थलापति विजय लिओ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब अपनी अगली Thalapathy 68 Movie के ऊपर काम कर रहे हैं और अब उनकी अपकमिंग फिल्म थलापति 68 से उनका फर्स्ट लुक पोस्ट और टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया है कि आखिर इस फिल्म का टाइटल क्या होने वाला है और इस फिल्म के अंदर थलापति विजय हमें कैसे दिखने वाले हैं थलापति 68 के डायरेक्टर वेंकट प्रभु है जिन्होंने थलापति 68 का पोस्टर बहुत ही कमल का निकाला हमें यह पहले ही बता दिया क्या था कि Thalapathy 68 Movie हमें शाम 6:00 बजे देखने को मिलेगा और वैसा ही हुआ शाम 6:00 बजे को हमें इस फिल्म का पोस्टर इसके ऑफिशल सोशल मीडिया पेज के ऊपर देखने को मिल गया तो चलिए बात करते हैं कि थलापति 68 का पोस्टर कैसा है और इसका टाइटल क्या रखा गया है
Thalapathy 68 Movie Title Announcement In Hindi
थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म थलापति 68 जिसका अब टाइटल अनाउंसमेंट हो गया है और इसका टाइटल रखा गया है GOAT जिसका फुल फॉर्म होता है ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम और यह शब्द हम उन व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल करते हैं जिन्होंने अपनी फील्ड में कुछ बहुत ही बेहतरीन किया हो जैसे कि विराट कोहली क्रिकेट के अंदर गोट है विजय थलापति एक्टिंग के अंदर गोट है वैसे ही Thalapathy 68 Movie के अंदर जो Thalapathy Vijay का कैरेक्टर है वह किसी फील्ड का बहुत ही बड़ा आदमी होने वाला है और इसीलिए उसे ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम का टाइटल दिया गया है
Thalapathy 68 Movie Vijay First Look Poster Release In Hindi
थलापति 68 का टाइटल अनाउंसमेंट तो पहले ही कर दिया गया था और पहले ही बहुत सारे लोग इस फिल्म को GOAT बोल रहे थे पर अब टाइटल के साथ में Thalapathy 68 Movie से थलापति विजय का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है की Greatest Of All Time Movie के अंदर थलापति विजय कैसे दिखने वाले हैं और उनका लुक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है जहां पर वह डबल रोल में दिख रहे हैं मतलब की थलापति 68 मूवी के अंदर भी थलापति विजय डबल रोल करने वाले हैं बाप का रोल भी वही करेंगे और बेटे का रोल भी वही करेंगे क्योंकि जब आप इस पोस्ट को देखोगे तो आपको इन दोनों की उम्र के बीच में डिफरेंट देखने को मिल जाएगा एक व्यक्ति बुढा है तो एक हमें काफी ज्यादा जवान दिख रहा है
GOAT Movie Thalapathy Vijay Dual Role
थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म थलापति 68 या फिर GREATEST OF ALL TIME MOVIE के अंदर डबल रोल तो प्ले करने ही वाले हैं पर उसी के साथ में यह फिल्म मुझे लगता है कि एयरप्लेन के ऊपर बेस्ट हो सकती है क्योंकि जब आप यह पोस्टर देखोगे तो ऊपर से आपको एक एयरप्लेन जाता हुआ दिखाई देता है और अगर आप Thalapathy Vijay के दोनों कैरेक्टर के कपड़ों के ऊपर नजर डालोगे तो वह किसी तरह की वर्दी में हमें दिख रहे हैं मतलब की वह एयरफोर्स में भी हो सकते हैं या फिर इसी तरह का कोई काम कर सकते हैं और मुझे तो लगता है कि कहीं फाइटर मूवी की तरह थलापति 68 एक मूवी भी एक एरियल एक्शन फिल्म ना हो जिसके अंदर हमें बेहतरीन एरियल एक्शन देखने को मिले
थलापति 68 मूवी के अंदर जिसका नाम अब GOAT MOVIE रख दिया गया है इस फिल्म के अंदर थलापति विजय के अलावा फीमेल लीड में हमें मीनाक्षी चौधरी देखने को मिलने वाली है और इस फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु है इसी के साथ में सपोर्टिंग कास्ट में भी बहुत सारे लोग देखने को मिलने वाले हैं इसी के साथ में इस फिल्म के अंदर म्यूजिक देने वाले हैं युवान शेखर और Thalapathy 68 Movie कि सिनेमैटोग्राफी सिद्धार्थ नूनी करने वाले हैं .