पिछले साल हमने सबसे बड़ा क्लेश सालार वर्सेस डंकी का देखा और अब 2024 में भी ऐसा ही एक क्लेश होने वाला है Pushpa 2 vs Singham Again यह दोनों फिल्में आपस में टकराने वाली है पिछली बार भी हमने नॉर्थ वर्सेस साउथ की फिल्मों का क्लेश देखा जहां पर दोनों ही फिल्मों ने बहुत ही बेहतरीन पैसे कमाए और इस बार भी हम वही देखने वाले हैं पर इस बार कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है पिछली बार जब सालार वर्सेस डंकी का क्लेश हुआ था तब सालार का जोनर अलग था और डंकी का जोनर अलग था पर अब पुष्पा 2 वर्सेस सिंघम अगेन में दोनों एक्शन थ्रिलर फिल्में है तो इनमें से कौन जीतेगा और खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि पुष्पा 2 मूवी पोस्टपोन होने वाले हैं तो क्या यह सच है चलिए बात करते हैं
Pushpa 2 The Rule Movie Postponed In Hindi??
सबसे पहले बात करते हैं कि क्या पुष्पा 2 द रूल्स मूवी पोस्टपोन होगी या फिर नहीं तो ऐसी बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट्स आ रही थी कि Pushpa 2 Movie Postponed होने वाली है पर कुछ ही दिनों पहले पुष्पा 2 के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के ऊपर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने बताया कि पुष्पा 2 मूवी पोस्टपोन नहीं होगी और यह 15 अगस्त को ही आने वाली है और 15 अगस्त को ही हमें पुष्पा 2 मूवी देखने को मिलेगी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर और अब यह कंफर्म हो चुका है कि Pushpa 2 The Rule Movie गुरुवार 15 अगस्त 2024 को ही रिलीज होगी अल्लू अर्जुन वर्सेस हमें अजय देवगन देखने को मिलेगा अब इन दोनों में से जीतेगा कौन यह तो देखने की बात होगी
Singham Again Movie Cast & Release Date
सिंघम अगेन मूवी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पार्ट है जिसके अंदर पहले भी बहुत सारे फिल्में आ चुके हैं सबसे पहले सिंघम आई थी फिर उसके बाद सिंघम रिटर्न आई और फिर उसके बाद सिंबा आई और फिर उसके बाद सूर्यवंशी अक्षय कुमार के साथ और अब Singham 3 Movie या फिर सिंघम अगेन मूवी आने वाली है और यह सभी फिल्में बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल फिल्में है और सिंघम अगेन मूवी की कास्ट भी बहुत बड़ी है जहां पर हमें अक्षय कुमार ,अजय देवगन ,टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह ,दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ ,अर्जुन कपूर जैसे कोई सारे बड़े-बड़े एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं और Singham Again का भी पक्का है कि यह भी 15 अगस्त को ही रिलीज होगी
Pushpa 2 The Rule Movie Release Date In Hindi
पुष्पा टू द रूल्स मूवी भी कम नहीं है इसका क्रेज भी ऑडियंस के बीच कम नहीं है इसके लिए भी अल्लू अर्जुन के फैंस फिर चाहे वह नॉर्थ के हो या फिर साउथ के हो सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पुष्पा वन मूवी इतनी ज्यादा अच्छी नहीं थी और उसके बावजूद भी वह अल्लू अर्जुन के दम पर बहुत ही अच्छा चली और अब Pushpa 2 The Rule Movie के अंदर तो इसके डायरेक्टर सुकुमार बहुत ही अच्छी तरीके से काम करने वाले हैं तो फिर आप सोच ही सकते हो कि पुष्पा टू द रूल्स मूवी कितना अच्छा करने वाली है जिसके अंदर हमें फिर से वही पुरानी कास्ट देखने को मिलेगी और बॉलीवुड से भी एक एक्टर को लिया जा सकता है आप किस फिल्म के लिए एक्साइटिड हो पुष्पा टू द रूल्स या फिर सिंघम 3 कमेंट में जरूर बताइएगा.