HanuMan Movie Review: इंडियन सुपरहीरो वह भीं हनुमान जी की शक्तियो के साथ कमाल

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली सुपर हीरो HanuMan Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है यह एक सुपर हीरो फिल्म है और इसके अंदर हमें लीड रोल में तेलुगू स्टार तेजा सज्जा  देखने को मिलते हैं और हनुमान मूवी के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है जो अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं जिसके अंदर वह हमारे हिंदू गॉड्स की पावर्स के बारे में बताएंगे और उन पावर्स को यह एक सुपर हीरो फार्म में लाने वाले हैं और हनुमान मूवी के अंदर भी यह उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से किया है और HanuMan Movie को विजुअली तो नहीं पर स्टोरी वाइस बहुत ही अमेजिंग बनाया है तो आईए  बात करते हैं कि हनुमान मूवी कैसी है 

HanuMan Movie Story In Hindi 

हनुमान मूवी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर एक सुपर हीरो ओरिजिन दिखाया जाता है तेजा सज्जा सुपरहीरो कैरेक्टर है और जैसे हमने ट्रेलर और टीज़र के अंदर देखा था की वह बिना सुपर पावर के विलन से लड़ने को जाता है और विलन उसे मार के पहाड़ी से नीचे नदी में गिरा देते हैं और इस नदी में कुछ जादूई प्रकाश मौजूद है और वहीं से तेजा सज्जा के कैरेक्टर बजरंग के पास हनुमान जी की थोड़ी बहुत सुपर पावर्स आ जाती है और यही Hanuman Movie की कहानी होने वाली है कुछ ज्यादा अमेजिंग स्टोरी हमें हनुमान मूवी के अंदर नहीं बताई जाती बल्कि एक सिंपल स्टोरी है जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट किया गया है और बहुत से ऐसे सीन हमें इस फिल्म के अंदर देखने को मिलते हैं जो इस सिंपल स्टोरी को भी बहुत ही बड़े लेवल पर लेकर जाते हैं 

Hanuman Movie Review In Hindi

हनुमान मूवी कैसी है क्या आपको यह फिल्म देखना चाहिए या फिर नहीं देखना चाहिए तो अगर एक लाइन में बताओ तो आपको HanuMan Movie एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि बहुत ही बेहतरीन स्टोरी के साथ बहुत ही कमाल का प्रजेंटेशन हमें हनुमान मूवी के अंदर देखने को मिलता है जो आपको सुकून देता है कि हां मैंने एक अच्छी मूवी देखी है और जैसे आपने 600 करोड़ की रामायण देखी थी वैसे कुछ भी यह फिल्म नहीं होने वाली है डायलॉग भी बहुत कमाल के हैं और प्रेजेंटेशन भी बहुत कमाल की है और हनुमान मूवी के अंदर नारी शक्ति का भी बहुत ही अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया गया है और अगर आप डायरेक्ट प्रशांत वर्मा की फिल्मों के अंदर देखोगे तो वह नारी शक्ति का बहुत ही सही से इस्तेमाल करते हैं 

हनुमान मूवी कैसी है?

हनुमान मूवी के अंदर सब कुछ अच्छा है फिर चाहे इसके सिनेमैटिक ग्राफ देख लो या फिर कुछ जगहों पर कैमरा मूमेंट देख लो सभी बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रेजेंट किया गया है खास करके इसका बैकग्राउंड म्यूजिक जो सीन हमें अच्छा नहीं भी लगता होगा वहां पर इस तरह से Hanuman Movie में बैकग्राउंड म्यूजिक डाला गया है कि वह हमें बहुत ही ज्यादा पसंद आने लगेगा और बैकग्राउंड म्यूजिक का बहुत ही अच्छे तरीके से हनुमान मूवी के अंदर इस्तेमाल किया गया है 

Hanuman Movie Villain In Hindi

अगर HanuMan Movie के विलेन की बात करें तो विलन भी एक सुपर हीरो बनना चाहता है जो हॉलीवुड के कई सारे सुपर हीरो से इंस्पायर होता है और वह भी उनकी तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके या फिर किसी भी तरीके से एक सुपर हीरो बनना चाहता है पर वह सुपर हीरो नहीं बन पाता और आखिरकार वह सुपर विलन ही बन जाता है पर विलन को बहुत ही ज्यादा बुद्धू दिखाया है और उसकी थोड़ी बहुत इमोशनल हमें बैक स्टोरी दिखाने की कोशिश की गई है पर वह इतनी ज्यादा हमें समझ में नहीं आती क्योंकि बहुत ही जल्दी निकल जाती है 

HanuMan Movie VFX In Hindi 

हनुमान मूवी का बजट कम है इसीलिए इस फिल्म के अंदर वीएफएक्स और CGI का बहुत कम इस्तेमाल किया गया है और जहां पर वीएफएक्स का यूज नहीं किया गया है वह सीन बहुत ही बेहतरीन है बाकी कुछ जगह पर हमें वीएफएक्स और सेट नोटिस हो जाते हैं पर इतना भी नहीं की गणपत मूवी जैसा हो कि यह ग्रीन स्क्रीन ही हटाना भूल गया हो बल्कि प्रशांत वर्मा ने वीएफएक्स को भी बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल किया है पर Hanuman Movie VFX नोटिस हो जाते हैं अगर इन्हें और ज्यादा बजट दिया जाता तो यह अच्छी फिल्म बनाकर निकाल देते 

Hanuman Movie Budget In Hindi

हनुमान मूवी का बजट 25 करोड रुपए है और 25 करोड रुपए के बजट में इन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म हमें दिखाई है जैसे 600 करोड रुपए की आदि पुरुष थी उससे तो कई गुना अच्छी हमें Hanuman Movie दिखाई जाती है और पूरी आदि पुरुष मूवी के ऊपर तो हनुमान का लास्ट का सीन ही भारी पड़ जाता है लास्ट में बहुत ही बेहतरीन सीन आपको देखने को मिलेगा पूरी मूवी एक तरफ और आखिरी का 5 मिनट का सीन एक तरफ वह सीन आप मिस मत करना और उसे तो एक बार जरूर देखना क्योंकि वह बहुत बेहतरीन है 

हनुमान मूवी देखना चाहिए या नहीं?

हनुमान मूवी एक बहुत ही बेहतरीन मूवी है जिसके अंदर फिर चाहे आप एक्टर की परफॉर्मेंस देख लो या फिर इसकी स्टोरी का बिल्ड अप देख लो सब बहुत बेहतरीन है और अगर आपके घर में बच्चे हैं और वह सुपर हीरो फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको यह इंडिया का सुपर हीरो उन्हें एक बार जरूर दिखाना चाहिए और HanuMan Movie के अंदर आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी और वह भी आपके लिए बहुत अच्छा काम करने वाली है तो अगर हनुमान मूवी की बात करें तो यह ओवरऑल एक अच्छी मूवी है और आपको एक बार जरूर देखना चाहिए .

Leave a Comment