डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इमरान हाशमी की मच अवेटेड Showtime Web Series को रिलीज कर दिया गया है और इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर करण जौहर है और हमें करण जौहर की ही बायोपिक एक तरीके से शोटाइम वेब सीरीज के अंदर दिखाई गई है जहां पर उनका एक प्रोडक्शन हाउस है वैसा ही एक प्रोडक्शन हाउस हमें इस वेब सीरीज के अंदर भी दिखाया जाता है और साथ में यह दिखाया जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है करण जौहर की पूरी लाइफ को तो Showtime Web Series के अंदर नहीं दिखाया गया है पर थोड़ी बहुत झलक हमें देखने को मिल जाती है और हमें वह स्टार भी देखने को मिलते हैं जो आज सुपरस्टार है सब कुछ हमें शोटाइम वेब सीरीज के अंदर दिखाया जाता है तो आईए बात करते हैं कि शोटाइम वेब सीरीज कैसी है
Showtime Web Series Story In Hindi
शोटाइम वेब सीरीज की कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के अराउंड घूमती है जहां पर हमें Showtime Web Series के अंदर यह दिखाया गया है कि कैसे एक प्रोडक्शन कंपनी है और उसका मालिक उस प्रोडक्शन कंपनी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से चलता है पर जब उसके बेटे के हाथ में वह प्रोडक्शन कंपनी आती है तो वह उसे सही से नहीं चला पता और लोग उसे नेपोटिज्म के नाम से बुलाते हैं इसी के साथ में उसका पंगा एक फ़िल्म क्रिटिक्स के साथ में भी चलने वाला है जो उसकी फिल्मों को घटिया बोलती है और साथी में हमें यह भी दिखाया जाता है कि कैसे बॉलीवुड के अंदर अब केवल नंबर्स का गेम चलता है इसी के साथ में हमें यह भी बताया जाता है कैसे अब बॉलीवुड को साउथ ओवरटेक कर चुका है और एक डायलॉग तो ऐसा भी था कि जब तक कोई एक्टर पान मसाला का ऐड नहीं करता तब तक वह सुपरस्टार नहीं बनता और आप समझ ही गए होंगे कि यह डायलॉग किन के लिए रखा गया है यही कुछ स्टोरी हमें Showtime Series के अंदर दिखाई जाती है
Showtime Web Series Review In Hindi
वैसे शोटाइम वेब सीरीज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है और इसकी स्टोरी भी बहुत ही ज्यादा कमाल की है पर अभी तक इसके केवल चार एपिसोड ही अपलोड किए गए हैं Showtime Web Series के आठ एपिसोड आने वाले थे उनमें से चार एपिसोड अपलोड कर दिए गए हैं और बाकी के चार एपिसोड जून के अंदर disney+ Hotstar पर आएंगे अब ऐसा क्यों किया गया है इसका तो कुछ कह नहीं सकते पर इसी के साथ में शो टाइम वेब सीरीज के दो एपिसोड तो बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग शुरुआत में लगते हैं पर बाद के दो एपिसोड आपको थोड़े बहुत बोरिंग लग सकते हैं क्योंकि उनसे हमारा इतना ज्यादा इंटरेक्शन नहीं हो पता बाकी अगर आप बॉलीवुड की दुनिया से अवगत है और यह जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड के अंदर कैसे काम चलता है तो आपको Showtime Web Series एक बार जरूर देखना चाहिए
Showtime Web Series Cast In Hindi
शो टाइम वेब सीरीज की कास्ट भी बहुत ही कमाल की है जहां पर हमें इमरान हाशमी लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं इन्हीं के अलावा महिमा मकवाना, मोनी रॉय, नसरुद्दीन शाह ,राजीव खंडेलवाल ,श्रेया शरन, विजय राज जैसे और भी कई सारे एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं जिन्होंने Showtime Web Series के अंदर अच्छा काम किया है और इमरान हाशमी अपने अवतार में वापस आ चुके हैं और उनका रोल शो टाइम वेब सीरीज के अंदर वैसा ही है Showtime वेब सीरीज disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है जहां पर अभी तक इसके चार एपिसोड रिलीज हुए हैं जो आप देख सकते हो और आपको यह एंटरटेन तो जरूर करने वाले हैं
शोटाइम वेब सीरीज देखना चाहिए या नहीं?
अगर आप ऐसी वेब सीरीज नहीं देख सकते जिसके अंदर गलियां हो तो आपको Showtime Web Series नहीं देखनी चाहिए क्योंकि शो टाइम के अंदर गालियां तो बहुत ज्यादा है पर इस वेब सीरीज के अंदर आपको कोई भी इंटीमेट सीन या फिर कोई ज्यादा वल्गर कंटेंट नहीं देखने को मिलेगा पर गालियां बहुत ही ज्यादा शो टाइम वेब सीरीज के अंदर होने वाली है तो सोच समझ कर ही इस वेब सीरीज को देखना बाकी बॉलीवुड की डार्क रियलिटी को हमारे सामने Showtime वेब सीरीज में प्रेजेंट किया है कि बॉलीवुड के अंदर कौन कैसा है और क्या यहां पर चलने वाला है .