Captain Miller Review: धनुष की कैप्टेन मिलर में एक्शन के साथ स्टोरी और ऐक्टिंग भीं बवाल है

तमिल सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेड पीरियोडिक एक्शन थ्रिलर Captain Miller Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके अंदर हमें एक्शन बहुत ही ज्यादा मात्रा में देखने को मिलता है जैसा आपने ट्रेलर के अंदर एक्शन देखा था वैसा ही कुछ एक्शन हमें फिल्म के अंदर भी दिखाया जाता है जो देखने में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लगता है और धनुष ने एक बार और साबित कर दिया कि वह तमिल सिनेमा के वन ऑफ द बेस्ट एक्टर है जो अपनी एक्टिंग से किसी का भी दिल जीत सकते हैं और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग कैप्टन मिलर मूवी के अंदर भी दिखाई है तो आईए बात करते हैं कि कैप्टन मिलर मूवी कैसी है 

Captain Miller Movie Story In Hindi

कैप्टन मिलर मूवी की कहानी की बात करें कि आखिर Captain Miller Movie के अंदर स्टोरी क्या दिखाई गई है तो इस फिल्म की स्टोरी एक गांव की होने वाली है जहां का एक राजा भी है और अब उसके ऊपर ब्रिटिश भी राज करना चाहते हैं और अंग्रेजों की नजर उनके गांव के मंदिर के ऊपर है जो बहुत ही ज्यादा समृद्ध मंदिर है अब गांव वाले अपने मंदिर को बचना चाहते हैं और किसी भी अंग्रेज को मंदिर के अंदर नहीं घुसने देना चाहते और इसी के अराउंड यह पूरी कहानी घूमती रहती है कहानी बहुत ज्यादा आपको कॉम्प्लिकेटेड लग सकती है और कहानी के बहुत ज्यादा लेयर है और इसे बहुत ज्यादा खींचा गया है पर फिल्म का एग्जीक्यूशन बहुत ही कमाल का है 

Captain Miller Movie Review In Hindi

कैप्टन मिलर मूवी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस फिल्म के डायरेक्टर ने बनाया है अब मुझे लगने लगा है कि 12 जनवरी को जितनी भी फिल्में रिलीज हुई है वह सभी की सभी बहुत ही ज्यादा कमाल की है अभी हनुमान मूवी देखी वह भी बहुत कमाल की है और Captain Miller भी बहुत अच्छी लग रही है फिर चाहे आप इसकी सिनेमैटिक ग्राफि देख लो म्यूजिक देख लो या फिर कैमरा मोमेंट ही क्यों ना देख लो सब कुछ बहुत बेहतरीन है और धनुष का एक्शन भी बहुत कमाल का है धनुष एक ऐसे एक्टर है जो किसी भी रोल में पूरी तरह से घुल मिल जाते हैं और कमल की परफॉर्मेंस देते हैं कैप्टन मिलर मूवी के अंदर भी सभी कलाकारों ने कमाल किया है और मेरा हिसाब से कैप्टन मिलर एक अच्छी मूवी है 

Captain Miller Movie Cast Acting 

कैप्टन मिलर मूवी के अंदर इस फिल्म की कास्ट ने बहुत ही अच्छा काम किया है फिर चाहे आप धनुष को ही क्यों ना देख लो वह ऐसी ग्राउंडेड स्टोरी वाली फिल्मों के अंदर बहुत ही कमाल की परफॉर्मेंस देते हैं फिर चाहे आप उनकी करणन देख लो या फिर उनकी कोई भी ऐसी फिल्म उठा कर देख लो जिसके अंदर उन्होंने ग्राउंडेड रोल निभाया है वह उन फिल्मों में बहुत ही कमाल कर देते हैं और Captain Miller Movie के अंदर भी उन्होंने कमाल किया है और शिवा राजकुमार ने भी बहुत ही अमेजिंग परफॉर्मेंस दी है वैसे तो कैप्टन मिलर मूवी के अंदर उनका केवल एक कैमियो रोल ही था पर कैमियो के अंदर भी उन्होंने बवाल कर दिया है और मालविका मोहन का परफॉर्मेंस भी बहुत बेहतरीन है परफॉर्मेंस के मामले में कैप्टन मूवी के अंदर कोई भी कम नहीं है सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है

कैप्टेन मिलर मूवी एक्शन कैसा है?

कैप्टन मिलर मूवी के अंदर एक्शन भी बहुत ही बेहतरीन दिखाया गया है और Dhanush ने एक्शन भी बहुत कमाल का किया है आप उनके एक्शन के फिर चाहे जितने भी सीन देख लो बहुत ही बेहतरीन एक्शन आपको धनुष का देखने को मिलता है और साथ ही में शिवा राजकुमार भी बहुत ही कमाल का एक्शन करते हुए हमें Captain Miller Movie के अंदर दिखाई देते हैं आपको शिवा राजकुमार का जेलर मूवी का कैमियो हो तो याद ही होगा वैसा ही कैमियो आपको धनुष की कैप्टन मिलर मूवी में देखते हो हुए भी याद आने वाला है इतना बवाल एक्शन आपको देखने को मिलने वाला है

Captain Miller Movie GV Prakash Music in Hindi

कैप्टन मिलर मूवी के अंदर म्यूजिक भी बहुत कमाल का है इस फिल्म के अंदर जीवी प्रकाश ने म्यूजिक दिया है और उनका म्यूजिक आपको बहुत बेहतरीन लगने वाला है आपको वह किलर किलर सॉन्ग तो याद ही होगा इस सॉन्ग की तरह पूरी Captain Miller के अंदर बहुत ही बेहतरीन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक आपको देखने को मिलने वाला है और ऐसी फिल्मों के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक होना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट होता है और बैकग्राउंड म्यूजिक से ही पूरी फिल्म चलती है और जीवी प्रकाश अपने पूरे फॉर्म में नजर आते हैं 

कैप्टेन मिलर मूवी कैसी है?

कैप्टन मिलर मूवी एक ऐसी फिल्म है जो एक मास मसाला फिल्म है जिसके अंदर वह आपको सब देखने को मिलेगा जो आप थिएटर में देखने जाते हो फिर चाहे वह तालियां मारने का मोमेंट हो या फिर बहुत ही बेहतरीन एक्शन क्यों ना हो सभी आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलने वाला है Captain Miller Movie के अंदर और एक्टर्स का परफॉर्मेंस तो बहुत ही कमाल का है .

Leave a Comment