रोरिंग स्टार श्री मुरली की मोस्ट अवेटेड फिल्म Bagheera Teaser रिलीज हो चुका है इस टीज़र के अंदर वह एक पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं और इसी के अलावा वह पुलिस ऑफिसर तो होंगे पर बगीरा मूवी के अंदर रोरिंग स्टार श्री मुरली पुलिस होने के साथ में एक सुपर हीरो का किरदार भी निभाने वाले हैं ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आप जब टीजर देखोगे तो आप उन्हें एक अलग अवतार में भी देख सकते हो जो काम वह पुलिस की वर्दी में नहीं कर सकते वह काम वह एक सुपर हीरो बनकर करेंगे Bagheera Movie एक एक्शन मूवी होने वाली है जिसके अंदर में जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी तो आईए बात करते हैं कि बघीरा मूवी का टीजर कैसा है
Bagheera Movie Story In Hindi
बघीरा मूवी के अंदर अगर हम कहानी की बात करे कि बघीरा मूवी की स्टोरी क्या होने वाली है तो Bagheera Movie Teaser देखने के बाद हमें यह पता चलता है कि एक पुलिस वाला है जो अपराध से लड़ने के लिए कुछ भी कर सकता है पर उसके साथ ऐसा होने वाला है कि कुछ सीनियर लोग होंगे जो उसे पुलिस की वर्दी में लोगों को मारने से और विलन का सामना करने से रोकेंगे और इसीलिए वह पुलिस की ड्यूटी के साथ में एक सुपर हीरो की ड्यूटी भी करता है जिसके अंदर वह रात में सुपर हीरो टाइप कपड़े पहनकर मुंह पर कपड़ा बांध लेता है और अपने साथ एक तलवार लेकर चलता है और रात में जो लोग अपराध करते हैं और जो भी उसकी नजर में होते हैं कि यह लोग गलत काम कर रहे हैं तो वह उन्हें सबक सिखाता है फिल्म की कहानी और भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होने वाली है क्योंकि टीज़र के अंदर हमें एक लड़की को जलते हुए भी दिखाया जाता है पहले तो कोई उसे घसीट कर ले जाता है और उसके बाद उसे जला देता है तो यहां लड़कियों के साथ भी बहुत बड़ा अपराध होने वाला है यह भी हमें बगैर मूवी के अंदर दिखाया जाएगा और इन सब गुंडो को सबक सिखाने के लिए Bagheera पुलिस की वर्दी के साथ में रात में सुपर हीरो भी बनाकर निकलेगा
Bagheera Movie Teaser Review In Hindi
बघीरा मूवी के टीज़र की बात करेगी यह कैसा है तो इसकी सिनेमैटोग्राफी हॉम्बले फिल्म्स की हर फिल्म की तरह हमें फिर से ब्लैक ही देखने को मिल रही है अब यह केजीएफ यूनिवर्स का पाठ है या फिर नहीं है यह तो अभी तक कंफर्म नहीं किया है पर Bagheera Movie की स्टोरी भी प्रशांत नील ने हीं लिखी है तो वह शायद इस फिल्म को कनेक्ट कर सकते हैं पर मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि केजीएफ यूनिवर्स के अंदर केवल अब केजीएफ की फिल्में ही आएगी और उसके अंदर कोई भी फिल्म नहीं आने वाली है जैसे की सालार का कनेक्शन केजीएफ मूवी से नहीं होने वाला है वैसे ही Bagheera Movie का कनेक्शन भी केजीएफ से नहीं होगा बाकी इसकी सिनेमैटोग्राफी बहुत ही अमेजिंग है और अब प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्मों पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना शुरू कर दिया है जैसे कि आप इसके कुछ वीएफएक्स शॉट भी देख सकते हो वह भी बहुत कमाल है और उसी के साथ में उसे लड़की को जब जलते हुए दिखाया जाता है तो वह भी बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू तो बहुत अच्छी होने वाली है और बाकी एक्टर्स की एक्टिंग तो हमें इसके अंदर नहीं दिखाई गई है और डायलॉग भी नहीं बताए गए हैं क्योंकि सभी भाषाओं के लिए केवल एक ही Bagheera Movie Teaser रिलीज किया गया है जिसके अंदर एक भी डायलॉग नहीं है मुझे लगता है कि बघीरा मूवी भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी
Bagheera Movie Cast & Release Date
बघीरा मूवी के डायरेक्टर सूरी है और इस फिल्म की स्टोरी प्रशांत नील ने लिखी है प्रशांत नील के पास अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं इसीलिए वह Bagheera Movie को डायरेक्ट नहीं कर पाए और इसीलिए उन्होंने इसकी कहानी लिखकर एक नया डायरेक्टर सूरी को यह फिल्म निर्देशक करने का मौका दिया और बघीरा मूवी के लीड में हमें रोरिंग स्टार श्री मुरली के अलावा रुक्मणी वसंत , प्रकाश राज ,गरुड़ राम अच्युक्थ कुमार और रंगायाना रघु देखने को मिलने वाले हैं और अभी तक बघीरा मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी पर जल्दी ही जब इस फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म हो जाएगी और पोस्ट प्रोडक्शन के काम शुरू हो जाएगा तब हमें बघीरा मूवी की रिलीज डेट का भी पता चल जाएगा .
Movie ka teaser and story mix kar ke review kijiye na sir please… Maza ata hai padhane me