चैलेंजिंग स्टार दर्शन की अपकमिंग कन्नड़ फिल्म Kaatera Trailer रिलीज हो चुका है यह एक इंडियन कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि कटेरा फिल्म एक्शन और इमोशनल ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें सबसे ज्यादा एक्शन ही देखने को मिलेगा इमोशन तो इसके अंदर हमें ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है और यह फिल्म एक सीरियस टोन को लेकर चलने वाली है Kaatera Movie अंदर आपको मजबूत स्क्रीनप्ले के साथ एक साउथ फिल्म के अंदर जो ओवर द टॉप एक्शन होता है वह देखने को मिलेगा तो चलिए बात करते हैं कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म कटेरा का ट्रेलर कैसा है
Kaatera Movie Story In Hindi
कटेरा मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की स्टोरी एक पुलिस इन्वेस्टिगेशन से शुरू होती है जहां पर पुलिस वाले कुछ कंकालो की जांच कर रहे हैं और उन्हें इससे यह पता चलता है कि इनका किसी ने खून किया है पर फिर उस जांच पड़ताल से Kaatera Movie की कहानी शिफ्ट होती है दर्शन के कैरेक्टर पर जो एक मंदिर के अंदर पूजा कर रहा होता है और उसी के बाद हमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है क्योंकि दर्शन के ऊपर कोई हमला करने को आया होता है फिर उसके बाद हमें दर्शन की लव स्टोरी भी दिखाई जाती है जो एकदम उसके ऊपर फिट नहीं बैठ रही थी किसी भी फिल्म के अंदर ऐसे बीचों-बीच जब कोई लव इंटरेस्ट घुसा देता है ना तो उस फिल्म का पूरा मजा ही खराब हो जाता है और वैसा ही इस ट्रेलर के अंदर भी लगा अच्छा खासा एक्शन चल रहा था पर तभी बीच में एक लव इंटरेस्ट आ गई और वह भी कॉमेडी करने लगी वह इतना अच्छा नहीं था बाकी कहानी में हमें आगे यह भी देखने को मिलता है कि दर्शन को कौन चाबुक से मार रहा है और वह आराम से मार खा रहा है क्योंकि इसमें उसकी या फिर उसके कोई अपने की गलती होगी जिसकी वजह से वह सजा भुगत रहा है और यह सजा उसे उसके गांव का ठाकुर या फिर कटेरा फिल्म का विलेन जिसका कैरेक्टर जगपति बाबू ने निभाया है वह दे रहा होगा पर जब दर्शन की कोई गलती नहीं होती और फिर उसे गुंडे जाकर परेशान करते हैं तो वह डायरेक्ट कोईता लेकर उसके घर पहुंच जाता है और यही सब कुछ हमें एक्शन के साथ इस फिल्म के अंदर दिखाया जाएगा
Kaatera Movie Trailer Review In Hindi
दर्शन की फिल्म कटेरा मूवी का ट्रेलर ओवरऑल तो अच्छा ही था इसके अंदर हमें वही साउथ का ओवर द टॉप एक्शन देखने को मिला और एक लव इंटरेस्ट देखने को मिली और साथ ही में एक दमदार विलन देखने को मिला जो शुरुआत में तो बहुत ज्यादा दमदार रहता है पर अंत आते-आते हीरो का कैरेक्टर उसे कुत्ते की तरह मारता है बाकी मुझे इसके अंदर जगपति बाबू का लुक बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लगा जैसा सालार मूवी के अंदर उनका लुक है वैसा ही लुक Kaatera Movie के अंदर भी उन्हें दिया गया है और एक कनाडा फिल्म है तो इसके अंदर भी हमें ब्लैक सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है बाकी दर्शन की एक्टिंग भी अच्छी लग रही है और उनको हमने ज्यादातर ऐसी ही फिल्मों में देखा है जिसके अंदर वह मारधाड़ ही करते रहते हैं मुझे लगता है कि दर्शन को और भी कोई जोनर ट्राई करना चाहिए और किसी अलग प्रकार की फिल्में भी बनाना चाहिए तभी उनकी एक्टिंग रेंज को उनके फैंस देख पाएंगे
Kaatera Movie Cast
कनाडा फिल्म कटेरा के डायरेक्टर तरुण किशन सुधीर है जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और Kaatera Movie के प्रोड्यूसर रॉकलाइन वेंकटेश और उनके ही बैनर के अंदर मतलब की रॉकलाइन एंटरटेनमेंट के अंदर ही कटेरा फिल्म बनाई जा रही है जिसके अंदर हमें लीड में दर्शन देखने को मिलने वाले हैं और उन्हीं के साथ में फीमेल लीड में आराधना देखने को मिलने वाली है और विलेन में जगपति बाबू होने वाले हैं और इन्हीं के साथ में और भी कई सारे कलाकार हमें कटेरा फिल्म के अंदर देखने को मिलने वाले हैं
Kaatera Movie Release Date In Hindi
रॉकलाइन एंटरटेनमेंट के बैनर के अंदर बन रही फिल्म कटेरा की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है Kaatera Movie Trailer के साथ ही कटेरा मूवी की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है कटेरा मूवी 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और यह एक कनाडा फिल्म है तो कर्नाटक के अंदर सालार के शो कम होकर एक हफ्ते मे कटेरा मूवी को मिल जाएंगे और इस फिल्म के में लीड कैरेक्टर दर्शन ने बोला था कि मैं किसी भी फिल्म से नहीं डरता जब उनसे पूछा गया था कि आपका पहले सालार मूवी आने वाली है तो उन्होंने बोला था कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी फिल्म आने वाली है मैने अच्छी फिल्म बनाई है तो वह चलेगी तो क्या आप 29 दिसंबर को कटेरा मूवी देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.