Dry Day Movie Review: क्या एक शराबी ड्राई डे करके शराबबंदी करा पाएगा

अमेजॉन प्राइम की एक और कॉमेडी से भरी हुई Dry Day Movie रिलीज हो चुकी है जो एक कॉमेडी ड्रामा होने के साथ एक सीरियस टॉपिक को भी साथ में लेकर चलती है और इस फिल्म के अंदर हमें ओटीटी के किंग जितेंद्र कुमार देखने को मिलते हैं जिन्हें अमेजॉन प्राइम की ही सीरीज पंचायत से बहुत ज्यादा लोग पहचानते हैं इस फिल्म के अंदर जितेंद्र कुमार श्रिया पिलगाओकर और अन्नू कपूर भी हमें देखने को मिलते हैं जिन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया है Dry Day Movie एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके अंदर हमें बहुत ही अमेजिंग तरह की कॉमेडी देखने को मिलती है जो आपको थोड़ा बहुत हंसने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि ड्राई डे मूवी कैसी है 

Dry Day Movie Story In Hindi 

ड्राई डे मूवी की कहानी क्या है तो Dry Day Movie के अंदर हमें कहानी एक फिक्शनल शहर जगोधर की दिखाई जाने वाली है जहां पर जितेंद्र कुमार का कैरेक्टर गन्नू एक बहुत ही बड़ा पियक्कड़ है और उसे कॉरपोरेटर बना है और इसीलिए वह अन्नू कपूर के कैरेक्टर के आसपास घूमता रहता है और उसके कहे मुताबिक काम करता रहता है वह अगर किसी को किडनैप करने को कहता है तो वह किसी को भी किडनैप कर लेता है और वह वह सब काम करता है जो उसे अन्नू कपूर का कैरेक्टर करने को कहता है पर इसी के चलते उसकी पत्नी श्रेया पिलगाओकर प्रेग्नेंट हो जाती है और वह गन्नू को शराब छोड़ने के लिए कहती है पर गन्नू की शराब की आदत इतनी बुरी रहती है कि वह उसे छोड़ी ही नहीं पाता और इसी बीच अन्नू कपूर का कैरेक्टर भी किसी और को कॉरपोरेटर का टिकट दे देता है और इसके बाद जितेंद्र कुमार का कैरेक्टर गन्नू अन्नू कपूर की पार्टी को छोड़ देता है और निर्दली कॉरपोरेटर के चुनाव में खड़ा हो जाता है और शराब बंदी की मांग करने लगता है और शराब बंदी के लिए आमरण अनशन पर बैठ जाता है अब वह अपनी शराब की लत को कैसे कंट्रोल करता है और क्या वह शराब बंदी करवा पाएगा या नहीं यही आपको ड्राई डे मूवी के अंदर देखना है 

Dry Day Movie Review In Hindi

ड्राई डे मूवी के लेखक और निर्देशक दोनों सौरभ शुक्ला है और उन्होंने Dry Day Movie के स्क्रीनप्ले के ऊपर खास ध्यान दिया है स्क्रीन प्ले को इंगेजिंग बनाया है पर इसका स्क्रीन प्ले इतना काम हमारे नहीं आ पाता बाकी बैकग्राउंड म्यूजिक और बाकी सारे म्यूजिक का काम अच्छा है इसी के साथ में फिल्म के अंदर कॉमेडी भी कुछ-कुछ जगहों पर काम कर जाती है और कैरेक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही कमाल की रखी गई है और यही केमिस्ट्री हमें सबसे ज्यादा ड्राई डे मूवी के अंदर अच्छी लगती है 

Dry Day Movie Cast Acting 

अगर ड्राई डे मूवी की कास्ट की बात करें तो इसके अंदर हमें में लीड में जितेंद्र कुमार , अन्नू कपूर और श्रेया पिलगाओकर देखने को मिलती है और इन तीनों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है बाकी सारी सपोर्टिंग कास्ट ने भी बहुत बेहतरीन काम किया है स्क्रीनप्ले में थोड़ी बहुत चूक रहा गई है और वह Dry Day Movie की कास्ट का परफॉर्मेंस पूरा कर देता है परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलता है और साथी में इन सभी कैरेक्टर के बीच के केमिस्ट्री बहुत ही मैच करती है खास करके अगर जितेंद्र कुमार और श्रेया की केमिस्ट्री देखें और उनकी कुछ जगहों पर लड़ाइयां देखे तो वह बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग लगती है 

ड्राई डे मूवी कहां पर देखें?

ड्राई डे मूवी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है वैसे तो यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी पर उस समय पर इतना ज्यादा टाइम नहीं बचा की इस फिल्म को देख पाऊ पर जब इस फिल्म को देखा तो मुझे यह एक वन टाइम वॉच फिल्म लगी जिसको आप एक बार जरूर देख सकते हो आपको भी अच्छे लगेगी और जितेंद्र कुमार की पंचायत सीरीज से पहले यह उनके तरफ से आपको एक बोनस सीरीज फिल्म होने वाली है .

Leave a Comment