Tiger Shroff की अपकमिंग फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म एक डिस्टोपियन फ्यूचर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें Dystopia Future दिखाया जाएगा और इस फिल्म के अंदर हमें Tiger Shroff के साथ में Kurti Sanon और Amitabh Bachchan भी देखने को मिल रहे हैं कृति सेनन भी इस फिल्म के अंदर में एक्शन करती हुई नजर आएगी और अमिताभ हमें इस फिल्म के अंदर टाइगर श्रॉफ के गुरु के रूप में नजर आएंगे
Dystopian Future क्या है
डिस्टोपियन फ्यूचर का मतलब उस भविष्य की दुनिया से होता है जहां पर सब कुछ नष्ट हो चुका है और लोग भगवान को भी नहीं मानते और अमीर और गरीबों के बीच में बहुत ही ज्यादा दूरियां बढ़ जाती है और गरीब लोगों को अमीर लोग अपना गुलाम मानने लगते हैं और गणपत मूवी के अंदर भी ऐसी ही दुनिया सेट की गई है जहां पर एक तरफ गरीब लोग हैं और दूसरी तरफ अमीर लोग हैं और उन दोनों के बीच में एक बॉर्डर बना दिया गया है ताकि गरीब लोग अमीरों की दुनिया में ना आ सके और अमीर लोग इस दुनिया के अंदर गरीबों के ऊपर हुकूमत करते हैं और इस दुनिया के अंदर सरकार भी नहीं होती जो अमीर लोग चाहते हैं वही गरीबों के साथ होता है तो ऐसी ही दुनिया Dystopian Duniya कहलाती है
What is the story of Ganpath?
अगर हम Ganapath Movie Story की बात करें तो गणपत फिल्म के अंदर हमें Dystopian दुनिया दिखाई जाएगी और डिस्टोपियन दुनिया का मतलब तो आपको पता चल गया होगा और उस दुनिया को एक मसीहा चाहिए होगा जो कि गरीबों का मसीहा होगा जो गरीबों को अमीरों की अत्याचार से बचाएगा और वह मसीहा Tiger Shroff होने वाला है और Ganapath Trailer के अंदर यह भी बताएं गया है कि वह मसीहा अमर होने वाला है तो यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या टाइगर श्रॉफ का कैरेक्टर अमर होने वाला है या फिर नहीं
गणपत फिल्म की स्टोरी में हमें यह दिखाया जाएगा की गणपत एक मामूली सा लड़का है और वह अपनी जिंदगी मजे में गुजर रहा है पर तभी उसे उसकी Powers का पता चलता है कि उसके अंदर कोई SuperPower है और उसे ही उसकी दुनिया को बचाना होगा और फिर उसके बाद वह अमीरों से गरीबों को बचाने जाता है पर आमिर उसको उनकी दुनिया में ही रख लेते हैं पर फिर उसे वहां पर उसका प्यार मिल जाता है जो कि गरीबों की दुनिया में रहता है मतलब की Kurti Sanon और फिर वह गुड्डू से बन जाता है गणपत और उसके बाद वह अमीरों से गरीबों को बचाएगा इस फिल्म के अंदर तो मुझे लगता है कि गणपत हार जाएगा पर इसके बाद जब Ganapath part Two आएगा तो वह अपना बदला लेगा और अमीर और गरीब दोनों को बराबर कर देखा और अमीरों की हुकूमत गरीबों पर नहीं चलने देगा .
Ganapath Trailer Review In Hindi
अगर मैं Ganapath Movie Trailer की बात करू तो इसका ट्रेलर मुझे एवरेज ही लगा इतना खास भी इसका ट्रेलर नहीं है कि मैं इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाऊं हां देखने चले जाएंगे पर यह हमें एक Dystopian Future वाली फिल्म जैसा मजा देती है वैसा मजा नहीं दिला पाएगा क्योंकि यह एक डिस्टोपियन फ्यूचर वाली फिल्म लग ही नहीं रही है गणपत मूवी के मेकर्स बोल रहे हैं कि यह फिल्म 2070 में सेट है पर इस फिल्म के अंदर सारी की सारी चीज़े 2023 वाली है फिर चाहे आप इनके कपड़े देख लो या फिर आप Bollywood का स्टाइल देख लो गणपत के डायलॉग बोलने के तरीके देख लो या फिर इसके अंदर आइटम Song देख लो अगर तुम गरीब हो तो इतने अमीरों की तरह डांस कैसे कर पा रहे हो और वह भी इतनी ज्यादा अच्छी लोकेशन पर तो Ganapath Trailer तो मुझे Blow Avrege ही लगा पर यह इस फिल्म के अंदर क्या दिखाना चाहते हैं यह देखने के लिए फिल्म देखने चले जाएंगे
Ganpath Movie VFX & CGI Breakdown
अगर मैं Ganapath Movie VFX की बात करूं तो इसका VFX और CGI काफी ज्यादा बेकार है कुछ भी अच्छा इसके अंदर वीएफएक्स और CGI नहीं किया गया एक फ्रेम को उठाकर दूसरी जगह डायरेक्ट Copy Paste कर दिया गया है Teaser के अंदर वह शेर वाला VFX आपने देखा ही होगा उसको थोड़ा बहुत चेंज किया है और थोड़ी बहुत गणपत की दुनिया दिखाइए गई है पर जितनी भी दुनिया दिखाई है उसे डायरेक्ट कॉपी पेस्ट किया गया है आप इसके VFX के कहीं पर भी तारीफ नहीं कर सकते इसके अंदर वीएफएक्स काफी ज्यादा poor Lavale का होने वाला है और Ganapath Movie Budget 200 करोड रुपए तो आप सोच ही सकते हो की 200 करोड़ में यह क्या बना सकते थे और इन्होंने क्या बना दिया अगर आप अच्छा VFX पूरी दुनिया का नहीं कर सकते हो तो आपको अपनी दुनिया ही छोटी रखनी चाहिए थी और छोटे में ही अच्छा माल देना चाहिए था तब आपका VFX और CGI बहुत अच्छा लगता
Ganapath Movie Director Vission
Ganapath Movie Director Vikas Bahl हैं और अगर हम इसके डायरेक्टर की विजन की बात करें तो डायरेक्टर को एक Dystopian दुनिया देनी ही नहीं थी बल्कि वह Dystopian के नाम पर बस इस फिल्म को बेच रहे थे कि यह एक Dystopian Film है बाकी वह तो एक Bollywood की मांस मसाला फिल्म ही बनाने चाहते थे और यह Dystopian पिक्चर कम हमें Heropanti Part 3 ज्यादा लग रही है क्योंकि इसके अंदर हीरोपंती वाले ही सारे के सारे काम Tiger Shroff कर रहे हैं तो डायरेक्ट का कुछ खास विजन नहीं था कि उन्हें एक बहुत ही VFX हैवी फिल्म दिखानी है बस उन्हें पैसे कमाने से मतलब था डिस्टोपियन के नाम पर नहीं तो Director Vission अगर अच्छा होता तो वह टाइगर श्रॉफ को लेकर बहुत ही अच्छी फिल्म बना सकते थे
Ganapath Movie Release Date
गणपत मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो गणपत मूवी Leo Film के साथ क्लेश करने वाली है और गणपत फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी Ganapath Movie Full Name = Ganapath: A Hero is Born
क्या आप गणपत फिल्म के लिए एक्साइटिड हो या नहीं और आपको गणपत मूवी का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा |