Neru Movie Review: दृश्यम के डायरेक्टर ने दृश्यम से भी अच्छी फिल्म बनाई है

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की इस साल की मोस्ट अवेंटेड Neru Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर हमें जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलता है वह भी कमाल की परफॉर्मेंस के साथ नेरू फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है और जब इनका नाम किसी भी फिल्म के आगे जुड़ जाता है तो लोगों की एक्सपेक्टेशन ऐसे ही बढ़ जाती है क्योंकि यह कमाल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनाते हैं जिनके अंदर बहुत ही ज्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलती है जैसे की मलयालम फिल्म दृश्यम 2 भी इन्होंने ही डायरेक्ट की थी और इसीलिए इससे उम्मीद बढ़ जाती है कि इन्होंने मोहनलाल के साथ बहुत ही अच्छा काम किया होगा तो आईए बात करते हैं कि मलयालम फिल्म नेरू कैसी है 

Neru Movie Story In Hindi 

अगर नेरू फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर हमें जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलता है और Neru Movie की कहानी एक विक्टिम अंधी लड़की है और उसे अपराधी की पहचान करनी होती है और फिर वह अपराधी की पहचान भी कर लेती है पर वह अंधी है और जो अपराधी है वह बहुत बड़े घर का लड़का है और इसीलिए वह कोर्ट में आसानी से पहली बार ही छूट जाते हैं फिर यह कैस हमें मोहनलाल जी के पास आते हुए दिखाई देता है और फिर यह केस इस फिल्म के अंदर एक से बढ़कर एक इमोशनल मोमेंट और मोहनलाल जी कैसे रिएक्ट करते हैं और कैसे Neru Movie के अंदर हमें इमोशन के साथ थ्रिल दिखाया गया है वही आपको इस फिल्म के अंदर देखना है और क्या मोहनलाल उस अंधी लड़की को इंसाफ दिला पाते हैं यही भी आपको नेरू फिल्म के अंदर देखना है 

Neru Movie Review In Hindi 

जीतू जोसेफ ने नेरू फिल्म को बहुत ही कमल का बनाया है अगर आप इस फिल्म से ज्यादा सस्पेंस उम्मीद नहीं करके इसे थिएटर के अंदर देखने को जाते हो तो आप बिल्कुल शौक होने वाले हो और आपको यह एक वन ऑफ द बेस्ट फिल्म लगने वाले हैं जिसके अंदर आपको जबरदस्त मोमेंट देखने को मिलेंगे यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म तो है ही पर इसी के साथ में Neru Movie आपको कहीं जगह पर इमोशनल भी करने वाली है और ऑपोजिट कैरेक्टर के ऊपर आपको इतना ज्यादा गुस्सा आएगा कि आप सोचोगे कि इसे तो जिंदा ही नहीं होना चाहिए और इतना ही नहीं बल्कि जो अपोजिट में हमें वकील दिखाई गया है वह भी बहुत ही ज्यादा गिरा हुआ दिखाया गया है तो कैसे-कैसे वह उस लड़की से सवाल पूछता है और कैसे उसे तोड़ने की कोशिश करता है और यही एक फिल्म के अंदर चाहिए कि वह फिल्म आपको फील दे की जो फिल्म बनाई है वह फिल्म नहीं बल्कि एक असलियत है 

Neru Movie Cast Performance 

अगर हम नेरू फिल्म के एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो मोहनलाल जी ने भी बहुत कमाल का काम किया है ऐसा नहीं कि केवल उनके स्टारडम को मैच करने वाली फिल्म उन्होंने यहां पर बना दी है बल्कि Neru Movie उनके स्टारडम को सेलिब्रेट नहीं करती बल्कि अपनी कहानी को सेलिब्रेट करती है और कहानी को इंपॉर्टेंस में लेकर चलती है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से मोहनलाल को भी प्रेजेंट किया गया है कुछ ही जगह पर आपको उनके हीरोइजम देखने को मिलेंगे बाकी तो ज्यादा कहानी ही इस फिल्म के अंदर हीरो है और वह अंधी लड़की का कैरेक्टर भी बहुत ही बेहतरीन है जैसे वह अपने आप को आखरी तक संभाल के रखती है और अपना इमोशन दिखती है वह बहुत बेहतरीन है और खास करके जो मोहनलाल के अपोजिट में वकील है उसने भी बहुत बेहतरीन काम किया है और उसके काम को देखकर आपको उसके ऊपर गुस्सा आने लगेगा और यही एक कलाकार की परफॉर्मेंस होती है 

जीतू जोसेफ द्वारा डायरेक्ट मोहनलाल स्टारर फिल्म नेरू एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे केरल की ऑडियंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रही है और अगर आप सब टाइटल के साथ फिल्म देख लेते हो तो आपको Neru Movie एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसकी कहानी और इसका कोर्ट रूम ड्रामा आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है और मुझे तो यह फिल्म बहुत अच्छी लगी परफॉर्मेंस के मामले में भी और कहानी के मामले में भी अगर आपने देख ली है तो आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment