Indian Movies जिन्होंने India से ज्यादा International मार्केट में कलेक्शन किया Indian Movies International Collection

इंडियन सिनेमा में ऐसी बहुत सारी Films आई है जिन्होंने International लेवल पर बहुत ही ज्यादा तारीफ हासिल की है और उन फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और उनका Box office collection भी वहां से बहुत अच्छा आया है तो आज हम कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो इंडिया में तो सुपरहिट हुई ही पर साथ में वह फिल्में International Level पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई | 

Indian Movies International Collection Worldwide 

(9) Awara Movie – 

इस फिल्म को Raj Kapoor ने डायरेक्ट किया था और यह इंडिया की पहली ऐसी फिल्म बनी थी जिसने रसिया में बहुत ही ज्यादा तगड़ी कमाई की थी यह फिल्म इंडिया में जितनी नहीं चली उससे ज्यादा इस फिल्म ने रसिया से पैसे कमाए थे इस फिल्म ने रशिया में 7 करोड रुपए कमाए थे जो अगर इस समय के हिसाब से जोड़ जाए तो 700 से 800 करोड़ रुपए के बराबर है और इस फिल्म का गाना मैं आवारा हूं बहुत ज्यादा फेमस हुआ था | 

(8) Hindi Medium Movie – 

यह एक Social Comady Film थी जिसके अंदर इरफान खान ने बहुत ही कमाल का काम किया था और इस फिल्म ने लोगों को इमोशनली बहुत ज्यादा कनेक्ट किया था इसीलिए यह फिल्म इंडिया में तो एक सुपर हिट रही थी पर साथ में जब इस फिल्म को चाइना में रिलीज किया गया तो यह फिल्म वहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 230 करोड़ का कलेक्शन किया और इस फिल्म का बजट केवल 14 करोड़ रूपए था | 

South Indian Movies International Collection 

(7) Bahubali 2 The Conclusion Movie – 

Bahubali The Beginning कि सक्सेस के बाद इस फिल्म के दूसरे पाठ के लिए लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और उसी सवाल के जवाब ने इस फिल्म को एक record-breaking फिल्म बना दिया और इस फिल्म ने USA और China में भी बहुत अच्छा कलेक्शन किया था और यह फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी बहुत अच्छी चली थी | 

(6) Andhadhun Movie – 

यह एक Suspense Thriller Movie थी जिसने इंडिया में तो बहुत अच्छा कलेक्शन किया ही था पर साथ में जब इस फिल्म को चाइना में रिलीज किया गया तो वहां पर इस Film का Suspense वहां के लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया और इसकी Open Ending भी बहुत अच्छी लगी इसीलिए इस फिल्म ने वहां पर भी 300 करोड़ प्लस का बिजनेस किया | 

(5) Secret Superstar Movie – 

यह एक Musical Drama Film थी जिसके अंदर एक ऐसी लड़की की कहानी बताई जाती हैं जो एक सिंगर बनना चाहती हैं और उसी की अराउंड यह पूरी फिल्म घूमती है इस फिल्म में Acting करने के साथ Amir Khan इस Film के Produtior भी थे और इस फिल्म ने इंडिया में तो बहुत अच्छा Collection किया ही था पर साथ में जब यह फिल्म चाइना में रिलीज हुई तो इस फिल्म ने वहां 750 करोड़ का कलेक्शन किया और यह एक सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई | 

Indian Movies International Collection List 

(4) RRR Movie – 

SS Rajamouli एक ऐसे Director है जो एक फिल्म के पीछे बहुत ज्यादा समय लगाते हैं और पूरी रिसर्च के साथ उस Film को बनाते हैं और उनकी फिल्में हमेशा Mind-blowing रहती हैं और उन्हीं की RRR Movie ने इंडिया में तो बहुत अच्छा कलेक्शन किया ही पर साथ में जब यह अमेरिका में रिलीज हुई तो इसने वहां पर भी बहुत अच्छा Box office collections किया और यह फिल्म इंडिया के लिए एक Oscar Award भी लेकर आई और जब इसका सेकंड पार्ट रिलीज होगा तो वह पूरी दुनिया में तहलका मचा देगा | 

(3) Pathaan Movie – 

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग इंडिया में तो है ही पर साथ में Shahrukh Khan दूसरे देशों में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसीलिए उनकी फिल्में दूसरे देशों में भी बहुत ज्यादा चलती है और जब शाहरुख खान की 4 साल बाद Pathaan Film आई तो उसने इंडिया में तो बहुत अच्छा Collection किया ही पर साथ में यह ओवरसीज में भी बहुत ज्यादा चली पठान फिल्म 1000 करोड़ का Box office Collection कर चुकी है और इसने ओवरसीज से 350 करोड़ का कलेक्शन किया है | 

(2) Jawan Movie – 

इस Film के अंदर भी हमें Shahrukh Khan ही देखने को मिले थे और यह फिल्म पूरी तरह से Pan India Film थी क्योंकि इसके अंदर साउथ के भी बहुत सारे एक्टर थे और इस फिल्म को डायरेक्ट भी साउथ के डायरेक्टर Atlee Kumar ने ही किया था और इसीलिए यह फिल्म इंडिया के अंदर हिंदी में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन चुकी है और इसने World Wide भी बहुत ही अच्छा कलेक्शन किया है और यह फिल्म कम से कम Total Box office collection 1100 करोड़ रूपए करने वाली है | 

(1) Dangal Movie – 

Aamir Khan इंडिया से ज्यादा पॉपुलर China के अंदर है इसीलिए जब उनकी फिल्में चाइना के अंदर रिलीज होती है तो वह वहां पर ब्लॉकबस्टर ही साबित होती है आमिर खान की जितनी भी फिल्में चाइना में रिलीज हुई है वह सभी बहुत ज्यादा Successful Movie रही है और इसीलिए जब आमिर खान की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली Film Dangal को भी चाइना में रिलीज किया गया तो यह चाइना के अंदर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई क्योंकि इसका कांसेप्ट लड़कियों की फाइट के अराउंड था इसीलिए इस फिल्म ने चाइना से 1200 करोड़ का Box office collection किया | 

तो दोस्तों यह है वह Films जो इंडिया में तो बहुत ज्यादा Successful रही पर साथ में इन्होंने इंडिया से ज्यादा दूसरे देशों से पैसे कमाए और अगर आपको भी कोई ऐसी फिल्म पता हो तो कमेंट में जरूर बताइएगा | 

Leave a Comment