Amar Singh Chamkila Movie Review: इम्तियाज अली की एक और खूबसूरत म्यूजिकल ड्रामा फिल्म जानें सच

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला पर बनी बायोपिक Amar Singh Chamkila Movie रिलीज हो चुकी है जहां पर इस फिल्म के अंदर हमें पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को दिखाया जाता है इसी के साथ में हमें यह भी दिखाया जाता है कि कैसे उन्हें पंजाब के अंदर केवल 27 साल की उम्र में ही मार दिया गया था और यह कैस बिल्कुल ही सिद्धू मूसे वाला जैसा हमें लगता है जहां उन्हें भी बहुत ही जल्दी मार दिया गया था और पंजाब के अंदर ऐसे बहुत सारे कैस हो चुके हैं जहां पर हत्याएं होती रहती है तो आखिर अमर सिंह चमकीला को क्यों मारा गया और आखिर उनकी आईडियोलॉजी क्या थी यही हमें इम्तियाज अली ने Amar Singh Chamkila Movie के अंदर दिखाने की कोशिश की है तो चलिए बात करते हैं कि अमर सिंह चमकीला मूवी कैसी है 

Amar Singh Chamkila Movie Story In Hindi 

सबसे पहले बात करते हैं अमर सिंह चमकीला मूवी की कहानी के बारे में की आखिर Imtiaz Ali ने हमें अमर सिंह चमकीला मूवी के अंदर कहानी क्या दिखाई है तो Amar Singh Chamkila Movie की कहानी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के अराउंड घूमती है जो एक दलित व्यक्ति है पर उन्हें सिंगर बनना है उन्हें लोग बहुत ज्यादा दबाने की कोशिश करते हैं पर उनके अंदर टैलेंट इतना ज्यादा था कि वह किसी से भी दब नहीं पाते और आखिरकार वह सिंगर बन जाते हैं पर उनके वैसे गाने लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं जिसके अंदर वह लड़कियों को ऑब्जेक्टिवफाई करते हो इसीलिए वह ऐसे गाने ही बनाने शुरू कर देते हैं

पर जहां उनके गाने एक तरफ सुपरहिट हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ समाज का एक बड़ा हिस्सा उनका दुश्मन भी बनता जा रहा था जिन्हें लग रहा था कि अमर सिंह चमकीला समाज को बर्बाद कर रहा है और यह पंजाब के युवाओं को दूसरी दिशा की तरफ ले जा रहा है और इसीलिए अमर सिंह चमकीला जब इतने ज्यादा फेमस हो जाते हैं और ऐसे गाने बनना बन नहीं करते तो उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो जाती है और जब वह इन धमकियों से भी नहीं डरते तो उनकी दूसरी पत्नी समेत अमर सिंह चमकीला को मार दिया जाता है और यही पूरी कहानी हमें अमर सिंह चमकीला मूवी के अंदर दिखाई जाती है 

Amar Singh Chamkila Movie Review In Hindi 

अमर सिंह चमकीला मूवी को इम्तियाज अली ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है जहां पर जब Amar Singh Chamkila Movie आप देखते हो तो वहां पर कुछ रियल फुटेज भी लगाई गई है और हमें रियल फुटेज के जरिए भी बताया गया है कि अमर सिंह चमकीला के कॉन्सर्ट कैसे होते थे बल्कि सेट डिजाइन पर तो बहुत ही ज्यादा अच्छी तरीके से Imtiaz Ali ने काम किया है क्योंकि जैसा बैकग्राउंड उस वक्त रहता था वैसा का वैसा बैकग्राउंड री क्रिएट फिल्म के अंदर भी किया गया है छोटी सी छोटी डिटेल के ऊपर भी इम्तियाज अली ने Amar Singh Chamkila Movie के अंदर काम किया जहां पर हमें सब कुछ बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलता है ऐसी कोई जगह है नहीं है जहां पर उन्होंने कमी छोड़ी हो 

Amar Singh Chamkila Movie Director Imtiaz Ali 

इसी के साथ में अमर सिंह चमकीला की आईडियोलॉजी को भी हमारे सामने इम्तियाज अली रखते हैं कि वह एक दलित परिवार से आते हैं तो उनकी आईडियोलॉजी क्या थी और इसी के साथ में जब उनके गानों को बैकलेस मिल रहा था तब वह क्या सोचते थे जैसे कि आपने ट्रेलर के अंदर ही एक इंटरव्यू देखा होगा जहां पर उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह जवाब देते हैं कि लोग मेरे गानों को पसंद करते हैं और इम्तियाज अली भी हमें Amar Singh Chamkila Movie के अंदर यही दिखाना चाहते हैं कि इसमें कोई सिंगर की गलती नहीं है बल्कि जो ऐसे गाने को सुपर हिट बनाते हैं उनकी गलती अगर लोग ऐसे गाने सुनना बंद कर दे तो सिंगर भी ऐसे अश्लील गाने बनाना बंद कर देंगे

Amar Singh Chamkila Movie Music In Hindi 

इसी के साथ में सबसे ज्यादा बेहतरीन मुझे अमर सिंह चमकीला मूवी के अंदर म्यूजिक लगा इस फिल्म के अंदर म्यूजिक AR Rahman ने दिया है और ए आर रहमान है Amar Singh Chamkila Movie के बैकग्राउंड म्यूजिक के कंपोजर है और उन्होंने अपना बहुत ही बेहतरीन काम किया है आपने इम्तियाज अली की रॉकस्टार मूवी देखी होगी इसके सभी के सभी गाने बहुत बेहतरीन थे अमर सिंह चमकीला मूवी इतनी ज्यादा कमाल के तो नहीं है पर इसके भी बहुत सारे गाने हिट होने वाले हैं और कमाल के गाने हमें सुनने को मिलते हैं बस एक-दो गानों को अगर अमर सिंह चमकीला मूवी के अंदर छोड़ दिया जाए तो बाकी गाने सुपरहिट है

Amar Singh Chamkila Movie Cast Acting in Hindi 

अगर अमर सिंह चमकीला मूवी की बात करें तो यह फिल्म एक अच्छी फिल्म है जहां पर हमें सब कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया जाता है और सभी को बहुत ही सही तरीके से प्रेजेंट किया गया है Amar Singh Chamkila Movie के अंदर छोटी से छोटी डिटेल के ऊपर काम किया जाना यह मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया इसी के साथ में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की कास्टिंग भी बहुत ही बढ़िया थी जहां पर सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है यहां तक की जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट थी उन्होंने भी कमाल का काम करके दिखाया है जो मुझे बहुत ही बेहतरीन लगे

Amar Singh Chamkila Movie Netflix Release In Hindi 

अगर आप अमर सिंह चमकीला मूवी देखना चाहते हो तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको थिएटर में भी नहीं जाना पड़ेगा Amar Singh Chamkila Movie Netflix के ऊपर रिलीज हुई है और इम्तियाज अली ने से नेटफ्लिक्स के ऊपर ही इस फिल्म को रिलीज किया है क्योंकि यह एक कॉन्टैक्ट ओरिएंटेड फिल्म है जहां पर कमाल का काम किया गया है और अगर इसे थिएटर के अंदर रिलीज किया जाता है तो यह फिल्म मास फिल्मों में फंस जाती अगर आप दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला मूवी देखना चाहते हो तो यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के ऊपर देखने को मिल जाएगी .

Leave a Comment