Gaami Movie Review: गामी मूवी में क्या ख़ास कहानी से लेकर विजुअल इफेक्ट तक सभी बवाल है

विश्वक सेन की एडवेंचरस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई बहुत ही कमाल की Gaami Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें कमाल की स्टोरी और बहुत ही बेहतरीन विजुअल्स दिखाए गए और अगर आपको इस फिल्म का सही तरीके से एक्सपीरियंस करना है तो आपको गामी मूवी को थिएटर के अंदर ही देखना चाहिए क्योंकि यह फिल्म थिएटर के अंदर देखने के लिए ही बनी हुई है Gaami Movie को हम मोबाइल पर या फिर ओटीटी पर देखकर उतना अच्छा फील नहीं कर पाएंगे जितना बेहतरीन इस फिल्म का कंसेप्ट और इसके अंदर विजुअल्स है बहुत ही कमाल के बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल के साथ हमारे सामने विश्वक सेन की गामी मूवी को प्रेजेंट किया जाता है तो आईए बात करते हैं कि गामी मूवी कैसी है

गामी मूवी की कहानी क्या है?

सबसे पहले गामी मूवी की स्टोरी के बारे में बात करते हैं कि आखिर हमें विश्वक सेन की इस फिल्म के अंदर डायरेक्टर विद्याधर क्या दिखाना चाहते हैं तो Gaami Movie के अंदर एक कहानी नहीं है बल्कि तीन कहानियां गामी मूवी के अंदर चलती रहती है जहां पर कुछ लोगों के ऊपर एक तरफ तो एक्सपेरिमेंट हो रहा है दूसरी तरफ जो विश्वक का कैरेक्टर है शंकर उसको एक तरह की बीमारी है जिसकी वजह से वह हिमालय पर जा रहा है एक खास प्रकार की जड़ी बूटी को लेने के लिए यह कहानी भी चलती है और बीच-बीच में हमें फ्लैशबैक भी दिखाया जाता है जहां पर कुछ जगहों पर विश्वक के कैरेक्टर के ऊपर एक्सपेरिमेंट किए गए थे 

Gaami Movie Story In Hindi 

जैसे कि हमें गामी मूवी के ट्रेलर के अंदर ही बता दिया गया था की फिल्म के अंदर तीन कहानियां चलने वाली है सबसे पहले तो शंकर जो की जड़ी बूटी ढूंढने जा रहा है उसी के अलावा कुछ लोग हैं जिनके ऊपर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं और तीसरी कहानी देवदासियों की कहानी भी हमें Gaami Movie के अंदर दिखाई जाती है पर गामी मूवी के अंदर किसी के भी सेंटीमेंट को हर्ट नहीं किया गया है और कहानी को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया गया है यहां तक कि वह देवदासियों की कहानी को भी एक अंधविश्वास की तरह दिखाया गया है और भगवान से इसका कुछ भी कनेक्शन हमें देखने को नहीं मिलता और भी बहुत ही लेयर और बेहतरीन कहानी आपको गामी मूवी के अंदर देखने को मिलने वाली है

Gaami Movie Review In Hindi 

गामी मूवी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसकी कहानी बहुत ही ज्यादा लेयर के साथ चलती है ऐसा नहीं है कि गामी एक परफेक्ट फिल्म है जिसके अंदर आपको सब कुछ बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगा इस फिल्म के अंदर भी गलतियां है पर उन गलतियां को आप फिल्म की कहानी और इसके स्क्रीनप्ले को देखकर नजर अंदाज कर देते हो यह फिल्म जितनी भी बड़ी है आपको कहीं पर भी बोरिंग महसूस नहीं करती आप Gaami Movie से जरा भी बोर नहीं होंगे बहुत ही कमाल का स्क्रीन प्ले चलता है और विजुअल क्वालिटी भी बहुत ही बेहतरीन है और बैकग्राउंड म्यूजिक का तो कहना है क्या शंकर महादेवन का कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक आपको Gaami Movie के अंदर सुनने को मिलेगा तो मैं आपको बस एक ही बात कहना चाहूंगा कि अगर आप देख सकते हो तो गामी मूवी को थिएटर के अंदर देखो 

