हॉम्बले फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म Bagheera Teaser की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि आखिर बघीरा मूवी का टीजर हमें कब देखने को मिलेगा जहां यह प्रोडक्शन हाउस सालार को लेकर अभी बहुत ज्यादा चर्चा में है और सालार मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं वहीं अब सालार मूवी की हाइप के चलते इन्होंने अपनी एक नई फिल्म बघीरा के टीजर का अनाउंसमेंट भी कर दिया है Bagheera Movie के अंदर हमें लीड रोल में श्री मुरली देखने को मिलने वाले हैं और उनके बर्थडे के मौके पर बघीरा मूवी का टीजर रिलीज किया जाएगा तो आईए बात करते हैं कि हमें बघीरा मूवी का टीजर कब देखने को मिलेगा और इसके अंदर क्या दिखाया जाने वाला है
Bagheera Movie Teaser Release Date In Hindi
रोरिंग स्टार श्री मुरली ने प्रशांत नील की सबसे पहली फिल्म उग्रम के अंदर काम किया था और अगर आप प्रशांत नील के फैन है तो अपने उग्रम मूवी तो एक बार जरूर देखी होगी और उसके अंदर श्री मुरली ने बहुत ही बेहतरीन काम किया था इसीलिए अब एक बार फिर से हॉम्बले फिल्म्स श्री मुरली के साथ Bagheera Movie बना रहे हैं और इस फिल्म का टीजर उनके बर्थडे के मौके पर 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और इसका टाइम भी बता दिया है कि बगैर मूवी का टीजर किस टाइम पर रिलीज होगा तो बघीरा मूवी का टीजर 17 दिसंबर 9:45 पर सुबह रिलीज कर दिया जाएगा
Bagheera Movie KGF Universe
बघीरा मूवी के लिए कहा तो यह हो भी जा रहा है कि यह फिल्म केजीएफ यूनिवर्स का पार्ट होने वाली है और इसे भी केजीएफ यूनिवर्स के अंदर ही बनाया जाएगा इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील नहीं है बल्कि Bagheera Movie के डायरेक्टर श्रीनू है जिन्होंने प्रशांत नील के साथ पहले काम किया हुआ है उनके असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में और इसीलिए अब उन्हें बघीरा मूवी को डायरेक्ट करने का मौका मिला है पर मैं बघीरा मूवी को केजीएफ यूनिवर्स का पार्ट इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी प्रशांत नील ने लिखी है और आप प्रशांत नील की कहानियों को तो जानते ही होंगे कि वह कितनी कमाल की कहानी लिखते हैं और शायद उन्होंने बघीरा मूवी को भी केजीएफ यूनिवर्स के अंदर डाल दिया होगा
Bagheera Movie Story In Hindi
बगीरा मूवी की कहानी की बात करें तो जब बघीरा मूवी का अनाउंसमेंट हुआ था तो तब इसकी थोड़ी बहुत कहानी का हिंट दिया गया था की Bagheera Movie की कहानी क्या होने वाली है बघीरा मूवी की कहानी एक पुलिस ऑफिसर की होने वाली है जो बहुत ही ज्यादा ईमानदार होने वाला है पर उसके साथ ही में वह गुंडो को जरा भी पसंद नहीं करेगा और वह किसी भी प्रकार का गैंगस्टर क्यों ना हो उसका डायरेक्टर एनकाउंटर कर देगा मतलब की एक डेंजरस पुलिस वाले की कहानी बघीरा मूवी के अंदर हमें दिखाई जा सकती है और अगर बघीरा मूवी केजीएफ यूनिवर्स के अंदर आई तो बघेरा और रॉकी भाई हमें आमने-सामने देखने को मिलेंगे और उनके बीच में भी पुलिस और गैंगस्टर जैसा युद्ध होने वाला है और शायद रॉकी भाई को बघीरा अच्छी खासी टक्कर देने वाला है
मुझे लगता है कि Bagheera Movie का टीजर 17 दिसंबर को इसलिए भी रिलीज कर रहे हैं क्योंकि इसके कुछ ही दिनों बाद इसी प्रोडक्शन हाउस की प्रशांत नील द्वारा बनाई गई फिल्म Salaar रिलीज होने वाली है सालार मूवी की रिलीज डेट 22 दिसंबर है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि बगीरा मूवी के टीज़र को सालार मूवी के साथ चलाया जाए और हमें थिएटर के अंदर बघीरा मूवी का टीजर देखने को मिले क्या आप बघीरा मूवी के बारे में कुछ जानते हैं या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .