Salaar Fake Collection: सालार मूवी के मेकर्स धोखा कर रहे हैं क्या सारा कलेक्शन झूठ है

पैन इंडिया स्टार प्रभास के मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार इस साल की सबसे बड़ी फिल्म थी और Salaar Movie Collection भी उसी हिसाब से कर रही थी क्योंकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही बेहतरीन तरीके से निकल रहा था सालार मूवी ने पहले दिन पर ही कई सारे रिकॉर्ड क्रिएट किए थे और बहुत सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे सालार मूवी अपने बॉक्स ऑफिस में इतना अच्छा कर रही थी कि यह प्रभास के लिए एक ग्रेटेस्ट कमबैक फिल्म बन गई और हिंदी के अंदर डंकी के साथ क्लेश होने के बावजूद भी सालार मूवी जल्दी ही हिंदी मार्केट में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है पर अब सालार मूवी के ऊपर कुछ इल्जाम लगा रहे हैं की Salaar Fake Collection बताया जा रहा है तो चलिए इसके बारे में बात करते हैं 

Salaar Movie Box office collection Record In Hindi 

सालार मूवी बहुत ही बेहतरीन तरीके से कलेक्शन कर रही थी इसलिए अपने पहले दिन नेट इंडिया कलेक्शन 95 करोड रुपए किया और Salaar Movie का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 178 करोड रुपए अपने पहले दिन रहा और इसलिए वीकेंड में 400 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया सालार मूवी 2023 की तो सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी ही पर इसके साथ में इसने इंडिया की सारी फिल्मों में तीसरा स्थान हासिल कर लिया यहां तक की रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ दिया अपने पहले दिन के कलेक्शन में और अगर सालार मूवी ऐसा ही कलेक्शन करती रहती जैसा कलेक्शन यह कर रही है तो यह फिल्म आराम से 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेती और वर्ल्ड वाइड सालार मूवी का कलेक्शन 800 करोड़ तक चल जाता पर अब Salaar Movie Fake Collection के आरोप लग रहे हैं 

Salaar Movie Fake Collection In Hindi 

सालार मूवी के ऊपर फेक कलेक्शन के आरोप पहले नहीं लग रहे थे क्योंकि जैसा एक प्रभास की और एक अच्छी फिल्म को परफॉर्म करना चाहिए वैसा ही परफॉर्मेंस हमें सालार मूवी का भी देखने को मिल रहा था पर Salaar Movie की जैसे ही छठे दिन की एडवांस बुकिंग ओपन हुई वैसे ही कई जगह पर सालार मूवी के हिंदी शो फुल होना शुरू हो गए और सालार मूवी की हिंदी के अंदर इसके छठे दिन पर 4 करोड़ 30 लाख रुपए की Advance Booking हुई है जहां इसके तेलुगू वर्जन के लिए 2.5 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग हुई है और अभी तक हिंदी से ज्यादा इसका तेलुगू वर्जन कमा रहा था और अगर हम सालार मूवी के पांचवें दिन की एडवांस बुकिंग देते तो Salaar Movie की हिंदी से 2 करोड रुपए से भी कम की बुकिंग हुई थी तो फिर एक ही दिन में डबल एडवांस बुकिंग कैसे हो सकती है वह भी वर्किंग डे के ऊपर और इसीलिए लोगों को शक हो रहा है कि Salaar Fake Collection इसके मेकर्स दिखा रहे हैं

क्या सालार मूवी का कलेक्शन फेक है?

सालार मूवी के मेकर्स के ऊपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि सालार मूवी के मेकर्स कॉर्पोरेट बुकिंग कर रहे हैं और इसीलिए Salaar Movie Collection उसके छठे दिन इतना ज्यादा बढ़ गया और 7 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग निकल कर आई पर अभी तक सालार मूवी के मेकर्स का कुछ भी स्टेटमेंट नहीं आया है कि उनका इस बारे में क्या कहना है अगर वह Salaar Fake Collection दिखा रहे हैं तो यह एक बहुत ही गलत बात है और बहुत सारे ट्रैक्टर्स ने भी ऐसा बता दिया है कि अगर ऐसा ही चला रहा तो वह भी कलेक्शन रिपोर्ट ही नहीं करेंगे तो फिर सालार मूवी के तरफ ऑडियंस कैसे अट्रैक्ट होगी 

Salaar Movie Negative Marketing 

अगर यह सलाम मूवी के मेकर्स कर रहे हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रभास की फिल्मों को ऐसा करने के कुछ भी जरूरत नहीं है और अगर कोई दूसरा इस फिल्म के लिए ऐसे कर रहा है तो फिर सालार मूवी के मेकर्स को उनके ऊपर एक बहुत बड़ा एक्शन लेना चाहिए और एक क्लियर स्टेटमेंट देना चाहिए कि Salaar Fake Advance Booking या फेक कलेक्शन हम नहीं करवा रहे हैं बल्कि कोई और हमारी नेगेटिव मार्किंग कर रहा है क्योंकि इससे प्रभास की इमेज के ऊपर भी बहुत बड़ा असर पड़ता है और फिर अगर प्रभास की फेक कलेक्शन वाली इमेज बन गई तो उसके बाद उनकी फिल्मों को ज्यादातर लोग देखना पसंद नहीं करेंगे कि यह तो सही कलेक्शन रिपोर्ट ही नहीं करते क्योंकि ऐसी बहुत सारी ऑडियंस है जो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद यह डिसाइड करती है की फिल्म अच्छी है या फिर बुरी है और वह फिल्म का कलेक्शन देखने के बाद ही फिल्म देखने को जाते हैं आपको क्या लगता है क्या सालार मूवी का फेक कलेक्शन है कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment