मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा की डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री Killer Soup Series रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें वह सब कुछ देखने को मिलता है जो एक डार्क कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री में होना चाहिए बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न डार्क कॉमेडी बहुत सारे थ्रिलिंग मोमेंट और भी बहुत कुछ और साथ में जबरदस्त एक्टिंग भी मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और मैं आपको यह पहले ही बता दू की इसे बच्चों के साथ मत देखना क्योंकि इसके अंदर भी थोड़े बहुत ऐसे मोमेंट है जहां पर हमें इंटीमेट सीन देखने को मिलते हैं तो चलिए बात करते हैं कि मनोज बाजपेई की किलर सूप वेब सीरीज कैसी है
Killer Soup Series Story In Hindi
किलर सूप वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो यह एक मर्डर मिस्ट्री है जो हमें डार्क कॉमेडी के साथ बताया जाता है और Killer Soup Web Series की कहानी एक रियल लाइफ कैस पर आधारित है जहां पर पत्नी ने अपने पति को मार दिया था अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर और वह केवल एक मटन सूप की वजह से पकड़ी गई थी और इस पर आधारित यह वेब सीरीज भी हमें दिखाई गई है जिसके अंदर मनोज बाजपेई के डबल रोल है और वह डबल रोल का चक्कर ही सबसे बड़ा चक्कर है और इन्हीं के अराउंड यह पूरी कहानी घूमने वाली है कि आखिर कोंकणा सेन शर्मा का पति कौन है और उसका बॉयफ्रेंड कौन है और वह अपने पति को क्यों और कैसे मारती है और फिर वह कैसे पकड़ी जाती है यही हमें किलर सूप वेब सीरीज के अंदर देखना है
Killer Soup Web Series Review In Hindi
किलर सूप वेब सीरीज के 8 एपिसोड होने वाले हैं जहां पर पहला और दूसरा एपिसोड तो बहुत ही बेहतरीन गुजरता है पर उसके बाद दो से लेकर 4 एपिसोड तक हमें कुछ और ही दिखाने लगते हैं और वह हमें पसंद नहीं आता और फिर उसके बाद 4 एपिसोड से आठ एपिसोड तक जो Killer Soup की कहानी चलती है वह बहुत ही बेहतरीन है किलर सूप वेब सीरीज के डायरेक्टर अभिषेक चौबे है और इन्होंने पहले भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में बना रखी है जैसे कि उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया इसीलिए इनसे यह उम्मीद थी कि यह बहुत बेहतरीन वेब सीरीज बनाएंगे और इन्होंने अपना काम पूरा भी किया है आपको इनका डायरेक्शन बहुत ही कमाल का देखने को मिलेगा और साथ ही में सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही बेहतरीन है मतलब की Killer Soup Series एक वन टाइम वॉच वेब सीरीज है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
Killer Soup Series Cast
किलर सूप वेब सीरीज के अंदर हमें मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में देखने को मिलते हैं और इन दोनों का ही काम बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है इन दोनों ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है मनोज बाजपेई का तो आपको पता ही होगा कि वह कितने कमल के एक्टर है पर कोंकणा सेन शर्मा ने भी बहुत बेहतरीन काम किया है एक ऐसी जगह आती है जहां पर हमें मनोज बाजपेई कहीं पर भी दिखाई नहीं देते और वहां पर पूरा परफॉर्मेंस केवल कोंकणा सेन शर्मा को ही देना होता है और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम वहां पर किया है इनके अलावा सयाजी शिंदे जो रियल लाइफ में भी मनोज बाजपेई के दोस्त हैं और Killer Soup Web Series के अंदर भी वह उनके दोस्त ही बने हैं और उन्होंने भी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है किलर सूप वेब सीरीज की कास्ट तो बहुत ज्यादा तगड़ी है
किलर सूप वेब सीरीज नेगेटिव पॉइंट क्या है?
वैसे तो Killer Soup वेब सीरीज बहुत ही बेहतरीन है और बेहतरीन तरीके से इसे बनाया भी गया है सभी चीजों का ध्यान रखा गया है पर अगर इसके एक नेगेटिव पॉइंट की बात करें तो 2 से लेकर चार एपिसोड तक यह बहुत ही ज्यादा स्लो चलती है और इसके अंदर एक सुपर नेचुरल एक्टिविटी भी बताई गई है एक पुलिस वाले का दोस्त जो मर चुका है वह उसे सब कुछ बता रहा है पर वह उतना अच्छा फील नहीं देता और एक टाइम पर हमें इरिटेट करने लगता है बस यह एक ही कमी किलर सूप वेब सीरीज के अंदर है बाकी तो यह बवाल वेब सीरीज है
Killer Soup Series OTT Platform In Hindi
मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज कलर सूप नेटफ्लिक्स के ऊपर रिलीज हुई है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर आराम से देख सकते हो वेब सीरीज बहुत बड़ी है और आपको यह बहुत अमेजिंग लगने वाली है और इसकी प्रॉपर एंडिंग भी होती है ऐसा नहीं की आदि कहानी बता दी और बाकी कहानी सीजन 2 में बताएंगे बल्कि कहानी का पूरा एंड दिया जाता है और अब नेटफ्लिक्स भी अपने प्लेटफार्म पर इंडिया के लिए अच्छी वेब सीरीज डालने लग गया है अगर आपने Killer Soup Series देख लिया तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा.