वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की बिगेस्ट एक्शन एंटरटेनर अपकमिंग फिल्म Baby John Teaser रिलीज हो चुका है इस फिल्म को पहले VD 18 बोला जा रहा था पर अब इस फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट हो चुका है और वरुण धवन की फिल्म का नाम बेबी जॉन रखा गया है पहले ऐसा बताया जा रहा था कि यह फिल्म थलापति विजय की थेरी मूवी का रिमेक होने वाली है जिसको एटली कुमार ने हीं डायरेक्ट किया था और अब Varun Dhawan Baby John मूवी के अंदर वही पैसे भी लगा रहे हैं तो अभी तक तो ऐसा कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है कि बेबी जॉन मूवी थलापति विजय की फिल्म का रिमेक है पर आगे जाकर हमें शायद पता चल सकता है कि यह रीमेक है या फिर नहीं तो चलिए बात करते हैं बेबी जॉन मूवी के टीज़र के बारे में कि यह कैसा है
Varun Dhawan Baby John Movie Teaser Review In Hindi
बेबी जॉन मूवी के टीज़र को देखकर इससे हमें बहुत ही ज्यादा सिनेमैटिक वाइब आ रही है मतलब की इन्होंने Baby John Movie को बहुत ही ज्यादा सिनेमैटिक तरीके से बनाया है जैसे कि आप इसकी कलर ग्रेडिंग देख लो पूरा का पूरा रेड कलर रखा गया है जो ज्यादातर फिल्म मेकर अपनी फिल्मों में नहीं करते और ऐसी सिनेमैटोग्राफी वाली फिल्म मैने अभी तक तो नहीं देखी है और उसी के साथ में मुझे बेबी जॉन मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ज्यादा पसंद आया जो बैकग्राउंड म्यूजिक Baby John Teaser में बजता रहता है वह बहुत ही ज्यादा कमाल का है ऐसा बैकग्राउंड म्यूजिक मैं केवल अनिरुद्ध से ही उम्मीद कर सकता हूं पर थमन एस ने भी बहुत ही अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है उसी के साथ में बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली है एक्शन तो हमें ज्यादा नहीं दिखाया जाता पर जो आखिर के शॉट थे वह बहुत अच्छे थे तो टीजर में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है पर जितना भी बता क्या है वह बहुत अच्छा है
Baby John Movie Story In Hindi
बेबी जॉन मूवी की अगर कहानी की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि यह Baby John Movie थलापति विजय की फिल्म थेरी का रीमेक होने वाली है तो मैं उसी की कहानी आपको बता देता हूं उसकी कहानी ऐसी थी कि एक पुलिस ऑफिसर रहता है जो पुलिस की नौकरी छोड़कर एक बेकरी खोलकर वहां पर काम करता है फिर जब उसकी असलियत उसकी लवर को पता चल जाती है तो फिर वह उसकी बैक स्टोरी उसको बताता है कि पहले वह पुलिस था पर पुलिस की वर्दी की वजह से उसके पूरे परिवार को मार दिया गया और उसके पास केवल उसकी बची ही बची है और इसीलिए वह अब अंडरग्राउंड रह रहा है ताकि उन गुंडों को उनकी असलियत के बारे में ना पता चले पर गुंडो को बाद में पता चल जाता है और फिर विजय का कैरेक्टर जाकर उस असली विलेन को खत्म करके आता है यही कहानी मुझे लगता है कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की भी होने वाली है
Baby John Movie Cast In Hindi
बेबी जॉन मूवी के अंदर हमें वरुण धवन मैन लीड में देखने को मिलने वाले हैं और वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार इस फिल्म के अंदर निभा सकते हैं उनका ज्यादा लुक तो हमें नहीं दिखाया है पर जितने भी वरुण धवन हमें फिल्म के अंदर दिखाए गए हैं वह बहुत ही बेहतरीन लग रहे हैं और मुझे लगता है कि वरुण धवन ने बॉडी भी इस फिल्म के लिए बनाई होगी Baby John Movie की कास्ट में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी ,जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी देखने को मिलने वाले हैं मुझे लगता है कि इस फिल्म के अंदर जैकी श्रॉफ विलन होने वाले हैं
Baby John Movie Release Date In Hindi
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी Varun Dhawan Baby John Movie की रिलीज डेट 31 मई रखी गई है 31 मई 2024 को यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और बेबी जॉन मूवी को जिओ सिनेमा के साथ एटली कुमार की पत्नी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं अब देखने की बात होगी कि क्या एटली कुमार इससे पैसे कमा पाते हैं .