रणदीप हुड्डा एक और स्वतंत्रता सेनानी के ऊपर फिल्म लेकर आ रहे हैं Veer Savarkar Movie Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें रणदीप हुड्डा वीर सावरकर के रोल में देखने को मिलेंगे जिन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम करके रख दिया था और इतना ही नहीं बल्कि वह चाहते थे कि भारत को 1912 के अंदर ही आजादी मिल जाए और अगर ऐसा हो जाता तो आप सोच ही सकते हो कि भारत अभी कितना आगे निकल जाता जिस टेक्नोलॉजी को हम अगले 10 से 15 सालों में लाने की सोच रहे हैं वह टेक्नोलॉजी अभी ही भारत के पास होती आपको तो पता ही होगा कि अंग्रेजों की वजह से भारत कितने साल पीछे चला गया तो आईए बात करते हैं कि Randeep Hooda की अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर का ट्रेलर कैसा है
Veer Savarkar Movie Story In Hindi
सबसे पहले वीर सावरकर मूवी की स्टोरी के बारे में बात करते हैं तो वैसे तो यह Veer Savarkar Movie के ऊपर एक बायोपिक होने वाली है और उनकी पूरी लाइफ जर्नी को दिखा जाएगा कि उनके विचार कैसे थे और वह भारत की आजादी के बारे में क्या सोचते थे जैसे कि वह अहिंसा से नहीं बल्कि अंग्रेजों का खून बहाकर आजादी पाना चाहते थे क्योंकि अहिंसा से किसी को कुछ भी हासिल नहीं होता है इसी के साथ में वह भी यही चाहते थे कि भारत एक अखंड राज्य बने भारत के कोई भी टुकड़े ना हो और भारत अखंड भारत कहलाए और वह भारत के अंदर डेमोक्रेसी ही लाना चाहते थे जैसा अभी हमारा देश है वैसा ही देश वीर सावरकर भी बनाना चाहते थे वह यह नहीं चाहते थे कि अंग्रेज छोड़कर जाए और फिर से हमारे ऊपर मुगल राज करने लग जाए बल्कि वह एक डेमोक्रेसी चाहते थे तो यही सब हमें वीर सावरकर मूवी के अंदर दिखाया जाएगा
Veer Savarkar Movie Trailer Review In Hindi
रणदीप हुड्डा की फिल्म Veer Savarkar Movie का ट्रेलर देखने में तो बहुत ही बेहतरीन लग रहा है जहां पर हमें वीर सावरकर की लाइफ के बारे में बताया जाएगा और उनके सैक्रिफिस के बारे में बताया जाए की उन्होंने देश की आजादी के लिए कितने बलिदान दिए और यह भी बताया जाएगा की आजादी अहिंसा से नहीं मिली बल्कि उसके पीछे जो हिंसा छिपी थी उसकी वजह से हमारे देश को आजादी मिली है जैसे की बहुत सारे लोगों ने आजादी में अपना योगदान दिया है क्योंकि एक तरफ तो सुभाष चंद्र बोस ने भी अपनी पूरी सेना खड़ी कर ली थी और वीर सावरकर भी अपना प्रयत्न कर रहे थे पर उन्हें बहुत ही जल्दी अंग्रेजों के द्वारा मार दिया गया तो स्टोरी तो बहुत ही ज्यादा कमाल की लग रही है और इसी के साथ में परफॉर्मेंस भी बहुत ही बेहतरीन होंगी
Veer Savarkar Movie Cast Randeep Hooda In Hindi
वीर सावरकर मूवी के अंदर हमें रणदीप हुड्डा वीर सावरकर के रोल में दिखाई दे रहे हैं इसी के साथ में उनकी पत्नी के रोल में अंकिता लोखंडे देखने को मिलने वाली है उन्हें तो ज्यादा नहीं दिखाया गया है पर वीर सावरकर के रोल में Randeep Hooda बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहे हैं और उन्होंने अपनी बॉडी को ट्रांसफार्मर भी किया है अपना बहुत ही वजन भी कम उन्होंने कर लिया है उनकी डेडीकेशन हॉलीवुड के एक्टर के जैसी लग रही है पर इंडिया के अंदर उनको इतना ज्यादा अप्रिशिएसन नहीं मिलता नहीं तो वह भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में बना सकते हैं इसी के साथ में Veer Savarkar Movie के डायरेक्टर भी मुझे लगता है की रणदीप हुड्डा ही होने वाले हैं और एक तरह से रणदीप हुड्डा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है
वीर सावरकर मूवी का ट्रेलर कैसा है?
वीर सावरकर मूवी के ट्रेलर में हमें बहुत कुछ देखने को मिला जहां पर हमें सभी स्वतंत्रता सेनानी भी बताएंगे जैसे गांधी जी ,सुभाष चंद्र बोस जवाहरलाल नेहरू , भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह जैसे कई सारे स्वतंत्रता सेनानी के लूक हमें बहुत ही ज्यादा कमाल के लग रहे हैं इसी के साथ में Veer Savarkar Movie के अंदर अंग्रेजों को मारते हुए भी दिखाया जाएगा और एक-एक अंग्रेज को चुन चुन कर मारते हुए हमें वीर सावरकर मूवी के अंदर दिखाया जाएगा और इसी के साथ में हिंदू मुस्लिम सब इकट्ठे होकर वीर सावरकर की सेना में भर्ती होने वाले हैं यह भी हमें इस फिल्म के अंदर दिखाया जाएगा तो वीर सावरकर मूवी मुझे लगता है कि बवाल फिल्म होने बाकी है
Veer Savarkar Movie Release Date In Hindi
रणदीप हुड्डा के द्वारा वीर सावरकर मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी Veer Savarkar Movie की रिलीज डेट 22 मार्च रखी गई है 22 मार्च 2024 को वीर सावरकर मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप रणदीप हुड्डा की इस कमाल की फिल्म के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा .