साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए एक बहुत ही बेहतरीन साल रहा है और इस साल हमें Sabse Jyada Paise Kamane Wala Villain भी देखने को मिला आपने फिल्मों के अंदर जो लीड रोल प्ले करता है और जिसे हम सुपरस्टार कहते हैं उनकी फीस के बारे में तो सुना ही होगा कि किसने कितने पैसे लिए पर आप ज्यादातर विलेन की फीस के बारे में नहीं जानते होंगे कि उन्हें किस फिल्म से कितना पैसा मिला और यह साल तो बड़े-बड़े एक्टर्स ने विलेन के रोल में वापसी की और विलन बनकर फिल्म के लीड एक्टर से भी ज्यादा बेहतरीन एक्टिंग करके दिखाई फिर चाहे पठान में जॉन इब्राहिम का कैरेक्टर हो टाइगर 3 में इमरान हाशमी का हो या फिर एनिमल में बॉबी देओल का ही क्यों ना हो इन सभी ने इन फिल्मों के लीड एक्टर से अच्छा काम किया था तो आज हम बात करने वाले हैं 2023 के Highest Paid Villain के बारे में जिसे एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे दिए गए
Highest Paid Villain of 2023 Vijay Sethupathi in Hindi
2023 में बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर हमें विलेन के रोल में नजर आए और उन्होंने विलेन के रोल में बहुत ही बेहतरीन कमबैक किया और अपने खाते में सुपरहिट फिल्म लेकर चले गए और इस साल की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले Jawan Movie से ही 2023 का हाईएस्ट पैड विलन भी निकाल कर आता है और उनको तो आप जानते ही होंगे जिनका नाम है Vijay Sethupathi विजय सेतुपति ने जवान मूवी से पूरे 25 करोड रुपए की फीस ली है और इसी के साथ वह 2023 के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले विलेन बन जाते हैं जिन्होंने बॉबी देओल जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी को भी पीछे छोड़ दिया क्योंकि विजय सेतुपति एक बहुत ही बेहतरीन विलन है और जवान के अंदर तो उनको इतना बेहतरीन विलन नहीं दिखाया गया था पर अगर आप विजय सेतुपति की विलन वाली साइट देखना चाहते हो तो आपको उनकी और भी साउथ वाली फिल्में देखना चाहिए उनके अंदर उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और विजय सेतुपति Sabse Jyada Paise Kamane Wala Villain होना डिजर्व करते हैं
Vijay Sethupathi Jawan Movie Fees In Hindi
विजय सेतुपति के अलावा हमें 2023 में और भी कई सारे एक्टर्स ऐसे दिखे जो पहले सुपरस्टार थे या फिर बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर थे और वह लीड रोल प्ले करना ही पसंद करते थे और Villain Role नहीं करते थे पर इन फिल्मों से उन सब ने भी विलन का रोल किया जहां बॉबी देओल ने एनिमल मूवी के अंदर गर्दा उड़ा दिया और उन्हें इस फिल्म के लिए 4 करोड रुपए दिए गए इसी के साथ इमरान हाशमी ने भी टाइगर 3 से जबरदस्त वापसी की और उन्हें उस फिल्म के लिए 8 करोड रुपए दिए गए इसी के साथ जॉन अब्राहम ने जिम के कैरेक्टर में जान डाल दी और शाहरुख खान को भी ओवर शैडो कर दिया और इसीलिए जॉन अब्राहम को पठान मूवी के लिए 20 करोड रुपए दिए गए और विजय सेतुपति को जवान मूवी के लिए 25 करोड रुपए दिए गए और इसी के साथ विजय सेतुपति इस साल के Highest Paid Villain बन जाते हैं
Vijay Sethupathi Villain Role Movies
जवान मूवी के अंदर विजय सेतुपति को इतना अमेजिंग नहीं दिखाया गया है उन्हें तो एक कॉमेडियन जैसा कैरेक्टर ही बना दिया है और ज्यादातर फैंस इस कैरेक्टर से खुस भी नहीं थे पर अगर आप विजय सेतुपति का विलन वाला रोल देखना चाहते हो तो आपको उनकी यह खास फिल्में देखना चाहिए थलापति विजय के साथ मास्टर और आर माधवन और विजय सेतुपति की विक्रम वेध इसके अलावा लोकेश कनकराज द्वारा बनाई गई विक्रम मूवी इन फिल्मों के अंदर आपको Vijay Sethupathi का असली विलेन वाला अवतार देखने को मिलेगा वैसे आपको विजय सेतुपति का कैरेक्टर जवान मूवी के अंदर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा .