विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग लव स्टोरी ड्रामा फिल्म Family Star Teaser रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से विजय और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री देखने को मिली है और यह फिल्म भी गीता गोविंदा जैसी हमें दिखाई दे रही है क्योंकि वह एक बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी इसीलिए अब Vijay Devarakonda वैसी ही फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं अब देखने की बात होगी कि Family Star Movie कैसी निकल कर आती है वैसे देखने में तो यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म लग रही है जिसे हम पूरी फैमिली के साथ आराम से देख सकते हैं क्योंकि इसमें फैमिली का इमोशन बहुत ही ज्यादा दिखाया जाएगा तो आईए बात करते हैं की फैमिली स्टार का टीजर कैसा है
Family Star Movie Story In Hindi
फैमिली स्टार मूवी की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म के अंदर हमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी इसी के साथ में विजय देवरकोंडा की फैमिली का एंगल भी होने वाला है जहां पर उनकी फैमिली पर अगर बात आती है तो वह किसी को भी मारने से छोड़ते नहीं है जैसे कि हमने टीज़र के अंदर थोड़ा बहुत एक्शन भी देखा क्योंकि फिल्म के अंदर एक्शन भी होने वाला है अब लव स्टोरी के मामले में तो विजय देवरकोंडा की अपने फिल्में देखी होगी वह कितनी बेहतरीन लव स्टोरी फिल्में बनाते हैं मैंने तो जितनी भी विजय की लव स्टोरी वाली फिल्में देखी है वह सभी की सभी कमाल की ही रही है और वह सभी फिल्में रिलेटेबल रहती है तो Family Star Movie के अंदर भी हमें वैसी ही लव स्टोरी दिखाई जाएगी
Family Star Movie Teaser Review In Hindi
अगर विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म फैमिली स्टार के टीज़र की बात करें तो टीजर देखने में अच्छा लग रहा है वैसे तो हमें बहुत ज्यादा कुछ टीज़र के अंदर नहीं दिखाया है पर तब भी हमें यह एक लव स्टोरी फिल्म लग रही है Family Star Movie के अंदर हमें लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी इसी के साथ में फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा और इस फिल्म के अंदर हमें थोड़ा बहुत एक्शन भी देखने को मिलेगा क्योंकि जैसे कि हमने टीजर में भी देखा की विजय देवरकोंडा की बहन या फिर भाभी की वजह से वह ऐक्शन करने निकल जाता है वैसे तो यह टीजर केवल तेलुगु में ही रिलीज हुआ है पहले बताया जा रहा था कि तेलुगू के साथ में तमिल में भी Family Star Movie को रिलीज किया जाएगा तो मैंने तमिल टीजर नहीं देखा केवल तेलुगु वाला ही देखा है अब देखने की बात होगी की फैमिली स्टार मूवी कैसी होने वाली है
Family Star Movie Cast Vijay Devarakonda in Hindi
फैमिली स्टार मूवी के अंदर हमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा अमेजिंग होने वाली है वैसे तो ज्यादा हमें उनकी केमिस्ट्री नहीं दिखाई गई है पर हमने उनकी पिछली फिल्म देखी है जहां पर यह कमाल की केमिस्ट्री लेकर चलते हैं इसी के साथ मैंने विजय देवरकोंडा की बहुत सारी फिल्में देखी है और मृणाल ठाकुर की लव स्टोरी वाली फिल्में कमाल की होती है तो Family Star Movie Cast से तो हमें कोई कंप्लेंट ही नहीं हो सकती क्योंकि फिल्म यह बवाल होने वाले हैं और एक फैमिली एंटरटेनर के मामले में फैमिली स्टार मूवी अच्छी होगी फैमिली स्टार मूवी के डायरेक्टर परशुराम होने वाले हैं और इसी के साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू होने वाले हैं
Family Star Movie Release Date In Hindi
फैमिली स्टार मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी Family Star Movie की रिलीज डेट 5 अप्रैल रखी गई है पहले इस डेट पर देवरा मूवी रिलीज होने वाली थी पर अब देवरा मूवी पोस्टपोन हो चुकी है इसीलिए विजय देवरकोंडा की फिल्म फैमिली स्टार 5 अप्रैल 2024 को थिएटर के अंदर रिलीज होगी क्या आप यह फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.