इन भारतीय फिल्मों का VFX हॉलीवुड मूवीस से भी अच्छा है Best VFX Movies

आपने Hollywood Movies तो देखी ही होगी जिनके अंदर बहुत ही ज्यादा कमाल का VFX होता है और उनके VFX में कमी निकालना नामुमकिन होता है और इंडिया की फिल्मों को देखकर एक छोटा सा बच्चा भी पहचान जाता है कि यहां पर VFX और CGI का यूज़ किया गया है और यह उसे भी सही से नहीं कर पाते आप में से ज्यादातर लोग कहेंगे कि Indian Films का बजट कम होता है पर हॉलीवुड में भी कम बजट वाली फिल्में भी अच्छा VFX करके दिखाती है और इंडिया में भी ऐसी बहुत सी फिल्में बनी है जिनका बहुत कम बजट है और तब भी उन्होंने Adipurush Movie से Best VFX करके दिखाया है और उन्होंने साबित कर दिया है कि कम बजट में भी Best VFX Movies और वह भी इंडिया के अंदर किया जा सकता है तो आइए उन Films के बारे में बात करते हैं |

Top 10 Best VFX Movies In India 

Zero Movie – 

इस फिल्म के अंदर हमें Shahrukh Khan नजर आए थे और इसका VFX भी उनकी कंपनी ने ही किया था और काफी ज्यादा Best VFX किया था फिर चाहे वह शाहरुख खान की हाइट छोटी करना हो या फिर उन्हें Space में भेजना हो सभी का VFX काफी ज्यादा अमेजिंग था पर इसकी स्टोरी अच्छी नहीं थी इसी वजह से यह फ्लॉप साबित हुई |

Ra one Movie – 

इस फिल्म के अंदर भी हमें Shahrukh Khan ही नजर आए थे और इस फिल्म का VFX भी उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment ने हीं किया था और रेड चिल्ली कमाल का VFX करती है इस फिल्म के अंदर दोनों गेम के कैरेक्टर गेम से बाहर निकल जाते हैं और रियल लाइफ में आ जाते हैं और फिर वह अलग अलग Power का यूज़ करते हैं और इनका ट्रांसफॉरमेशन भी कमाल का था वह क्यूब वाला ट्रांसफॉरमेशन तो काफी ज्यादा अमेजिंग था |

Bahubali The Beginning And Conclusion – 

यह फिल्म SS Rajamouli ने बनाई थी और उन्होंने इस फिल्म के अंदर बारीक से बारीक चीज को भी सही किया था और इसके विजुअल ऐसे थे कि आप पता ही नहीं लगा सकते कि यहां पर VFX का यूज किया गया है वह झरने वाला सीन देखा होगा आपने वह काफी ज्यादा कमाल था और बाहुबली 1 और बाहुबली 2 दोनों के अंदर एसएस राजामौली ने कमाल का काम किया था | 

RRR Movie – 

अब इसके बाद भी SS Rajamouli की ही एक फिल्म आती है जिसका नाम है RRR और इस फिल्म के अंदर राजामौली ने बाहुबली से भी ज्यादा कमाल का काम किया था और इसके अंदर छोटी से छोटी Details पर भी काम किया गया था अगर आप नोटिस करोगे तो आपको पता चल जाएगा कि कहां से क्या हो रहा है थोड़ी बहुत जगह पर इसका VFX नोटिस हो जाता है पर तब भी काफी ज्यादा अमेजिंग विजुअल इस फिल्म के अंदर थे | 

Robort And Robot 2.O – 

यह फिल्म भी काफी ज्यादा अमेजिंग बनाई गई थी और यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो चुके हैं पर आज भी इसके वीएफएक्स को कोई टक्कर नहीं दे सकता और इसका दूसरा पाठ भी 2018 में आया और उसके अंदर भी काफी ज्यादा अमेजिंग Visual Effect थे और वह मुझे काफी ज्यादा पसंद आए पर स्टोरी के मामले में और एक्शन के मामले में मुझे आज भी पहली फिल्म ज्यादा पसंद है | 

Best VFX Movies Of All Time 

Krrish 3 Movie – 

यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और इसका विजुअल एक्सपीरियंस भी काफी ज्यादा अमेजिंग था और आपको यकीन नहीं होगा कि इस फिल्म का बजट ₹95 करोड़ था पर इतने पैसों में भी इसने 500 करोड़ वाली मूवी से ज्यादा अच्छे VFX बनाएं और इस फिल्म के अंदर ज्यादातर कैरेक्टर्स के पास सुपर पावर थी और बड़ी बड़ी बिल्डिंग टूट रही थी और Krrish बहुत ज्यादा उड़ भी रहा था तो भी इसका VFX कहीं पर भी कम नहीं रहता | 

Brahmastra Part One Shiva – 

अब इसके बाद बात कर लेते हैं उस फिल्म की जिसका VFX बहुत ही ज्यादा अमेजिंग था और जिसको केवल परदे के ऊपर ही एक्सपीरियंस किया जा सकता है और उस फिल्म का नाम है Brahmastra जिसे अयान मुखर्जी ने बनाया था और इस फिल्म को बनाने में अयान मुखर्जी को 10 साल का समय लगा था और फिर उन्होंने हमारे सामने परसेंट की एक बहुत ही ज्यादा विजुअल इफेक्ट वाली फिल्म जिसके अंदर ज्यादा से ज्यादा VFX का इस्तेमाल किया गया था और यह फिल्म VFX के मामले में वन ऑफ द बेस्ट इंडियन फिल्म है | 

तो दोस्तो आपको क्या लगता हैं Best VFX Movies In India कोन सी हैं कमेंट में जरूर बताइएगा | 

Leave a Comment