Fight Club Review: लोकेश कानगराज के प्रोडक्शन की फाइट क्लब में एक्शन और खून खराब

लोकेश कंगराज के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म Fight Club Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है लोकेश कनागराज तमिल सिनेमा के बहुत बड़े डायरेक्टर है और उन्होंने हमें बहुत ही बेहतरीन फिल्में बना कर दी है और डायरेक्टर के साथ में लोकेश कनागराज ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है और उसके अंदर वह अब तमिल फिल्में बनाने वाले हैं और फाइट क्लब भी एक तमिल फिल्म है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन और कमाल की स्टोरी देखने को मिलेगी Fight Club मूवी एक रिवेंज फिल्म होने वाली है जिसके अंदर में बदले की भावना देखने को मिलेगी और यह फिल्म कितनी ज्यादा ब्रूटल होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो कि फाइट क्लब मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया गया है तो चलिए बात करते हैं की फाइट क्लब मूवी कैसी है

Fight Club Movie Story In Hindi 

फाइट क्लब मूवी की कहानी की बात करें कि आखिर इस फिल्म के अंदर हमें स्टोरी क्या देखने को मिलने वाली है तो Fight Club Movie के अंदर हमें सेल्वा की कहानी देखने को मिलने वाली है जिसकी एक टीम होने वाली है या फिर हम उसे गैंग भी बोल सकते हैं जिसे बेंजामिन जो कि नॉर्थ चेन्नई का एक उभरता हुआ स्पोर्ट्समैन है वह सेल्वा को मोटिवेट करता है फुटबॉल खेलने के लिए और उसकी एक फुटबॉल टीम भी बनवा देता है पर किसी वजह से सेल्वा और उसकी टीम किसी मर्डर केस में फंस जाते हैं और यही से उनकी जिंदगी बदल जाती है जो सेल्वा की फुटबॉल टीम थी वह अब एक गैंग बन जाती है और फिर यह सब कैसे ड्रग्स का धंधा करते हैं और ब्रूटली लोगों का मर्डर करते हैं और अपना बदल लेते हैं यही हमें फाइट क्लब मूवी के अंदर देखना है और साथ में हमें यह भी देखना है कि आखिर यह मर्डर में फंसे तो कैसे फंसे हैं 

Fight Club Tamil Movie Review In Hindi 

फाइट क्लब मूवी के डायरेक्टर अब्बास ए रहमत है जिनकी यह डेब्यू फिल्म है इससे पहले उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं बनाई है और लोकेश कनागराज ने हीं उन्हें पहली फिल्म बनाने का मौका दिया है और उन्होंने भी स्क्रीन प्ले को बहुत ही अच्छी तरीके से Fight Club Movie के अंदर प्रेजेंट किया है और स्टोरी भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से बिल्ड होती जाती है फिर चाहे वह सेल्वा की लव स्टोरी ही क्यों ना हो इसके अंदर हमें उसकी लव स्टोरी भी दिखाई गई है और लव लाइफ के साथ में वह गैंगस्टर कैसे बनता है यह सब कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है और यह सब कुछ Fight Club मूवी के फर्स्ट हाफ के अंदर ही निकल जाता है और इसीलिए फर्स्ट हाफ हमें इसका बहुत ज्यादा इंगेजिंग लगता है पर जैसे ही फाइट क्लब मूवी का सेकंड हाफ आता है इसका स्क्रीनप्ले हमें थिएटर के अंदर कुर्सी से बांधे नहीं रखता और इधर-उधर की बातें होने लग जाती है फर्स्ट हाफ जितना ज्यादा अमाजिंग था सेकंड हाफ के अंदर इन्होंने उतनी ही कमी छोड़ दी और कहानी को सही से ऑडियंस के सामने प्रजेंट नहीं कर पाए ओवरऑल फाइट क्लब मूवी की बात करें तो इसे आप एक बार जरूर देख सकते हैं क्योंकि इसके अंदर आपको जबरदस्त एक्शन के साथ में कहानी भी अच्छी देखने को मिलेगी 

Fight Club Movie Cast In Hindi 

फाइट क्लब मूवी की कास्ट के अंदर हमें विजय कुमार, मोनिशा मोहन मेनन, कार्तकेयेन संथानम, अविनाश रघुदेवन, शंकर थास देखने को मिलने वाले हैं और Fight Club Movie की लेंथ 2 घंटे 18 मिनट होने वाले हैं यह आपको थिएटर के अंदर 2 घंटे और 18 मिनट की देखने को मिलेगी और इसके अंदर मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड ने भी कट नहीं लगाया होंगे क्योंकि इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया है मतलब कि यह फिल्म ए रेटिंग की होने वाली है .

Leave a Comment