Gaami Movie Cast & Director In Hindi 

गामी मूवी के डायरेक्टर विद्याधर है और उन्होंने इस फिल्मों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से ऑडियंस के सामने प्रेजेंट किया है और बताया तो ऐसा भी जा रहा है कि उनकी यह डेब्यू फिल्म है इससे पहले उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं बनाई है उसके बावजूद भी बहुत ही कमाल की फिल्म हमारे सामने विद्याधर ने प्रजेंट की है इसी के साथ में Gaami Movie के अंदर हमें विश्वक सैन मैन लीड रोल में देखने को मिलते हैं और मीनाक्षी चौधरी फीमेल लीड में देखने को मिलती है और उन दोनों का काम भी बहुत ही बेहतरीन है उनकी जो हिमालय वाली जर्नी होने वाली है वह बहुत ही ज्यादा कमाल की है और वहां पर विश्वक सैन ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है आपको उनका काम वहां पर देखना चाहिए और वह शेर वाला सीन तो भूलना ही मत वह भी बहुत ही बेहतरीन और इंपैक्टफुल सीन होने वाला है

Gaami Movie VFX And Budget In Hindi 

गामी मूवी की विजुअल क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है Gaami Movie के अंदर बहुत ही कमाल की विजुअल क्वालिटी रखी गई है फिल्म का बजट बहुत ही कम है और एक समय पर तो ऐसा बताया जा रहा था कि गामी मूवी को क्राउड फंडिंग से बनाया जाएगा और इस फिल्म के लिए केवल 85 लाख रुपए इकट्ठे हुए थे तो उससे ही आप सोच सकते हो कि जब इस फिल्म को बजट मिला होगा तो कितना ही बजट Gaami Movie को दे दिया होगा कम से कम बजट गामी मूवी को दिया गया होगा और उसके अंदर भी बहुत ही कमाल की विजुअल क्वालिटी प्रेजेंट करना बहुत ही मुश्किल काम होता है पर डायरेक्ट ने यह करके दिखाया है और अगर आपको गामी मूवी देखनी है तो आपको थिएटर के अंदर हीं देखनी चाहिए क्योंकि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और इसकी विजुअल क्वालिटी इस फिल्म की जान है और वह आपको थिएटर के अंदर ही सही तरह से फील होंगे 

गामी मूवी किसके लिए है?

अब बात करते हैं की किन लोगों के लिए गामी मूवी है और किन को यह फिल्म नहीं देखनी है तो अगर आप सब टाइटल के साथ फिल्म देख सकते हो तो तभी आपको Gaami Movie देखनी चाहिए क्योंकि गामी मूवी एक तेलुगु भाषा की फिल्म है और इंग्लिश सबटाइटल के साथ इस फिल्म को हमारे सामने प्रेजेंट किया जाता है तो ऐसा नहीं है कि Gaami Movie को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया है केवल तेलुगु भाषा के अंदर ही गामी मूवी को रिलीज किया गया है तो अगर आपको तेलुगु भाषा आती है तो आप गामी मूवी को देख सकते हैं या फिर आपको इंग्लिश तो आनी ही चाहिए वैसे Gaami Movie एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे मिस जरा भी मत करना .

1 thought on “Gaami Movie Review: गामी मूवी में क्या ख़ास कहानी से लेकर विजुअल इफेक्ट तक सभी बवाल है”

  1. सर आप जिस फिल्म का रिव्यु करते है फ़िल्म में जो एक्टर होता है उसकी पुरानी फिल्मो के बारे में भी बता जिससे और अच्छा रिव्यु हो जायेगा डॉयरेक्टर की भी पुरानी फिल्मो को बता दिया करे

    Reply

Leave a Comment