इंडियन सिनेमा अब और भी बहुत बेहतरीन फिल्में बनाने लग गया है जहां फिल्म मेकर अब A Certificate लेने से भी नहीं डरते हैं और कुछ संदीप रेड्डी वांगा जैसे डायरेक्ट तो ऐसे हैं जो केवल ए सर्टिफिकेट लेने के लिए ही फिल्म बनाते हैं और कुछ डायरेक्टर प्रशांत नील जैसे हैं जिन्हें ए सर्टिफिकेट लेना पसंद है पर अपनी फिल्म का कोई भी सीन काटना पसंद नहीं जहां हमें पहले ऐसी फिल्में देखने को मिलती थी जिसके अंदर केवल फैमिली ड्रामा होता था और वही हॉलीवुड हमसे कहीं आगे निकल गया था और ब्रूटल से ब्रूटल फिल्में वह बहुत पहले से बनाते आ रहे हैं पर अब इंडियन सिनेमा भी हॉलीवुड के लेवल की फिल्में बनाने लग गया है और वैसे ही ब्रूटालिटी और कमाल की स्टोरी लाइन अब हमें हमारी फिल्मों के अंदर भी देखने को मिलती है तो आज हम बात करने वाले हैं ऐसी A Certificate Movies की जो इंडियन सिनेमा में बहुत ज्यादा सक्सेसफुल रही और हम रिसेंटली रिलीज ए रेटेड मूवीज की ही बात करने वाले हैं
Indian Cinema A Certificate Movies In Hindi
The Kashmir Files
2022 के अंदर हमें एक बहुत ही अमेजिंग फिल्म देखने को मिली जिसका नाम था द कश्मीर फाइल्स जो एक रियल लाइफ इंसिटेंट के बारे में बात करती है उस फिल्म की कहानी तो बहुत बेहतरीन थी पर उसी के साथ में उस फिल्म के अंदर हमें गजब की ब्रूटलिटी और The Kashmir Files Movie के अंदर हमें वह सब कुछ दिखाया गया था जो कश्मीरी पंडितों पर रियल में हुआ था अगर वह इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट नहीं दिलाते तो इस फिल्म के अंदर हमें वह असलियत कभी भी नहीं दिखती जो सच में हमें हैरान करके रख देती हैं और इतनी ओरिजिनल फिल्म होने के कारण द कश्मीर फाइल्स फिल्म भी बहुत बड़ी सक्सेसफुल रही
The Kerala Story
इसी फिल्म के बाद आई द केरला स्टोरी जिसके अंदर हमें केरल में होने वाले कुछ ऐसे अपराधों के बारे में बताया गया था जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है और द केरला स्टोरी फिल्म के अंदर इतना ज्यादा वॉयलेंस तो नहीं था पर इस फिल्म के अंदर हमें बहुत ही ज्यादा सेक्सुअल सीन दिखाए गए थे और इसीलिए इस फिल्म को भी A Rating दी गई थी मतलब की 18 साल की उम्र से कम वाले इसे नहीं देख सकते और वह सही भी था इस फिल्म के लिए क्योंकि इसके अंदर भी बहुत ज्यादा वायलेंस और सेक्सुअल सीन दिखाए गए थे पर इसकी कहानी भी बहुत बेहतरीन थी और यह भी एक सक्सेसफुल फिल्म रही
OMG 2 MOVIE
इस फिल्म के बाद हमें एक बहुत ही अच्छे टॉपिक पर एक फिल्म देखने को मिली पर उस फिल्म का दुर्भाग्य यह था कि जिन लोगों के लिए वह फिल्म बनाई गई थी सेंसर बोर्ड ने उन्हें ही वह फिल्म देखने नहीं दी हां मैं बात कर रहा हूं ओ OMG 2 MOVIE के बारे में जिसके अंदर एक बहुत बड़े मुद्दे सेक्स एजुकेशन के बारे में बात की गई थी और इसीलिए सेंसर बोर्ड ने इसे A Certificate दिया था पर जिन लोगों को इस फिल्म से कुछ सीखना था वह लोग 18 साल से कम वाले ही थे और सेंसर बोर्ड ने उन्हें ही यह फिल्म नहीं देखने दिया और उसके बावजूद भी यह फिल्म एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर रही
Best A Certificate Adult Movies In Hindi
Salaar Movie
प्रशांत नील अपने वर्ल्ड बिल्डिंग के मामले में बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर है और वह प्रभास के साथ सालार मूवी लेकर आए जिसके अंदर कुछ ही ऐसे सीन थे जो बहुत ज्यादा ब्रूटल थे और जिन्हें हटाने की जरूरत थी पर प्रशांत नील ने कहा कि हम किसी भी सीन को फिल्म से नहीं हटाएंगे फिर चाहे इससे सेंसर बोर्ड हमें कोई भी सर्टिफिकेट क्यों ना दे और प्रशांत नील ने अपनी क्रिएटिव चॉइस को चुनते हुए सालार मूवी के लिए भी एडल्ट सर्टिफिकेट लिया और एडल्ट सर्टिफिकेट लेने के बावजूद भी आज Salaar Movie इतना ज्यादा पैसा कमा चुकी है कि अपना बजट तो इस फिल्म ने आराम से रिकवर कर लिया है
Animal Movie
अब बात करते हैं इस साल की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में गिरी हुई Animal Movie के बारे में इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बोला था कि अगर तुम्हें कबीर सिंह फिल्म वायलेंस फिल्म लग रही है तो मैं अपनी अगली फिल्म से तुम्हें बताऊंगा की असली वायलेंस किसे कहते हैं और फिर वह एनिमल मूवी लेकर आए और इस फिल्म के अंदर उन्होंने सच में वायलेंस हमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया और फिल्म में वायलेंस होने के साथ में इस फिल्म के अंदर कुछ सेक्सुअल सीन भी थे और इसीलिए एनिमल मूवी को भी A Certificate दिया गया और यह फिल्म तो एडल्ट सर्टिफिकेट ही डिजर्व करती थी और संदीप रेड्डी वांगा ने भी सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट ही मांगा था
तो इन एडल्ट मूवी में से आपको सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म पसंद आई और कौन सी ऐसी फिल्में है जिसे सेंसर बोर्ड द्वारा ए रेटिंग नहीं दी जानी चाहिए थी मेरे हिसाब से तो ओएमजी 2 मूवी को सेंसर बोर्ड द्वारा ए सर्टिफिकेट नहीं दिया जाना चाहिए था क्योंकि उस फिल्म का मुद्दा ऐसा था कि जिससे हर कोई टीनेजर सीख सकता है और वह फिल्म 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए ही बनाई गई थी .