डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे The Freelancer The Conclusion रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से मोहित रैना का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला है और इसी के साथ में इस बार द फ्रीलांसर सीजन 2 के अंदर हमें अनुपम खेर का भी एक महत्वपूर्ण रोल देखने को मिलता है द फ्रीलांसर वेब सीरीज एक किताब के ऊपर बनाई गई है जिसका नाम है “ए टिकट टू सीरिया” जिसे बहुत ही अच्छे तरीके से डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऊपर एक वेब सीरीज The Freelancer के अंदर अडॉप्ट किया गया है और अब इसका सीजन 2 भी आ चुका है तो चलिए बात करते हैं कि द फ्रीलांसर सीजन 2 कैसा है
The Freelancer The Conclusion Series Story In Hindi
द फ्रीलांसर द कंक्लुजन की स्टोरी की बात करें तो इसकी स्टोरी वहीं से शुरू होती है जहां से इसकी कहानी खत्म हुई थी इसकी कहानी सीरिया से खत्म हुई थी की कैसे अविनाश कामत आलिया को बचाने के लिए सीरिया जाता है आलिया वही लड़की है जिससे कोई अपने प्यार में फंसा कर सीरिया ले गया है और वहां पर अब उसे असलियत पता चल चुकी है कि यह मुझे यहां पर क्यों लेकर आए हैं और अविनाश कामत उसे बचाने के लिए सीरिया जाता है अब अविनाश कामत सीरिया पहुंच चुका है और उसने आलिया का पता भी लगा लिया है कि आलिया को कहां पर रखा गया है और वह किस हालत में है पहले सीजन के अंदर केवल बेस बनाया गया था पर अब The Freelancer The Conclusion Series के अंदर हमें रेस्क्यू मिशन दिखाने वाले हैं की कैसे अविनाश कामत आलिया को रेस्क्यू करता है और उसे बचाकर भारत वापस लाता है यही आपको दिखाया जाएगा
The Freelancer 2 Series Review In Hindi
द फ्रीलांसर द कंक्लुजन वेब सीरीज के डायरेक्टर भाव धूलिया है जिन्होंने इससे पहले वाले सीजन को भी डायरेक्ट किया था और पहले वाला The Freelancer बहुत ही ज्यादा कमाल का था और उसका स्क्रीन प्ले बहुत ही ज्यादा अमेजिंग तरीके से लिखा गया था पर The Freelancer 2 का स्क्रीनप्ले इतना ज्यादा इंगेजिंग नहीं है जितना ज्यादा कमल का द फ्रीलांसर सीजन 1 था उतना ज्यादा कमाल का The Freelancer The Conclusion नहीं लगता है बाकी बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही अमेजिंग तरीके से यूज किया गया है जो आपके अंदर भी फीलिंग देता है और द फ्रीलांसर द कंक्लुजन वेब सीरीज के अंदर कलर ग्रेडिंग भी बहुत कमाल की की गई है यह वेब सीरीज एक बुक ए टिकट टू सीरिया के ऊपर बनाई गई है पर इस सीजन की राइटिंग इतनी अच्छी नहीं रखी गई है स्क्रीन प्ले लेखक ने सीरीज को इंगेजिंग नहीं बनाया है और The Freelancer 2 Series के कुछ सीन हमें फोर्स भी फील होते हैं तो उन्हें सही किया जा सकता था
The Freelancer 2 Series Cast Acting
द फ्रीलांसर द कंक्लुजन सीरीज के अंदर हमें लीड रोल में मोहित रैना देखने को मिलते हैं जो एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर है पर इस सीजन के अंदर उनका काम इतना ज्यादा इंप्रेसिव नहीं लगा उनकी एक्टिंग थोड़ी फीकी रह गई जैसा काम उन्होंने अविनाश कामत बनके पहले सीजन के अंदर किया था वैसा उनका काम और एक्शन हमें The Freelancer 2 के अंदर नहीं लगता है और वह फिजिकल भी फिट नहीं लगते हैं और मोहित रैना कहीं ऐक्शन सीन करते हुए हमें थके हुए नजर आते हैं बाकी अनुपम खेर का काम बहुत ही बेहतरीन है The Freelancer The Conclusion Series के अंदर उनके इतने ज्यादा सीन तो नहीं है और वह ज्यादा देर तक हमें स्क्रीन पर नहीं दिखाई देते पर जब भी आते हैं वह एक कमाल का परफॉर्मेंस देकर जाते हैं और लाजवाब एक्टिंग हमें उनकी देखने को मिलती है इसी के साथ में कश्मीरा परदेशी भी हमें द फ्रीलांसर 2 के अंदर देखने को मिलती है और उन्होंने भी अच्छा काम किया है बहुत बेहतरीन तो नहीं कह सकते पर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी है बाकी सारी सपोर्टिंग कास्ट जैसे सुशांत सिंह आयशा गोरी बालाजी जैसे कलाकारों का भी काम अच्छा है
द फ्रीलांसर द कंक्लुजन सीरीज कहां रिलीज़ हुई है?
द फ्रीलांसर द कंक्लुजन सीरीज आज डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऊपर रिलीज हो चुकी है इसकी रिलीज डेट 15 दिसंबर रखी गई थी और उसी दिन यह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने लग गया है और आप The Freelancer 2 को यहां पर देख सकते हो अगर आपने इसका पहला सीजन देखा है तो आपको यह दूसरा सीजन भी द फ्रीलांसर का जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह आपको उस कहानी को पूरा करने में मदद करेगा अगर आप इसे नहीं देखोगे तो आपकी स्टोरी आदि ही रह जाएगी और आपके मन में भी कई सारे सवाल घूम रहे होंगे इसलिए आपको The Freelancer The Conclusion Series एक बार जरूर देखना चाहिए और उसी के साथ में द फ्रीलांसर द कंक्लूजन के आखिर में हमें इसके तीसरे पार्ट की भी हिंट दी जाती है जो हमारे बीच में इतना ज्यादा उत्साह तो नहीं बढ़ता है बाकी अगर आएगा तो देख लेंगे की द फ्रीलांसर सीजन 3 कैसा होने वाला है .