अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड इमोशनल ड्रामा Black Movie OTT Release अब होने वाली है अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की यह फिल्म 19 साल पहले साल 2005 के अंदर रिलीज हुई थी और ब्लैक मूवी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन बेहतरीन फिल्में बना रखी है और अब जाकर 19 साल बाद ब्लैक मूवी को ओटीटी रिलीज मिली है यह एक बहुत ही इमोशनल फिल्म थी जिसके अंदर हमें बहुत ही अमेजिंग कहानी दिखाई गई थी तो आईए बात करते हैं कि फिल्म Black OTT Release Date क्या है और यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
Black Movie OTT Platform And Release Date In Hindi
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे और यह फिल्म 19 साल पहले 2005 के अंदर रिलीज हुई थी और जब ब्लैक मूवी की 19वीं सालगिरह आएगी तब Black Movie OTT पर रिलीज कर दिया जाएगा और ब्लैक मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स होने वाला है जहां पर इंडिया की ज्यादातर फिल्में रिलीज होती है Netflix के ऊपर ही हमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक भी देखने को मिलेगी अब इसे 19 साल बाद क्यों रिलीज किया जा रहा है यह तो अभी पता नहीं चला पर जब भी रिलीज होगी तब यह फिल्म बहुत ही सारे रिकॉर्ड क्रिएट करने वाली है
Amitabh Bachchan Black Movie OTT Release In Hindi
ब्लैक मूवी के बारे में ऐसा बोला जाता है कि इस फिल्म के अंदर पहले रानी मुखर्जी नहीं होने वाली थी क्योंकि उन्हें यह भरोसा नहीं था कि वह इतने अमेजिंग किरदार को निभा पाएगी Black Movie के अंदर हमें एक टीचर और स्टूडेंट की कहानी दिखाई जाती है जहां पर स्टूडेंट अंधी लड़की होती है जिसका किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है और ब्लैक मूवी के बारे में ऐसा भी बोला जाता है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने केवल ₹1 की फीस ली थी क्योंकि अमिताभ बच्चन को संजय लीला भंसाली के साथ काम करना था ब्लैक मूवी का एक छोटा सा टीजर नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया के ऊपर अपलोड किया गया है और वहीं पर हमें बताया गया है कि Black Movie Netflix OTT पर देखने को मिलेगी तो क्या आप ब्लैक मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखोगे कमेंट में जरूर बताइएगा .