही इस शॉर्ट फिल्म को बनाने में लोकेश कंगराज की मदद करने वाले हैं
Lokesh Cinematic Universe की कहानी
लोकेश कंगराज का लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स दिन प्रतिदिन बहुत ही बड़ा होता जा रहा है और इसके अंदर अब और भी बड़ी-बड़ी फिल्में आने वाली है जैसे कि सूर्या के साथ रोलेक्स के ओरिजिन के ऊपर भी एक फिल्म आएगी उससे पहले Kaithi 2 Movie के अंदर Rollex को भी फीचर किया जाएगा और कैथी की बेक स्टोरी बताई जाएगी और अभी 2023 के अंदर ही इस यूनिवर्स के अंदर लिओ फिल्म आई थी जिसके अंदर हमें थलापति विजय देखने को मिले थे और यह फिल्म थलापति विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई क्योंकि यह फिल्म LCU से जुड़ी हुई थी इसीलिए इस फिल्म के मिक्स रिव्यू आए किसी को यह फिल्म पसंद आई और किसी को यह फिल्म नहीं पसंद आई उसके बावजूद भी Leo Movie ने बहुत ही अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और लिओ मूवी थलापति विजय के करियर की लोकेश कनागराज के करियर की और पूरे LCU Universe की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई क्या आप एलसीयू के यूनिवर्स के बारे में जानना चाहते हैं और LCU Short Film देखना चाहते हैं कमेंट में जरूर बताइएगा .