महेश बाबू की इस साल संक्रांति पर रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर इमोशनल Guntur Kaaram Movie रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें सुपरस्टार महेश बाबू देखने को मिले थे और इस फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम है जो इससे पहले बहुत सारी ऐसी फैमिली एंटरटेनर फिल्में बना चुके हैं और यह ज्यादातर फैमिली ऑडियंस के लिए ही फिल्में बनाते हैं और एक मांस फिल्म बनाने के लिए ही त्रिविक्रम जाने जाते हैं पर गुंटूर कारम फिल्म से वह ऐसा कुछ भी कर नहीं पाए और यह एक एवरेज फिल्म बन कर निकलती है जिसके अंदर हमें ज्यादा कुछ भी एफर्ट नहीं देखने को मिलता तो चलिए बात करते हैं कि Guntur Kaaram Movie कैसी है और क्या आपको यह फिल्म देखना चाहिए या फिर नहीं
Guntur Kaaram Movie Story In Hindi
गुंटूर कारम मूवी की कहानी की बात करें तो यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है और इसके अंदर भी वैसे ही कहानी दिखाई जाती है जैसी त्रिविक्रम की हर फिल्म के अंदर होती है Guntur Kaaram Movie की स्टोरी में हमें महेश बाबू की फैमिली ईशु दिखाए जाते हैं और जैसे आपने ट्रेलर में ही देखा होगा कि उनकी मां उन्हें बचपन में ही छोड़ देती है अपने पॉलिटिशियन बनने की वजह से या फिर अपनी पॉलिटिक्स की वजह से और यही पूरी स्टोरी पूरी फिल्म के अंदर चलती रहती है अगर इसकी स्टोरी देखी जाए तो अपने अल्लू अर्जुन की फिल्म अल बैकुंठपुर मल्लू देखी होगी जिसे त्रिविक्रम ने ही डायरेक्ट किया था तो गुंटूर कारम मूवी उसका पार्ट 2 लगती है वैसे ही कहानी हमें इस फिल्म के अंदर भी देखने को मिलती है बस थोड़े बहुत बदलाव कर दिया है कहानी सुनाने में अच्छी लगती है पर इसका एग्जीक्यूशन अच्छा नहीं है
Guntur Kaaram Movie Review In Hindi
गुंटूर कारम मूवी एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ देखने जा सकते हो और अगर इसकी स्टोरी की बात करें तो इसकी स्टोरी एक पेज पर अच्छी लगती है पर जैसे इसकी स्टोरी को स्क्रीन प्ले के साथ दिखाया गया है वह स्क्रीन प्ले इतना अच्छा नहीं है स्क्रीन प्ले को सही से लिखा नहीं गया है और म्यूजिक भी कुछ ज्यादा अच्छा हमें Guntur Kaaram Movie के अंदर देखने को नहीं मिलता कुछ ऐसे सॉन्ग है जो अच्छे हैं पर बाकी म्यूजिक भी बहुत अच्छा नहीं है इसके अंदर एस थमन ने म्यूजिक दिया है पर उनका म्यूजिक भी इतना ज्यादा इंपैक्टफुल नहीं था और अगर डायरेक्ट त्रिविक्रम की बात करें तो यह उनका सबसे बेकार काम है उनकी सभी फिल्मों से बेकार फिल्म गुंटूर कारम मुझे लगती है
Guntur Kaaram Movie Cast Mahesh Babu Acting
अगर गुंटूर कारम मूवी के अंदर एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो Guntur Kaaram Movie की कास्ट ने कुछ ज्यादा कमाल का काम नहीं किया है सबसे पहले महेश बाबू की बात करते हैं सबसे ज्यादा अगर गुंटूर का मूवी के अंदर कोई मुझे पसंद आया है तो वह महेश बाबू है उन्होंने डायरेक्टर को अपने आप को सौंप दिया कि मुझेसे आप जैसी भी एक्टिंग करवाना चाहते हैं मैं वैसी आपको करके दूंगा और Mahesh Babu ने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग गुंटूर कारम मूवी के अंदर की है पर श्री लीला का काम इतना अच्छा नहीं है उन्हें केवल डांस करने के लिए ही फिल्म के अंदर रखा गया था इसी के साथ में मीनाक्षी चौधरी तो कुछ भी करती हुई नजर ही नहीं आती वह क्या कर रही है उसका तो किसी को समझ में भी नहीं आता है
गुंटूर कारम मूवी देख या फिर नहीं?
अगर आप महेश बाबू के फैन हैं और आप महेश बाबू की एक्टिंग देखना चाहते हैं तो आप Guntur Kaaram Movie देखने जा सकते हैं पर अगर आपको एक एक्शन मांस मसाला और बेहतरीन फिल्म देखनी है और अच्छे स्क्रीन के साथ तो आप धनुष की कैप्टन मिलर मूवी देखने जा सकती हो वह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और उसी के साथ में अगर आप तेलगु स्टेट से हैं तो आप हनुमान मूवी देखने जा सकते हो वह भी बहुत बेहतरीन फिल्म है बाकी गुंटूर कारम मूवी के अंदर आपको केवल महेश बाबू देखने को मिलेंगे बाकी कुछ भी अच्छा इस फिल्म के अंदर नहीं हैं.