अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर कॉमेडी Bade Miyan Chote Miyan Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जहां पर हमें एक्शन के साथ में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी देखने को मिलती है Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ के अलावा इस फिल्म के अंदर हमें मानुषी छिल्लर और आलिया भी देखने को मिलती है और थोड़े बहुत सीन के अंदर आपको सोनाक्षी सिन्हा भी देखने को मिल जाएगी और इसी के साथ में विलेन के तौर पर पृथ्वीराज सुकुमारन को लिया जाए जिन्होंने अच्छा काम किया है मुझे तो लगा था कि केवल Bade Miyan Chote Miyan Movie के अंदर एक्शन ही हमें देखने को मिलेगा पर इस फिल्म के अंदर अली अब्बास जफर ने ने थोड़ी बहुत कॉमेडी भी डाली है तो चलिए बात करते हैं कि बड़े मियां छोटे मियां मूवी कैसी है और इसे देखना चाहिए या फिर नहीं देखना चाहिए
Bade Miyan Chote Miyan Movie Story In Hindi
अगर सबसे पहले बड़े मियां छोटे मियां मूवी की कहानी के बारे में बात करें तो ज्यादा कहानी अली अब्बास जफर ने भी सोचकर इस फिल्म के अंदर नहीं डाली है केवल इस फिल्म को एक्शन के दम पर वह चलने की कोशिश कर रहे हैं पर तब भी थोड़ी बहुत कहानी की बात की जाए तो Bade Miyan Chote Miyan Movie की कहानी दो सोल्जर की है जिनका कोर्ट मार्शल कर दिया गया है पर तभी इंडियन आर्मी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार चोरी हो जाता है जो देश के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और उस हथियार को केवल यह दो सोल्जर ही ढूंढ सकते हैं और इसीलिए इन्हें फिर से एक मिशन सोपा जाता है अब यह दोनों उस मिशन को कैसा पूरा करते हैं और वहां पर क्या-क्या कांड करते हैं यही हमें बड़े मियां छोटे मियां मूवी के अंदर दिखाया जाता है
Bade Miyan Chote Miyan Movie Review In Hindi
बड़े मियां छोटे मियां मूवी के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है जिन्होंने इससे पहले मेरे ब्रदर की दुल्हनिया टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फ़िल्में बनाई है जहां पर इनका हमें अच्छा काम देखने को मिला है पर कुछ ऐसी फिल्में भी है जिसमें इन्होंने बेकार काम किया है और उन्हीं फिल्मों की लिस्ट में अब Bade Miyan Chote Miyan Movie भी जुड़ चुकी है जहां पर खुद डायरेक्टर को भी पता नहीं था कि उन्हें फिल्म के अंदर क्या दिखाना है जो उनके मन में आता गया वह फिल्म के अंदर दिखाते गए यहां तक की टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की एक प्रॉपर मांस एंट्री भी हमें बड़े मियां छोटे मियां मूवी के अंदर नहीं देखने को मिली मांस फिल्म है तो कम से कम बड़े मियां छोटे मियां मूवी के अंदर मांस मोमेंट तो होने चाहिए थे
Bade Miyan Chote Miyan Movie Action In Hindi
अब बात करते हैं बड़े मियां छोटे मियां मूवी के एक्शन के बारे में तो अगर आपको एक्शन बहुत ज्यादा पसंद है और आपको एक्शन फिल्में देखना बहुत अच्छा लगता है तो आपको Bade Miyan Chote Miyan Movie जरूर देखनी चाहिए अगर आपको सेंसलेस एक्शन देखना पसंद है तब आप बड़े मियां छोटे मियां मूवी देख सकते हो क्योंकि इसके अंदर इमोशन आपको थोड़े बहुत भी देखने को नहीं मिलेंगे यहां तक की एक्शन का बिल्डअप भी ठीक से नहीं किया जाता है बहुत ही ज्यादा सेंसलेस एक्शन हमें फिल्म के अंदर देखने को मिलते हैं बाकी एक्शन कमाल का किया है एक्शन का सर पर नहीं है पर उसके बावजूद भी एक्शन देखने में अच्छा लगता है
Bade Miyan Chote Miyan Movie Comedy in Hindi
बड़े मियां चोटे मियां मूवी के अंदर एक्शन ही नहीं है बल्कि इस फिल्म के अंदर कॉमेडी भी डाली गई है और कॉमेडी हमारे लिए ठीक तरीके से काम करती हैं कुछ जोक तो बहुत ही ज्यादा क्रिंज लगते हैं पर कॉमेडी के मामले में कुछ जगहों पर सही तरीके से कॉमेडी का इस्तेमाल किया गया है जहां पर यह अपनी पुरानी फिल्मों का रिफरेंस देते हैं वह कॉमेडी हमें अच्छी लगती है इसी के अलावा फिल्म में Akshay Kumar ने अच्छी कॉमेडी की है और अभी भी वह पुरानी कॉमेडी जैसी कॉमेडी कर सकते हैं अगर उन्हें अच्छी कॉमेडी फिल्में मिले तो अभी भी वह बेहतरीन कॉमेडी करके हमें दिखा सकते हैं बाकी Tiger Shroff और आलाया का तो कहना ही क्या वह तो बहुत ही बेकार फिल्म के अंदर लगते हैं
Bade Miyan Chote Miyan Movie BGM In Hindi
अगर बड़े मियां छोटे मियां मूवी के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो एक एक्शन फिल्म के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट होता है पर Bade Miyan Chote Miyan Movie के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है क्योंकि हर एक एक्टर का अलग बैकग्राउंड म्यूजिक होना चाहिए बस यहां पर तो हमें एक ही बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलता है जो इस फिल्म का टाइटल ट्रैक है और वह सुनने में अच्छा भी लगता है पर उसे इतनी ज्यादा जगह पर इस्तेमाल किया है कि उससे भी आप बोर होने लग जाओगे फिर चाहे यह अकेले ही क्यों ना लड़े वहां पर भी इन्होंने उसी बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया हैं
Bade Miyan Chote Miyan Movie कैसी है?
बस मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप Bade Miyan Chote Miyan Movie देखने जा रहे हो तो आपको उम्मीद यह रखना है कि इस फिल्म के अंदर हमें केवल एक्शन और ऐक्शन ही देखने को मिलेगा कुछ ज्यादा इमोशनल सीन नहीं है ज्यादा अच्छी कॉमेडी भी नहीं है और अगर एक्टिंग की बात की जाए तो एक्टिंग भी ज्यादातर एक्टर्स की अच्छी नहीं है खास करके टाइगर श्रॉफ और आलाया अगर एक्टिंग की अच्छी बात की जाए तो पृथ्वीराज सुकुमार ने अच्छा काम किया है पर उनको भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है उनकी बैक स्टोरी के नाम पर भी हमें क्या मालूम क्या ही दिखा दिया गया है तो अगर आप एक्शन देखना चाहते हो तो आपको बड़े मियां छोटे मियां मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए नहीं तो मत देखो .